OnePlus 7 Pro और OnePlus 7: सेल और लॉन्च ऑफर्स, जानिए सब कुछ यहां

0
863

नई दिल्ली।OnePlus 7 Pro कल लॉन्च हुआ और पॉप-अप स्टोर्स पर इसकी सेल भी आज से शुरू हो रही है। वहीं, ऐमजॉन के प्राइम मेंबर्स इसे कल यानी 16 मई से खरीद सकेंगे। वनप्लस 7 प्रो को तीन रैम+स्टोरेज वेरियंट में पेश किया गया है।

कंपनी ने लॉन्च ऑफर के तहत ग्राहकों को कैशबैक, डेटा, सिक्यॉरिटी बेनेफिट्स देने के लिए SBI, रिलायंस जियो और सर्विफाई के साथ साझेदारी की है। वहीं नॉन प्राइम मेंबर्स के लिए भी वनप्लस 7 प्रो के मिरर ग्रे वेरियंट की सेल 17 मई यानी परसों से ही शुरू हो रही है।

वनप्लस 7 प्रो को अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नै, दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई और पुणे के पॉप-अप स्टोर्स पर आज से ही खरीदा जा सकता है। दिल्ली में इस एक्सपीरियंस पॉप-अप का आयोजन 17 मई से 16 जून यानी करीब एक महीने तक किया जाएगा। दिल्ली में यह पॉप-अप इवेंट शाम 7 बजे शुरू होकर रात 11 बजे तक चलेगा। इस इवेंट में यूजर्स न सिर्फ नए फोन का एक्सपीरियंस कर पाएंगे, बल्कि फोन की प्री-बुकिंग भी कर सकेंगे।

इन कस्टमर्स को वनप्लस की टी-शर्ट, वन-टाइम ऐक्सिडेंटल स्क्रीन रिप्लेसमेंट इंश्योरेंस, वनप्लस का बैक केस और एक 500 रुपये का वाउचर दिया जाएगा, इस वाउचर को यूजर्स वनप्लस एक एक्सपीरियंस स्टोर्स, ऑर्थराइज्ड स्टोर्स और कियॉस्क पर रिडीम कर सकेंगे। इन पॉप-अप स्टोर्स से फोन खरीदने वाले ग्राहकों को 1000 रुपये का ऐमजॉन वाउचर, वनप्लस बैक केस और एक नेवर सेटल टी-शर्ट दी जाएगी। इन पॉप-अप स्टोर्स का अड्रेस आप कंपनी की वेबसाइट से पा सकते हैं।

ऐमजॉन प्राइम मेंबर्स के लिए वनप्लस 7 प्रो के मिरर ग्रे वेरियंट की फर्स्ट सेल कल यानी 16 मई से दोपहर 12PM बजे शुरू होगी। नॉन प्राइम मेंबर्स 17 मई से इसका मिरर ग्रे कलर ऐमजॉन की वेबसाइट, वनप्लस ऑनलाइन स्टोर्स और ऑफलाइन पार्टनर स्टोर्स से खरीद सकेंगे। वनप्लस प्रो के नेब्यूला ब्लू कलर वेरियंट की सेल 28 मई से और आमंड कलर की सेल जून से शुरू होगी। बात की जाए वनप्लस 7 की तो फिलहाल कंपनी ने इसकी सेल डेट का ऐलान नहीं किया है।

वनप्लस 7 प्रो के लॉन्च ऑफर के तहत यूजर्स को रिलायंस जियो की ओर से 9300 रुपये के बेनेफिट्स, सर्विफाई की तरफ से 70 पर्सेंट तक का बायबैक, 6 महीने तक की नो कॉस्ट ईएमआई, एक्सचेंज ऑफर और SBI के कार्ड पर 2000 रुपये तक के कैशबैक जैसे ऑफर्स मिल रहे हैं।

रिलायंस जियो के बियॉन्ड स्पीड ऑफर के तहत यूजर्स को 5,400 रुपये का कैशबैक मिलेगा। यह कैशबैक 299 रुपये का रिचार्ज करने पर यूजर्स को 150 रुपये के 36 वाउचर्स के तौर पर दिए जाएंगे। इसके अलावा यूजर्स को 28 दिनों तक रोज 3GB डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉल, एसएमएस, जियो टीवी, सिनेमा, न्यूज जैसे ऐप्स का ऐक्सेस भी दिया जाएगा

कैशबैक के साथ ही Jio कस्टमर्स को 3,900 रुपये का अडिशनल पार्टनर बेनेफिट दिया जाएगा। इसमें जूमकार के जरिए 2,000 रुपये तक का डिस्काउंट, फ्लाइट और होटल बुकिंग पर 1,550 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा और वनप्लस बायर्स को बस बुकिंग पर 15 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा चुम्बक पर मिनिमम 1699 रुपये की खरीदारी करने पर350 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा।