कमजोर मांग से चांदी 775 रुपये सस्ती, सोना 240 रुपये गिरा

0
1008

नई दिल्ली/ कोटा। अंततराष्ट्रीय स्तर पर कमजोर मांग के चलते सोना सोमवार को 240 रुपये कमजोर होकर 38,530 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक चांदी के भाव में भी 775 रुपये की जबरदस्त गिरावट दर्ज की गयी। इस तरह एक किलोग्राम चांदी की कीमत घटकर 45,705 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के हेड (एडवाइजरी-पीसीजी) देवर्ष वकील के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कमजोर रुख के कारण दिल्ली में सोने की हाजिर कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। इससे पहले शनिवार को 24 कैरेट सोना 38,770 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।

उन्होंने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपये के कमजोर पड़ने से सोने की गिरावट को थामने में मदद मिली। वकील ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 1,487.15 डॉलर प्रति औंस पर रहा। वहीं चांदी की कीमत 17.24 डॉलर प्रति औंस रही।

इससे पहले शुक्रवार को भी दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गयी थी। सोना की कीमत शुक्रवार को 121 रुपये की गिरावट के साथ 38,564 रुपये प्रति दस ग्राम रह गई थी। वहीं चांदी की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई थी। दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 851 रुपये टूटकर 46,384 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई थी।

कोटा सर्राफा
चांदी 44800 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना कैडबरी 37500 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 43740 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 37700 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 43970 रुपये प्रति तोला।