कोटा समेत राजस्थान के 10 जिलों में वर्षा के साथ ओले गिरने की संभावना

0
78

जयपुर। राजस्थान के 10 ज़िलों में अगले 24 घंटों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार अचानक स्पीड 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। जयपुर, दौसा, अलवर, बूंदी, कोटा, झुंझुनू, सीकर, नागौर, अजमेर, भीलवाड़ा जिलों और आसपास के क्षेत्रों में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है।

नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बीती रात से ही पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों में मेघगर्जन और तेज हवाओं के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश हो रही है। गुरुवार को विक्षोभ का प्रभाव सबसे ज़्यादा रहने और जोधपुर, बीकानेर, अजमेर उदयपुर, कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ अचानक तेज हवाएं चलने, हल्के से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की संभावना जताई गई है।

31 मार्च को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर संभाग के जिलों में मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी रहने की प्रबल संभावना है। एक अप्रैल से विक्षोभ का प्रभाव समाप्त होने की संभावना है।