कोटा औद्योगिक क्षेत्र में 9 करोड़ की लागत से शिवाजी पार्क तैयार

0
1399
Kota city

कोटा। शहर के औद्याेगिक क्षेत्र का पहला गार्डन बनकर लगभग तैयार हाे चुका है। यह इस क्षेत्र का पहला गार्डन ताे है साथ ही इसे जिस तरह से डिजाइन किया गया है, उससे यह आने वाले समय में प्री वेडिंग शूट के लिए नए डेस्टिनेशन के रूप में काम में आएगा।

करीब 9 कराेड़ की लागत से तैयार हाे रहे इस गार्डन का 90 प्रतिशत कार्य पूरा हाे चुका है। अब केवल घास लगाने और फिनिशिंग का काम चल रहा है। 25 हजार वर्गमीटर से अधिक क्षेत्रफल में फैले इस गार्डन का अगले माह उद्‌घाटन हाे सकता है। औद्याेगिक क्षेत्र में गार्डन तैयार करने की यह याेजना काफी वर्षाें से चल रही है। जनवरी में इसका काम तेजी से शुरू हुआ और 10 महीने में काम पूरा हो गया। लाॅकडाउन के दाैरान कुछ समय काम बंद रहा था।

पार्क की खासियत

  • गार्डन में शिवाजी की 28 फीट ऊंची प्रतिमा लगाई है जो काेटा में शिवाजी की सबसे ऊंची मूर्ति है।
  • नहर किनारे 6 कलात्मक छतरियां बनाई हैं।
  • गार्डन के बीच में पाइनएपल डिजाइन का फाउंटेन लगाया है। डेकाेरेटिव लाइट्स, पेड़-पाैधे भी हैं।
  • फूलाें की कई प्रजातियाें के पाैधे लगाए गए हैं।

प्री-वेडिंग शूट का डेस्टिनेशन

  • गार्डन के बड़े हिस्से में सिर्फ हरियाली है। इससे यह प्री वेडिंग शूट का नया डेस्टिनेशन होगा।
  • गार्डन में चाराें तरफ ट्रैक भी बनाया गया है, ताकि माॅर्निंग वाॅकर घूम सकें।
  • यहां एक कैफेटेरिया भी बनाया गया है।
  • 25 हजार वर्गमीटर से अधिक क्षेत्रफल में है गार्डन।