चौतरफा खरीददारी से सेंसेक्स 358 अंक उछला, निफ्टी 11050 से ऊपर बंद

0
803

नई दिल्ली। चौतरफा खरीददारी से बुधवार को शेयर बाजार में अच्छी तेजी दर्ज की गई। सेंसेक्स जहां 358.42 अंक मजबूत होकर 36,975.23 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 128 अंकों की बढ़त के साथ 11,062.45 के स्तर पर पंहुच गया। निफ्टी में आईटी, मेटल, बैंकिंग और ऑटो स्टॉक्स में मार्केट को अच्छा सपोर्ट मिला।

निफ्टी 50 की बात करें तो 8 फीसदी की तेजी के साथ टेक महिंद्रा टॉप गेनर रहा। वहीं ज़ी एंटरटेनमेंट में 6.20 फीसदी, सिप्ला में 5.31 फीसदी, टाटा स्टील में 4.39 फीसदी, ग्रैसिम इंडस्ट्रीज में 4.20 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई।

मार्केट को सबसे ज्यादा सपोर्ट हैवीवेट स्टॉक्स में खरीददारी से मिला। मिडकैप और स्मालकैप की तुलना में निफ्टी 50 में अच्छी तेजी दर्ज की गई। हालांकि इंडेक्स की बात करें तो आईटी, मेटल और ऑटो इंडेक्स में सबसे ज्यादा खरीददारी रही। निफ्टी आईटी 2 फीसदी, निफ्टी मेटल 2.34 फीसदी और निफ्टी ऑटो इंडेक्स 1.17 फीसदी मजबूत होकर बंद हुआ।