अभिनेता संजय दत्त की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव

0
570

मुंबई। अभिनेता संजय दत्त को कल शाम सांस की शिकायत के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया था । उनकी COVID-19 रिपोर्ट निगेटिव आई है, लेकिन उन्‍हें कुछ समय के लिए निगरानी में रखा गया है। लीलावती अस्पताल की ओर से कहा गया है कि वे वह पूरी तरह से ठीक हैं। उन्हें आइसीयू में भर्ती किया गया है।

संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त ने बताया कि सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। उनकी हालत स्थिर है। अच्छी बात यह है कि उन्हें कोरोना संक्रमण नहीं है। वहीं अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि अभिनेता को शनिवार दोपहर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें नॉन कोविड वार्ड में रखा गया है। डॉक्टर उनकी जांच कर रहे हैं। उनकी हालत स्थिर है।

उनका इलाज डॉ जलील पारकर कर रहे हैं। पिछले महीने ही डॉ. जलील कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। गत 29 जुलाई को संजय दत्त ने अपना 62वां जन्मदिन मनाया था। 28 अगस्त को डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाली महेश भट्ट निर्देशित फिल्म सड़क 2 में संजय दत्त नजर आएंगे।