बाजार में हाहाकार, एक ही दिन में निवेशकों के 4.58 लाख करोड़ रुपये डूबे

0
686

मुंबई। सोमवार को कारोबार के पहले दिन बाजार में हाहाकार मच गया। बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 811.68 अंक लुढ़क कर 38,034.14 पर और निफ्टी 282.75 अंकों की गिरावट के साथ 11,222.20 पर बंद हुआ। बाजार में आई इस भारी गिरावट से निवेशकों को 4.58 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। बाजार में चिंता की थाह देने वाला सूचकांक इंडिया वीआईएक्स 13 फीसदी से अधिक की छलांग लगाकर 22.65 पर पहुंच गया। इससे मार्केट कम्युनिटी की धारणा का पता चलता है जो बाजार में भारी उतार-चढ़ाव की उम्मीद कर रही है।

इससे पहले बीएसई 33.13 अंक नीचे 38,812.69 पर और निफ्टी 11,500 के स्तर पर खुला था। ऑटो स्टॉक्स में बिकवाली बढ़ी है। टाटा मोटर्स और मदरसन सूमी के शेयरों में 7-7 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। अशोक लेलैंड के शेयर में भी 7 फीसदी तक की गिरावट रही। बैंकिंग शेयरों में भी गिरावट रही। इसमें इंडसइंड बैंक का शेयर 9 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। जबकि बंधन बैंक और पीएनबी बैंक के शेयरों में 7-7 फीसदी तक की गिरावट रही।

निफ्टी में सबसे ज्यादा गिरावट इंडसइंड बैंक और टाटा माटर्स के शेयरों में रही। आज घरेलू बाजार में 105 फीसदी प्रीमियम पर रूट मोबाइल की लिस्टिंग हुई है। कंपनी का शेयर 8 फीसदी नीचे बंद हुआ है। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में भी भारी गिरावट आई है। शुक्रवार के 159 लाख करोड़ रु. के मुकाबले एम कैप 5 लाख करोड़ घटकर 154 लाख करोड़ रु. हो गया है।

बाजार में भारी गिरावट की वजह: इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म (ICIJ) द्वारा टॉप-सीक्रेट सस्पेक्टेड एक्टिविटी रिपोर्ट्स या SARs पर रिपोर्ट करने के बाद, बिकवाली शुरू हो गई, जिसकी कीमत वैश्विक स्तर पर 2 लाख करोड़ डॉलर से अधिक थी. ये लेन-देन धोखाधड़ी के सबूत या नापाक गतिविधियों के सबूत नहीं हैं, लेकिन अमेरिकी प्राधिकरण द्वारा इसे संदिग्ध देखा जा रहा है।

इससे पहले शुक्रवार को बीएसई 134.03 अंकों की गिरावट के साथ 38,845.82 पर और निफ्टी 11.15 अंक नीचे 11,504.95 पर बंद हुआ था। बीते हफ्ते बाजार में आईटी और फार्मा शेयरों में बढ़त देखने को मिली थी। शुक्रवार को फार्मा इंडेक्स 5 फीसदी ऊपर 12,320.90 के स्तर पर बंद हुआ था। डॉ रेड्‌डीज के शेयर में 10 फीसदी और सिप्ला ​​​​​​के शेयर में 7 फीसदी की बढ़त रही थी। जबकि ज्यादातर बैंकिंग स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए थे। एचडीएफसी बैंक के शेयर में 2.28 फीसदी की गिरावट रही थी।

एनएसई सूचकांकों में गिरावट

सूचकांकबंद भावगिरावट (%)
निफ्टी 5011,222.202.46
निफ्टी मिड कैप 504,548.054.61
निफ्टी स्माल कैप 502,831.854.47
निफ्टी बैंक21,290.103.36
निफ्टी ऑटो7,802.454.40
निफ्टी मेटल2,231.555.53
निफ्टी फार्मा11,771.854.46

आज के टॉप-5 लूजर स्टॉक्स

कंपनीबंद भावगिरावट (%)
इंडसइंड बैंक560.808.55
टाटा मोटर्स136.357.81
हिंडाल्को166.507.24
टाटा स्टील371.106.17
जेएसडब्ल्यू स्टील270.505.98

बीएसई पर करीब 73 फीसदी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 154 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,938 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 594 कंपनियों के शेयर बढ़त में 2,165 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही
  • 140 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 58 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 209 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 419 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा