नयी दिल्ली। स्थानीय तेल तिलहन बाजार में मंगलवार को मिला जुला रुख रहा। एक तरफ वायदा बाजार में भाव तोड़े जाने से सरसों और तेल सरसों में नरमी रही, वहीं दूसरी तरफ विदेशों में भाव लगातार ऊंचे बोले जा रहे हैं। इसके बावजूद बेपड़ता आयात जारी है। बाजार सूत्रों का कहना है कि नेफेड ने 5,000 रुपये प्रति क्विंटल में 100 टन माल छोड़ा है। वहीं हाफेड ने भी बोलियां मंगाई थी जिसके लिये 4911 रुपये की बोली मिली है।
वायदा कारोबार वाले भाव तोड़ रहे हैं। यही वजह है कि सरसों 10 रुपये टूटकर 5,340- 5,390 रुपये क्विंटल रहा। मूंगफली 4,785- 4,835 रुपये पर मजबूत रहे, चीन में इसकी मांग है। तेल सरसों दादरी 20 रुपये घटकर 10,500 रुपये क्विंटल रह गया। बाजार जानकारों का कहना है कि विदेशों में भाव लगातार ऊंचे बोले जा रहे हैं। शिकागो में सोयाबीन डीगम का भाव 860 डालर से बढ़कर 882 डालर प्रति टन पर पहुंच गया।
वहीं मलेशिया में कच्चा पॉम तेल 750 से बढ़कर 760 डालर प्रति टन हो गया। सोयाबीन डीगम का आयात 9,200 रुपये प्रति क्विंटल पड़ता है जबकि स्थानीय बाजार में भाव 8,700 रुपये क्विंटल चल रहा है। इसी प्रकार कच्चा पाम तेल भाव 8,000 रुपये क्विंटल तक पड़ता है जबकि स्थानीय मंडी में यह 7,850 रुपये क्विंटल बोला जा रहा है। इस प्रकार आयात बेपड़ता होने के बावजूद आयात जारी है।
सरकार ने अगले पखवाड़े के लिये सोयाबीन डीगम का आयात शुल्क मूल्य 821 डालर से बढ़कर 846 डालर प्रति टन और कच्चा पॉम तेल का भाव 722 से बढ़कर 730 डालर प्रति टन रखा गया है। बाजार सूत्रों के अनुसार नये सोयाबीन की आवक छिटपुट शुरू हो गई है।
महाराष्ट्र के सांगली में 5,000 बोरी सोयाबीन की आवक हुई है जबकि लातूर में 2,000 बोरी की आवक हुई है। सनफ्लावर की लातूर में 1,000 तक बोरी की आवक हुई है, भाव 4,500 रुपये क्विंटल बोला गया। वायदा में सोयाबीन का नवंबर के लिय भाव 3,920 रुपये तक बोला गया। बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)
सरसों तिलहन – 5,340 – 5,390 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये। मूंगफली दाना – 4,785- 4,835 रुपये। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 12,350 रुपये। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,820 – 1,880 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 10,500 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 1,645 – 1,785 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 1,755 – 1,875 रुपये प्रति टिन।
तिल मिल डिलिवरी तेल- 11,000 – 15,000 रुपये। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 9,700 रुपये। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,500 रुपये। सोयाबीन तेल डीगम- 8,700 रुपये। सीपीओ एक्स-कांडला-7,800 से 7,850 रुपये। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,150 रुपये। पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 9,250 रुपये। पामोलीन कांडला- 8,500 रुपये (बिना जीएसटी के)। सोयाबीन तिलहन डिलिवरी भाव 3,770- 3,795 लूज में 3,620 — 3,670 रुपये। मक्का खल (सरिस्का) – 3,500 रुपये रुपये प्रति क्विंटल।