प्रीमियम स्मार्टफोन्स पर 11 हजार रुपए तक की छूट, जानिए

0
1025

नई दिल्ली। अगर आप पिछले साल अपना फेवरिट स्मार्टफोन बेस्ट ऑफर में खरीदने से चूक गए हैं, तो निराश होने की जरूरत नहीं हैं। देश के दो पॉप्युलर ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म्स यानी कि ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट पर अभी भी साल 2019 के कुछ बेस्ट और प्रीमियम स्मार्टफोन्स को धांसू डील में खरीदा जा सकता है। इतना ही नहीं, ये दोनों कंपनियां ग्राहकों को आकर्षक बैंक ऑफर और एक्सचेंज डिस्काउंट भी दे रही हैं। तो आइए जानते हैं बीते साल के उन शानदार स्मार्टफोन्स के बारे में जिन्हें आप आज भी टॉप डील में खरीद सकते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी S10e पर 11,100 रुपये की छूट
सैमसंग का यह स्मार्टफोन ऐमजॉन पर 11,100 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध है। डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 47,900 रुपये हो गई है। फोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें आपको पंच-होल डिजाइन से साथ 5.8 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Exynos 9820 प्रोसेसर और 128जीबी की स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन में 12 मेगापिक्सल+16 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 10 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।

सैमसंग गैलेक्सी A50 14,999 रुपये में उपलब्ध
सैमसंग का यह मिड-रेंज स्मार्टफोन पिछले साल काफी पॉप्युलर रहा। 21 हजार रुपये की कीमत में आने वाला यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर अभी 14,999 रुपये में उपलब्ध है। फोन में वॉटर-ड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ 6.4 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और यह अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है। 6जीबी तक के रैम और 64जीबी की स्टोरेज के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है। फटॉग्रफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 25 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं, फोन के फ्रंट में भी 25 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मिलेगा।

8 हजार रुपये की छूट पर मिल रहा आसुस 6Z
फ्लिप कैमरा मेकनिजम वाले इस फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 13 मेगापिक्सल का वाइड-ऐंगल सेंसर दिया गया है। इसकी खास बात है कि इसी कैमरा को सेल्फी के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। फ्लिपकार्ट पर यह फोन 8,000 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध है। छूट के बाद इसकी कीमत 27,999 रुपये हो गई है। 6जीबी रैम और 128जीबी तक के स्टोरेज ऑप्शन में आने वाले इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसप मौजूद है। फोन ऑल-ग्लास बॉडी और ऑल-स्क्रीन डिजाइन में आता है। डिस्प्ले की बात करे तो इसमें आपको 6.4 इंच की फुल एचडी+ AMOLED स्क्रीन मिलेगी। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है।

वनप्लस 7 प्रो 2 हजार रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट
वनप्लस 7 प्रो पिछले साल के सबसे पॉप्युलर स्मार्टफोन्स में से एक है। 48,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च हुआ यह फोन ऐमजॉन पर अभी 39,999 रुपये में उपलब्ध है। एचडीएफसी बैंक के कार्ड से शॉपिंग करने पर 2 हजार रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है। स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है जो 30 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है। ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप वाले इस स्मार्टफोन मे 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन मे 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा मिलता है।