नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों के मजबूत रुख के बीच मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 337 रुपये की बढ़त के साथ 46,372 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। सोमवार को सोना 46,035 रुपये प्रति दस ग्राम (Gold price today) पर बंद हुआ था। इसी तरह चांदी भी 1,149 रुपये की बढ़त के साथ 69,667 रुपये प्रति किलोग्राम (Silver price today) पर पहुंच गईं। पिछले कारोबारी सत्र में यह 68,518 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
राष्ट्रीय राजधानी में सोना 278 रुपये मजबूत होकर 46,013 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में सुधार से घरेलू सर्राफा बाजार को बल मिला। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार हालांकि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में तेजी से मूल्यवान धातु के दाम में तेजी पर अंकुश लगा है। सोना पिछले कारोबार में 45,735 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार चांदी की कीमत भी 265 रुपये बढ़कर 68,587 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गयी। पिछले कारोबारी दिवस में चांदी की कीमत 68,322 रुपये पर बंद हुई थी।
सोना वायदा : हाजिर मांग में मजबूती के चलते सटोरियों के सौदे बढ़ाने से सोमवार को वायदा कारोबार में सोना 303 रुपये मजबूत होकर 46,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। मल्टी कमॉडिटी एक्सचेंज में अप्रैल डिलिवरी वाला सोना 303 रुपये यानी 0.66 प्रतिशत बढ़कर 46,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसमें 13,640 लॉट के लिये कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने कहा कि सोने की कीमत में तेजी की मुख्य वजह घरेलू बाजार के सकारात्मक संकेतों के दम पर बिचौलियों का सौदे बढ़ाना है। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.90 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,793.40 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।
चांदी वायदा : हाजिर कारोबार में मांग बढ़ने के चलते सटोरियों के सौदे बढ़ाने से सोमवार को वायदा कारोबार में चांदी 248 रुपये मजबूत होकर 69,260 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। मल्टी कमॉडिटी एक्सचेंज में मार्च डिलिवरी वाली चांदी 248 रुपये यानी 0.36 प्रतिशत मजबूत होकर 69,260 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। इसमें 11,724 लॉट के लिये कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने कहा कि चांदी की कीमत में तेजी की मुख्य वजह घरेलू बाजार के सकारात्मक संकेतों के दम पर सटोरियों द्वारा अपने सौदे बढ़ाना है। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 0.89 प्रतिशत की बढ़त के साथ 27.54 डालर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।