पूनम गुप्ता ने RBI डिप्टी गवर्नर का पदभार संभाला, मौद्रिक नीति विभाग का मिला प्रभार

0
13

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को बताया कि पूनम गुप्ता ने आरबीआई के डिप्टी गवर्नर के रूप में पदभार संभाल लिया है और उन्हें मौद्रिक नीति विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभाग सहित कई अन्य विभागों का प्रभार भी सौंपा गया है।

मौद्रिक नीति के अलावा, पूनम गुप्ता वित्तीय बाजार परिचालन विभाग, आर्थिक एवं नीति अनुसंधान विभाग, वित्तीय स्थिरता विभाग, अंतरराष्ट्रीय विभाग, सांख्यिकी और सूचना प्रबंधन विभाग, कॉरपोरेट रणनीति और बजट विभाग के साथ-साथ संचार विभाग का भी काम संभालेंगी।

डिप्टी गवर्नर होने के साथ-साथ मौद्रिक नीति विभाग की प्रभारी के तौर पर वह छह सदस्यों वाली मौद्रिक नीति समिति की सदस्य भी होंगी। नीतिगत दर निर्धारण करने वाली इस समिति ने पिछली दो नीतिगत बैठकों, अप्रैल और फरवरी में नीतिगत रीपो दर में 25 आधार अंकों की कटौती की है। अगली बैठक जून में होनी है। पूनम गुप्ता ने मौद्रिक नीति विभाग के डिप्टी गवर्नर के रूप में माइकल पात्रा का स्थान लिया है, जिनका कार्यकाल इस साल जनवरी में समाप्त हो गया था।

मौजूदा भूमिका से पहले वह राष्ट्रीय अनुप्रयुक्त आर्थिक अनुसंधान परिषद की महानिदेशक थीं। वह अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ मेरीलैंड से अर्थशास्त्र में पीएचडी और दिल्ली विश्वविद्यालय के दिल्ली स्कूल ऑफ इकॉनमिक्स से अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर हैं।