वैश्विक बाजारों में मंदी से सेंसेक्स 107 अंक टूटकर 36134 पर बंद

0
638

नई दिल्ली। इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) को छोड़कर सभी सेक्टर्स में बिकवाली से शेयर बाजार लाल निशान बंद हुए। मंगलवार को सेंसेक्स 107 अंकों की गिरावट के साथ 36134 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 14 अंक कमजोर होकर 10869 पर आ गया। इससे पहले चीन को छोड़कर जापान, साउथ कोरिया सहित अधिकांश एशियाई बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। इसके चलते भी भारतीय बाजारों पर दिन भर प्रेशर बना रहा।

ज्यादातर ब्लूचिप स्टॉक्स में गिरावट
मार्केट में कमजोरी की बड़ी वजह ब्लूचिप स्टॉक्स में गिरावट रही। रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई सहित अधिकांश हैवीवेट शेयरों में 0.50 फीसदी से 2 फीसदी के बीच गिरावट दर्ज की गई।

ये हैं टॉप गेनर्स स्टॉक्स
टॉप गेनर्स की बात करें तो निफ्टी 50 में बीपीसीएल 3 फीसदी की मजबूती के साथ सबसे ज्यादा चढ़ने वाला स्टॉक रहा। वहीं इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 2.64 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई। इसके अलावा यूपीएल, ओएनजीसी और इन्फोसिस में 2 से 2.50 फीसदी की बढ़त रही।

ये हैं टॉप लूजर स्टॉक्स
वहीं 2.74 फीसदी की कमजोरी के साथ सन फार्मा लगातार दूसरे दिन टॉप लूजर स्टॉक रहा। इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा में 2.73 फीसदी, ग्रैसिम इंडस्ट्रीज में 2.18 फीसदी, एचडीएफसी में 2.09 फीसदी और एसबीआई में 1.50 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

आईटी स्टॉक्स में खरीददारी
गिरावट के ट्रेंड के बीच इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी सेक्टर के स्टॉक्स में अच्छी खरीददारी देखने को मिली। विप्रो में 1.89 फीसदी, इन्फोसिस में 1.89 फीसदी, एचसीएल टेक में 1.85 फीसदी, टेक महिंद्रा में 1.45 फीसदी, टीसीएस में 1.38 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई।