ट्रेनों में बढ़ा हुआ किराया आज से लागू, स्लीपर में 2 और AC में 4 पैसे किमी की बढ़ोतरी

    0
    1840

    नई दिल्ली। भारतीय रेल मंत्रालय ने यात्री किराए में 1 जनवरी 2020 से प्रति किमी 2 पैसे की बढ़ोतरी की है। हालांकि एसी क्लास में सफर करने वालों के लिए 4 पैसे प्रति किमी, जबकि स्लीपर क्लास में सफर करने वाले यात्री के लिए 2 पैसे प्रति किमी की वृद्धि की गई है। इस बढ़ोतरी से यात्रियों की जेब ढीली होनी तय है, लेकिन कितनी ढीली होगी इसे समझना जरूरी है। किराये में बढ़ोतरी का ज्यादा असर उन यात्रियों पर पड़ेगा जो लंबी दूरी की यात्रा करते हैं। दूरी जितनी अधिक होगी किराया उतना ही अधिक होगा।

    सबअर्बन किराये में हालांकि कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है, जबकि ऑर्डिनरी नॉन एसी, नॉन-सबअर्बन किराये में प्रति किलोमीटर 1 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। रेलवे ने मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को नॉन-एसी ट्रेनों के किराये में 2 पैसे, जबकि वातानुकूलित श्रेणी के किराये में 4 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है। नए किराये में शताब्दी, राजधानी तथा दूरंतो जैसी ट्रेनें भी शामिल हैं। रिजर्वेशन फी तथा सुपरफास्ट चार्ज में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। पहले से बुक की गई टिकटों पर किराये में बढ़ोतरी का कोई असर नहीं पड़ेगा। किराये में बढ़ोतरी को नीचे दी गई टेबल से समझिये-

    कितनी बढ़ोतरीकितना असर
    श्रेणी100 किमी.500 किमी.1000 किमी.
    सेकंड (सामान्य)1 पैसा/किमी1 रु.5 रु.10 रु.
    स्लीपर (सामान्य)1 पैसा/किमी1 रु.5 रु.10 रु.
    फर्स्ट क्लास (सामान्य)1 पैसा/किमी1 रु.5 रु. 10 रु.
    सेकंड (मेल/एक्सप्रेस)2 पैसा/किमी2 रु.10 रु.20 रु.
    स्लीपर (मेल/एक्सप्रेस)2 पैसा/किमी2 रु.10 रु.20 रु.
    फर्स्ट क्लास (मेल/एक्सप्रेस)2 पैसा/किमी2 रु.10 रु.20 रु.
    एसी चेयरकार4 पैसा/किमी4 रु.20 रु.40 रु.
    एसी थ्री टायर4 पैसा/किमी4 रु.20 रु.40 रु.
    एसी टू टायर4 पैसा/किमी4 रु.20 रु.40 रु.
    एसी फर्स्ट क्लास4 पैसा/किमी4 रु.20 रु.40 रु.