दिल्ली बाजार / विदेशी तेजी से सरसों और मूंगफली तेल के भाव में सुधार

0
1037

नयी दिल्ली। वैश्विक बाजारों में तेजी के रुख के बीच हल्के तेलों की मांग बढ़ने से स्थानीय तेल तिलहन बाजार में बृहस्पतिवार को सरसों और मूंगफली तेल सहित विभिन्न तेलों के भाव में सुधार देखा गया। हालांकि, आयात शुल्क मूल्य की वजह से महंगा होने तथा मांग कमजोर रहने से कच्चे पाम तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज हुई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि महंगा होने के कारण दुनिया भर में पाम तेल की मांग प्रभावित हुई है। व्यापारियों को इसकी खेप बाजार में लाने से पहले 29 फरवरी के आयात शुल्क मूल्य के संदर्भ में सरकार के नये फैसले का इंतजार है। उन्हें उम्मीद है कि तब शुल्क में 300 रुपये प्रति क्विन्टल की कमी की जा सकती है। देश में लाइसेंस के माध्यम से पामोलीन तेल का आयात इंडोनेशिया के अलावा नेपाल के रास्ते खोल दिया गया है जो पहले बंद था।

सूत्रों ने कहा कि सरसों फैसल तैयार है और मंडियों में इसकी आवक शुरु हो गई है। उन्होंने कहा कि किसानों के हित में सरकार को सरसों, सोयाबीन डीगम पर आयात शुल्क बढ़ाना चाहिये। सरसों और सरसों तेल दादरी के भाव क्रमश: पांच रुपये और 20 रुपये का सुधार दर्शाते क्रमश: 4,255-4,285 रुपये और 8,520 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुए।

सरसों पक्की और कच्ची घानी के भाव भी पांच-पांच रुपये के सुधार के साथ क्रमश: 1,350-1,500 रुपये और 1,375-1,520 रुपये प्रति टिन पर बंद हुए। सोयाबीन मिल डिलीवरी दिल्ली का भाव 20 रुपये सुधरकर 8,720 रुपये क्विन्टल हो गया जबकि सोयाबीन इंदौर 100 रुपये की हानि के साथ 8,500 और सोयाबीन डीगम 7,650 रुपये क्विन्टल रह गया।

वहीं सोयाबीन डीगम का भाव 7,650 रुपये पर अपरिवर्तित रहा। महंगा पड़ने तथा मांग नहीं होने के कारण सीपीओ-एक्स कांडला भाव 100 रुपये की हानि के साथ 6,900 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुआ। पामोलीन आरबीडी दिल्ली और पामोलीन कांडला तेल की कीमतें 100 रुपये और 80 रुपये की हानि दर्शाते क्रमश: 8,200 रुपये और 7,520 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुए। बृहस्पतिवार को भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन – 4,255 – 4,285 रुपये। मूंगफली – 4,440 – 4,465 रुपये। वनस्पति घी- 970 – 1,230 रुपये प्रति टिन। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 10,925 रुपये। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,785 – 1,830 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 8,520 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 1,350 – 1,500 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 1,375 – 1,520 रुपये प्रति टिन। तेल तिल मिल डिलिवरी- 10,100 – 15,050 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 8,720 रुपये। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 8,500 रुपये। सोयाबीन तेल डीगम- 7,650 रुपये। सीपीओ एक्स-कांडला- 6,900 रुपये। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 7,650 रुपये। पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 8,200 रुपये। पामोलीन कांडला- 7,520 रुपये (बिना जीएसटी के)। नारियल तेल- 2,560- 2,610 रुपये। सोयाबीन तिलहन डिलिवरी भाव 4,100- 4,150, लूज में 3,950-4,000 रुपये। मक्का खल- 3,400 रुपये।