दिल्ली बाजार/ सरसों के भाव में मामूली सुधार, सीपीओ मजबूत

0
279

नयी दिल्ली। शिकॉगो एक्सचेंज में तेजी के बीच हल्के तेल की मांग दिखी। दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में सोमवार को सरसों के भाव में मामूली सुधार होने के साथ बेपड़ता कारोबार के कारण कच्चे पामतेल की कीमत भी मजबूत रही। बाजार के जानकार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में एक प्रतिशत की गिरावट रही, जबकि शिकॉगो एक्सचेंज में 0.6 प्रतिशत की तेजी है।

उन्होंने कहा कि सलोनी शम्साबाद में सरसों दाना का भाव 8,100 रुपये से बढ़ाकर 8,200 रुपये क्विंटल कर दिया गया। इसके बाद सरसों के सभी तेल-तिलहनों के भाव में मामूली सुधार आया। जबकि बेपड़ता कारोबार की वजह से सीपीओ में भी सुधार दिखाई दिया जबकि इसकी मांग नहीं है। पामोलीन के भाव सीपीओ से कम होने की वजह से आयातक पामोलीन लेने पर जोर दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इस बार का सरसों उत्पादन काफी बढ़ेगा क्योंकि इससे पहले के सत्र में किसानों को सरसों के अच्छे दाम मिले थे। अगर बीच में असमय बरसात नहीं हुई, तो मंडियों में सरसों की अगली फसल लगभग 15 फरवरी तक और पूरी तरह परिपक्व फसल मार्च के पहले सप्ताह तक आने की संभावना है। तब तक बाजार में घटबढ़ चलती रहेगी। सरसों की उपलब्धता निरंतर कम से कम होती जा रही है।

सूत्रों ने कहा कि पिछले अनुभवों की रोशनी में, इस बार सरकार की तरफ से सहकारी संस्था हाफेड और नेफेड को अप्रैल-मई में सरसों की लगभग 30 लाख टन की खरीद करते हुए 7-8 लाख टन का स्थायी स्टॉक बनाकर रखने की ओर ध्यान देना होगा ताकि आगे समस्या की पुनरावृत्ति न हो और किसानों को भी अच्छा दाम मिले। नयी सरसों के रिफाइंड बनाने पर भी रोक लगा दी जानी चाहिये। उन्होंने कहा कि जाड़े में हल्के तेलों की मांग है। बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन – 7,980 – 8,030 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये। मूंगफली – 5,725 – 5,810 रुपये। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 12,700 रुपये। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,860 – 1,985 रुपये प्रति टिन।सरसों तेल दादरी- 16,010 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 2,395 -2,520 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 2,575 – 2,685 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 16,700 – 18,200 रुपये। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 12,810 रुपये। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,450 रुपये। सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,400 सीपीओ एक्स-कांडला- 10,750 रुपये। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 11,550 रुपये। पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,220 रुपये। पामोलिन एक्स- कांडला- 11,160 (बिना जीएसटी के)। सोयाबीन दाना 6,500 – 6,550, सोयाबीन लूज 6,300 – 6,350 रुपये। मक्का खल (सरिस्का) 3,850 रुपये।