Moto G 5G भारत में हुआ लॉन्च, जानें फीचर एवं कीमत

0
647

नई दिल्ली। Moto G 5G स्मार्टफोन को आखिरकार कई टीजर के बाद ऑफिशली लॉन्च कर दिया है। फोन एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। मोटो जी 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 6.7 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। हैंडसेट को सबसे पहले यूरोप में लॉन्च किया गया था और अब इसने इंडियन मार्केट में एंट्री की है।

Moto G 5G: कीमत और उपलब्धता
मोटो G 5G के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 24,999 रुपये है। फोन को 4 हजार रुपये के डिस्काउंट के साथ 20,999 रुपये है। फोन एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। हैंडसेट को एसबीआई और ऐक्सिस बैंक कार्ड्स के जरिए खरीदने पर 5 फीसदी कैशबैक मिलेगा। एचडीएफसी बैंक कार्ड के साथ 1 हजार रुपये का डिस्काउंट भी मिल जाएगा यानी फोन 19,999 रुपये में आपका हो जाएगा। Moto G 5G वॉल्कैनिक ग्रे और फ्रॉस्टेड सिल्वर में मिलेगा।

Moto G 5G: स्पेसिफिकेशन्स
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो नए मोटो जी 5जी ऐंड्रॉयड 10 पर चलता है। इसमें 6.7 इंच फुल एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) LTPS डिस्प्ले है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर और 6 जीबी रैम है। फोन में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

मोटो जी 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। रियर पर अपर्चर एफ/1.7 के साथ 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल और अपर्चर एफ/2.4 के साथ मैक्रो सेंसर है। फोन में आगे की तरफ अपर्चर एफ/2.2 के साथ 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा भी है।

मोटो जी 5G को डस्ट प्रोटेक्शन के लिए IP52 सर्टिफिकेशन मिला है। फोन में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। मोटो जी 5जी में 5000mAh बैटरी है जो 20 वाट टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। बैटरी के दो दिन तक चलने का दावा है। कनेक्टिविटी के लिए मोटो के इस फोन में 5जी, एनएफसी, ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई 802.11 एसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, जीपीएस और दूसरे फीचर्स दिए गए हैं। फोन का डाइमेंशन 166x76x10 मिलीमीटर और वजन 212 ग्राम है।