कोरोना इफ़ेक्ट/ घर से बाहर निकले लोगों को राजस्थान पुलिस की सोशल सजा

0
743

जयपुर/रावतभाटा। कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। लोग लापरवाही की हद करते जा रहे है। सोमवार को लॉकडाउन के बावजूद लोग सड़कों पर दिखाई दिए। जिसके बाद राजस्थान पुलिस द्वारा पूरे प्रदेश में एक मुहीम चलाई गई। जिसमें ऐसे लोगों को जागरुक करने के लिए मैं समाज का दुश्मन हूं और बिना काम के बाहर घूमुंगा के पोस्टर दिए।

राजस्थान पुलिस द्वारा जयपुर, जोधपुर, कोटा, रावतभाटा समेत प्रदेशभर में ये मुहीम चलाई गई। पुलिस बिना कारण से बाहर निकलने वालों को ऐसे सोशल सजा दे रही है। जिसके बाद उन्हे वापस घर जाने के लिए भी कहा गया। इस सोशल सजा का असर देखने को मिला। रावतभाटा के सीआई रामरूप मीणा ने बताया कि सख्ती कर नहीं सकते। ऐसे में लोगों को शर्मिंदा किया जा रहा है। ताकि ऐसे में लोग इस भयावता को समझें।

अफवाह न फैलाएं
इसके साथ राजस्थान पुलिस ने लोगों को जागरुक करने के लिए अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि सोशल मीडिया पर अफवाहों का सिलसिला बढ़ा है। अफवाहें फैलाना दंडनीय अपराध है, कृपया ऐसा ना करें अन्यथा परिणाम के जिम्मेदार आप स्वयं होगें। शांति व्यवस्था कायम रखें। सावधानी एवं समझदारी से काम ले।