एसटी-एससी बिल संशोधन के विरोध में आज सवर्णों का राजस्थान बंद

0
794

जयपुर।/कोटा  केंद्र सरकार की ओर से एसटी-एससी बिल में लाए गए संशोधन बिल के विरोध में सर्व समाज संघर्ष समिति ने गुरुवार को राजस्थान बंद का आह्वान किया है। अपील की गई है कि सुबह 10 से शाम 4 बजे तक प्रतिष्ठान बंद रखें। बंद को लेकर ब्राह्मण, अग्रवाल, राजपूत, कायस्थ सहित कई समाजों ने समर्थन दिया है।

समिति के सदस्य सुनील शर्मा ने बताया कि गुरुवार को शांतिपूर्ण तरीके से जयपुर बंद होगा। जो दुकानदार बंद नहीं करेंगे उन्हें गुलाब का फूल देकर समर्थन मांगा जाएगा। राजस्थान व्यापार महासंघ ने भी बंद का समर्थन किया है। महासंघ के अध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता ने यह जानकारी दी।
पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने एसटी-एससी एक्ट के मामलों में तत्काल गिरफ्तारी पर रोक के खिलाफ फैसला दिया था।

इसके बाद एसटी-एससी समुदाय ने देश बंद कराकर विरोध जताया था। इस पर केंद्र सरकार एसटी-एससी संशोधन बिल लेकर आई। इसमें तत्काल गिरफ्तारी बरकरार रखी गई है। जनरल व ओबीसी वर्ग इसका विरोध कर रहा है। उनका कहना है कि एसटी-एससी को जातिसूचक शब्दों व अत्याचार के अधिकांश मामले झूठे पाए गए हैं। 

राज्य सरकार चाहती तो बंद की नौबत न अाती
सर्व समाज संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने कहा- सीएम से लेकर मंत्री अरुण चतुर्वेदी व राजेंद्र राठौड़ तक से संपर्क किया था, लेकिन ठोस आश्वासन नहीं मिलने की वजह से ये हालात बने हैं।

कोटा भी बंद रहेगा :  एससी-एसटी एक्ट में संशोधन के विरोध में सवर्ण व ओबीसी समाज की ओर से गुरुवार को कोटा बंद का आह्वान किया गया है। कई संगठनों ने दावा किया है कि 6 सितम्बर को पूरा कोटा बंद रहेगा। गली-मोहल्लों और बाजारों में कई टीमें घूम-घूमकर बंद करवाएंगी। उधर, प्रशासन ने विरोध और टकराव की आशंका के चलते तैयारियां कर ली हैं।

कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन व महासचिव अशोक माहेश्वरी, कपड़ा व्यापार मंडल के अध्यक्ष गिर्राज न्याती ने भी बंद को समर्थन दिया है। मिनी बस मालिक संघ, बस मालिक संघ, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन व टैक्स बार एसोसिएशन, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन व अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन ने भी बंद को समर्थन किया है।

आईजी आनंद श्रीवास्तव के अनुसार गुरुवार को कांस्टेबल भर्ती की आउटडोर परीक्षा नहीं होगी। इस दौरान पेट्रोल पंप, स्कूल, बाजार, प्राइवेट बसें बंद रहेंगी। अधिकतर कोचिंग संस्थान भी बंद रहेंगे। कलेक्टर गौरव गोयल ने कहा कि प्रशासन बंद से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया।

आईजी आनंद श्रीवास्तव के अनुसार गुरुवार को कांस्टेबल भर्ती की आउटडोर परीक्षा नहीं होगी। इस दौरान पेट्रोल पंप, स्कूल, बाजार, प्राइवेट बसें बंद रहेंगी। अधिकतर कोचिंग संस्थान भी बंद रहेंगे। कलेक्टर गौरव गोयल ने कहा कि प्रशासन बंद से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया।