Kia Motors की ‘मेड इन इंडिया’ कार 8 अगस्त को होगी लॉन्च

0
1798

नई दिल्ली। साउथ कोरियन ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी किआ मोटर्स (Kia Motors) भारत में 8 अगस्त को अपनी पहली ‘मेड इन इंडिया’ कार लॉन्च करेगा। कंपनी ने 8 अगस्त के इवेंट में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी को इंवाइट किया है। कंपनी का पहला प्लांट अनंतपुरमू जिले में 536 एकड़ में बना है। कंपनी ने इस प्लांट में 1.1 बिलियन डॉलर का निवेश किया है। प्लांट में हर साल 3 लाख कारों का प्रॉडक्शन किया जाएगा।

कंपनी ने इस साल जनवरी में अपनी कॉन्सेप्ट कार का प्रॉडक्शन शुरू किया था। इस प्लांट में कंपनी स्टेट ऑफ द आर्ट प्रॉडक्शन टेक्नॉलजी का इस्तेमाल करती है। प्लांट में कंपनी 300 से अधिक रोबॉट्स का इस्तेमाल करती है।

22 अगस्त को लॉन्च होगी किआ सेल्टॉस
कंपनी भारत में 22 अगस्त को अपनी Kia Seltos एसयूवी लॉन्च करेगी। इस कार के लिए भारत में बुकिंग शुरू हो चुकी हैं। 16 जुलाई से कंपनी ने इस की बुकिंग्स ओपन की थीं। कार को 25 हजार रुपये देकर बुक किया जा सकता है।

इन खूबियों से लैस है किआ सेल्टॉस
किओ मोटर्स की इस एसयूवी में इंजन के तीन विकल्प मिलेंगे। एक 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल, दूसरा 1.5-लीटर पेट्रोल और तीसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन है। सभी इंजन बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप हैं। 1.5-लीटर वाले पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड है। दोनों इंजन में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी उपलब्ध है। 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन मिलेगा।

सेल्टॉस में ऐड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले और नेविगेशन के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, रियर सीट वाले पैसेंजर्स के लिए एसी वेंट और 360 डिग्री सराउंड कैमरा, 6-एयरबैग्स, एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, वीइकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट, हिल स्टार्ट असिस्ट, फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर्स और ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसकी कीमत 11 लाख से 18 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है।