पालकी में विराजमान होकर निकलेंगे 19 जुलाई को साईं बाबा

0
905

कोटा। शिव मण्डल विकास समिति एवं साईं सेवा समिति शिव मंदिर रेलवे काॅलोनी कोटा जंक्शन के तत्वावधान में 19 जुलाई को विभिन्न आयोजन धूमधाम से आयोजित किए जाएंगे। शिव मण्डल विकास समिति के अध्यक्ष प्रतापभान सिंह ने बताया कि इस अवसर पर साईं बाबा की पालकी निकाली जाएगी। कार्यक्रमों के तहत प्रातः 7.30 बजे पंचामृत अभिषेक तथा प्रातः 9.30 बजे से साईं कीर्तन किया जाएगा तथा दोपहर 12 बजे महाआरती होगी।

उन्होंने बताया कि साईं बाबा की पालकी दोपहर 2 बजे से शिव मंदिर प्रांगण वर्कशाॅप काॅलोनी से प्रारंभ होगी, जो डेयरी चैराहा, तुल्लापुरा चैराहा, ऋणमुक्तेश्वर महादेव, अण्डरब्रिज, रेलवे स्टेशन, मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय, राम मंदिर, सनफ्लावर रेस्टोरेंट, मेन बाजार, शीतला चैक, भीमगंजमण्डी थाना, रंगपुर रोड, ओवरब्रिज, आरई काॅलोनी, हरिजन बस्ती, उड़िया बस्ती, रेलवे काॅलोनी होते हुए शिव मंदिर पर ही विसर्जित होगी।

उन्होंने बताया कि शोभायात्रा में ढोल, 4 बैण्ड, बग्गी, शिव दरबार, राम दरबार, राधा कृष्ण, साईं बाबा समेत 4 झांकियां, ऊंटगाडी, 2 डीजे साउण्ड समेत भजन कीर्तन मण्डलियां तथा डांडियां की टोलियां उपस्थित रहेंगी। विभिन्न स्थानों पर भक्तों के द्वारा खाने पीने के स्टाॅल लगाए जाएंगे तथा जगह जगह तोरण द्वार सजाए जाएंगे। मंदिर प्रांगण पहुंचने पर महाआरती और प्रसाद का वितरण भी किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि रेलवे काॅलोनी स्थित शिव मंदिर प्रांगण में वर्ष 2011 में साईं बाबा की मूर्ति स्थापित की गई थी। इस मंदिर की मान्यता है कि साईं भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। यहां प्रत्येक बृहस्पतिवार को शिवभक्तों केे द्वारा खिचड़ी तथा खीर का प्रसाद वितरित किया जाता है। जिसमें सैकड़ों की संख्या में भक्त प्रसाद पाने के लिए आते हैं।