बाजार गिरावट के साथ बंद, टाटा मोटर्स के स्टॉक 4 फीसदी तक लुढ़के

0
1141

नई दिल्ली। शेयर मार्केट में गिरावट का दौर जारी है। गुरुवार को इक्विटी बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी हल्की गिरावट के साथ बंद हुए। 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 16 अंकों की गिरावट के साथ 37,830 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 394 अंकों का उतार चढ़ाव देखा गया। सेंसेक्स का उच्चतम बिंदु 38169 और निम्नतम बिंदु 37830 रहा। निफ्टी 19 अंकों की गिरावट के साथ 11252 पर बंद हुआ।

टाटा मोटर्स में सबसे ज्यादा गिरावट
सेसेंक्स में टाटा मोटर्स टॉप लूजर रहा, जिसमें 4.56 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। बजाज फाइनेंस, RIL, Yes Bank, NTPC और टाटा स्टील में 3.95 प्रतिशत की गिरावट रही। दूसरी तरफ वेदांता, सन फॉर्मा, इंडस्डलैंड बैंक, एक्सिस बैंक, पावरग्रिड, टीसीएस, टेक महिंद्रा और इंफोसिसि में 3.82 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।

ओपनिंग रही अच्छी
शेयर मार्केट की गुरुवार को अच्छी ओपनिंग रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 311 अंकों की बढ़त के साथ 38,159 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 84 अंकों के साथ 11,355 के स्तर पर खुला।