असूस ज़ेनफोन Max Shot और ज़ेनफोन Max Plus M2 लॉन्च, जानिए खूबियां

0
1011

नई दिल्ली। ताइवान की कंपनी Asus ने ब्राजील में गुरुवार को दो नए स्मार्टफोन Asus ZenFone Max Shot और ZenFone Max Plus M2 लॉन्च किए हैं। दोनों ही फोन में नए क्वॉलकम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिए गए हैं, जिसका नाम स्नैपड्रैगन सिस्टम इन पैकेज (SiP) है। फोन में 6.26 इंच डिस्प्ले और जबरदस्त कैमरे जैसी कई खूबियां हैं। जानें इन दोनों फोन के सारे फीचर्स और कीमत…

जेनफोन मैक्स शॉट के 3GB रैम + 32GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत करीब 25,800 रुपये और इसके 4GB रैम + 64GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत करीब 29,600 रुपये है। बात करें जेनफोन मैक्स प्लस एम2 की तो इसकी कीमत करीब 24,800 रुपये है।

आसुस जेनफोन मैक्स शॉट और जेनफोन मैक्स प्लस एम2 में 6.26 इंच फुल-एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 1080×2280 पिक्सल है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। दोनों ही फोन स्नैपड्रैगन एसआईपी 1 से लैस हैं। फिलहाल ये दोनों फोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेंगे, लेकिन कंपनी का कहना है कि इनके लिए ऐंड्रॉयड 9 पाई अपडेट जारी किया जाएगा।

ZenFone Max Shot में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 12 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, ZenFone Max Plus M2 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 8 मेगापिक्सल का का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

ZenFone Max Shot के दो स्टोरेज वेरियंट- 3GBरैम/ 32GB स्टोरेज और 4GBरैम/ 64GB इंटरनल स्टोरेज पेश किए गए हैं। वहीं ZenFone Max Plus M2 को केवल 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज में पेश किया गया है। ड्यूल सिम वाले इन दोनों ही फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है।