मुंबई। हाल में अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ का ट्रेलर रिलीज किया गया था। इस ट्रेलर को फैन्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली है। अब यह फिल्म सोशल मीडिया पर एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गई है। दरअसल सोशल मीडिया पर कुछ लोग यह आरोप लगा रहे हैं कि इस फिल्म के जरिए लव जिहाद को बढ़ावा दिया जा रहा है।
कुछ दिनों पहले ही जूलरी ब्रैंड तनिष्क के एक विज्ञापन पर विवाद हुआ था और इसे लव जिहाद को बढ़ावा देने वाला बताया गया था जिसके बाद कंपनी ने उस विज्ञापन को वापस ले लिया था। दरअसल ‘लक्ष्मी बम’ में अक्षय कुमार के किरदार का नाम आसिफ बताया जा रहा है जबकि इसमें कियारा आडवाणी का किरदार का नाम प्रिया होगा। इसके अलावा दिवाली से पहले रिलीज हो रही इस फिल्म के नाम पर भी कुछ लोगों ने आपत्ति जताई है।
‘लक्ष्मी बम’ तमिल फिल्म ‘कंचना’ का हिंदी रीमेक है। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि ऑरिजनल फिल्म में हीरो के किरदार का नाम राघव था तो इस फिल्म में वह आसिफ कैसे हो गया जबकि हिरोइन के किरदार का नाम प्रिया ही रखा गया है। इसके साथ ही लोगों ने फिल्म का बायकॉट करने की अपील करते हुए इस पर बैन लगाने की मांग की है।
बता दें कि फिल्म में अक्षय कुमार के साथ कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं। इस हॉरर कॉमिडी फिल्म का डायरेक्शन राघव लॉरेंस ने किया है और यह 9 नवंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी।