किसानों को मिलेगी वृद्धावस्था पेंशन, लेखानुदान में गहलोत सरकार की घोषणाएं

0
862

जयपुर।15वीं विधानसभा के पहले सत्र के दूसरे चरण के तहत बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लेखानुदान पेश किया। सीएम गहलोत ने कहा कि यह मेरी सरकार का पहला बजट है। पिछली सरकार के कुशासन ने राज्य को बेपटरी कर दिया। विरासत में चुनौतिपूर्ण हालात मिले हैं। कर्जभार 3 लाख करोड़ से ज्यादा हो गया है।

गत सरकार ने सुदृढ़ स्थिति के बावजूद सरकार ने वित्तीय घाटा बढ़ाया। वित्तीय स्थिति में सुधार हमारा लक्ष्य है। पिछली सरकार भारी कर्ज छोडक़र गयी है। पिछली सरकार को अच्छा मौका मिला था जनता की सेवा का, लेकिन सरकार ने मौका गंवाया। सरकार संभालते ही हमने विकास के कई बड़े निर्णय किए हैं। सीएम गहलोत ने प्रदेशवासियों के लिए कई बड़ी घोषणाएं की…

  • बालिकाओं को मुफ्त शिक्षा की घोषणा इसी सत्र से लागू होगी
  • बेणेश्वर धाम विकास बोर्ड की घोषणा
  • एक्सपोर्ट प्रमोशन कॉउंसिल की घोषणा
  • मुख्यमंत्री मुफ्त दवा में कैंसर, गुर्दा सांस की दवाइयां शामिल होगी
  • 600 नये दवा वितरण केन्द्र खोले जाएंगे
  • निशुल्क दवाओं का दायरा बढ़ेगा
  • इंदिरागांधी फीडर की नहरों की मरम्मत होगी
  • गरीब परिवारों को 1 रुपए किलो गेहूं मिलेगा
  • चार नए आवासीय स्कूल खोले जाऐंगे
  • आपदा राहत का पैसा सीधे किसानों के ख्खातों में जाएगा
  • 20 हजार ग्राम पंचायतों को वाई-फाई किया जाएगा
  • किसानों को वृद्धावस्था पेंशन देगी सरकार