दिल्ली बाजार / विदेशी बाजारों के संकेत से तेल तिलहन में नरमी

0
866

नयी दिल्ली। सरकार द्वारा आयात शुल्क मूल्य में वृद्धि किये जाने की वजह से विदेश में पाम आयल के भाव नीचे आने से दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में मंगलवार को अधिकांश तेल, तिलहनों के भाव में कमजोरी का रुख देखने को मिला। सरकार ने पिछले पखवाड़े आरबीडी पामोलीन, सीपीओ (कच्चा पामतेल) , सूरज मुखी तथा सोयाबीन तेल पर शुल्क मूल्य (वह न्यूनतम दर जिसके आधार पर आयात शुल्क लगाया जाता है) बढ़ा दिया है।

सरसों, सोयाबीन और पामोलीन सहित विभिन्न खाद्य तेल के भाव घट कर बोले गए। दिल्ली में मंगलवार को सरसों और सरसों तेल दादरी 10 और 20 रुपये की हानि के साथ क्रमश: 4,720-4,745 रुपये और 9,680 रुपये प्रति क्विंटल पर चल रहे थे। सरसों पक्की घानी और कच्ची घानी तेल पांच पांच रुपये की हानि दर्शाते क्रमश: 1,505-1,655 रुपये और 1,535-1,680 रुपये प्रति टिन पर बंद हुए।

भारत में आयात शुल्क मूल्य में वृद्धि के बाद विदेशी बाजारों में तेलों में नरमी देखी गई तथा सोयाबीन मिल डिलीवरी दिल्ली, और सोयाबीन इंदौर का भाव क्रमश: तीन रुपये और 50 रुपये की हानि के साथ क्रमश: 10,112 रुपये और 9,800 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुए। सीपीओ एक्स कांडला का भाव भी 70 रुपये की हानि के साथ 7,980 रुपये प्रतिक्विन्टल रह गया। मंगलवार को भाव इस प्रकार रहे- (भाव रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों – 4,720 – 4,745 रुपये मूंगफली – 4,530 – 4,555 रुपये वनस्पति घी- 1,050 – 1,450 रुपये प्रति टिन मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 11,350 रुपये मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,850 – 1,895 रुपये प्रति टिन सरसों तेल दादरी- 9,680 रुपये प्रति क्विंटल सरसों पक्की घानी- 1,505 – 1,655 रुपये प्रति टिन सरसों कच्ची घानी- 1,535 – 1,680 रुपये प्रति टिन।

तिल मिल डिलिवरी- 10,000 – 15,500 रुपये सोयाबीन मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,112 रुपये सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,800 रुपये सोयाबीन डीगम- 9,000 रुपये सीपीओ एक्स-कांडला- 7,980 रुपये बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 8,700 रुपये पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 9,400 रुपये पामोलीन कांडला- 8,500 रुपये (बिना जीएसटी के) नारियल तेल- 2,550- 2,600 रुपये अलसी- 8,500 रुपये अरंडी- 9,500 – 11,000 रुपये सोयाबीन तिलहन डिलिवरी भाव 4,450- 4,500, लूज में 4,100-4,300 रुपये मक्का खल- 3,600 रुपये।