दिल्ली सर्राफा/ कस्टम ड्यूटी कम होने से सोना सप्ताह में 2106 रुपये सस्ता हुआ

0
537

नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में पिछले शुक्रवार को सोने का बंद भाव 48844 रुपये प्रति 10 ग्राम था जबकि इस हफ्ते शुक्रवार को यह 46738 रुपये रह गया। इस तरह पूरे हफ्ते इसमें 2106 रुपये की गिरावट आई। यह गिरावट सोमवार को बजट घोषणाओं के साथ शुरू हुई और शुक्रवार तक जारी रही। कस्टम ड्यूटी में कटौती के फैसले से सोना पूरे हफ्ते उबर नहीं पाया। बजट के दिन सोमवार को इसमें 1324 रुपये प्रति 10 ग्राम की भारी गिरावट आई और शुक्रवार को यह 163 रुपये की गिरावट के साथ बंद हुआ।

वायदा कीमतों में भी गिरावट
इस हफ्ते सोने की वायदा कीमतों में भी गिरावट का दौर रहा। एमसीएक्स (MCX) पर फरवरी डिलीवरी वाला सोना पिछले हफ्ते 49096 रुपये के भाव पर बंद हुआ था। इस शुक्रवार को इसका बंद भाव 48080 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। इस तरह पूरे हफ्ते इसमें 2016 रुपये की गिरावट आई। शुक्रवार को इसमें 115 रुपये की तेजी आई।

कस्टम ड्यूटी में कटौती
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने अपने बजट प्रस्तावों में सोने और चांदी पर आयात शुल्क (import tax) में भारी कटौती की घोषणा की। सीतारमण ने सोने और चांदी पर आयात शुल्क में 5 फीसदी की कटौती की है। फिलहाल सोने और चांदी पर 12.5 फीसदी आयात शुल्क चुकाना पड़ता है। इस तरह से अब सोने और चांदी पर सिर्फ 7.5 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी चुकानी होगी। इससे सोने और चांदी की कीमतों में कमी आएगी।