सेंसेक्स 175 अंक गिरकर 34,299 और निफ्टी 10,301 पर बंद

0
611

नई दिल्ली। रुपए में कमजोरी और क्रूड की कीमतों में उछाल से मंगलवार को शेयर बाजार गिरकर बंद हुआ। सेंसेक्स 175 अंकों की गिरावट के साथ 34,299 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 47 अंक गिरकर 10,301 के स्तर पर बंद हुआ। बैंक, ऑटो, एफएमसीजी और रियल्टी शेयरों में कमजोरी से बाजार पर दबाव रहा।

कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 34,233.50 का निचला स्तर छुआ जबकि निफ्टी 10,279.35 के स्तर तक गया। दिग्गज शेयरों में RIL, टाटा मोटर्स, आईटीसी, एचयूएल, ICICI बैंक, मारुति, एशियन पेट्स, एसबीआई में गिरावट रही।

ऑलटाइम लो पर रुपया
रुपए ने मंगलवार के कारोबार में तीसरी बार 74 प्रति डॉलर का स्तर पार किया। रुपया दिन की मजबूती से 39 पैसा टूटकर 74.27 प्रति डॉलर पर फिसल गया।

इससे पहले, रुपए में मजबूती और ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 177 अंक की मजबूती के साथ 34,652 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी की शुरुआत 42 अंक की बढ़ोतरी के साथ 10,390 के स्तर पर हुई।

मिडकैप और स्मॉलकैप भी चढ़े
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीददारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.11 फीसदी चढ़ा है जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.22 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.30 फीसदी मजबूत हुआ है।

किन शेयरों में तेजी किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में यस बैंक, कोल इंडिया, एचडीएफसी, सन फार्मा, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, मारुति, इंफोसिस, अडानी पोर्ट्स में बढ़त है। हालांकि टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो, कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एमएंडएम, एसबीआई, आईटीसी, ओएनजीसी में गिरावट है।

अमेरिकी बाजार मिले-जुले बंद
सोमवार के कारोबार में डाओ जोंस 40 अंक की बढ़त के साथ 26,487 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक 52 अंक टूटकर 7,736 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.04 फीसदी गिरकर 2,884 के स्तर पर बंद हुआ।

Emami का शेयर 12% लुढ़का
कोलकाता बेस्ड ब्यूटी एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट मेकर Emami का शेयर 11.7 फीसदी टूटकर 399.95 रुपए के भाव पर आ गया, जो 3 साल का निचला स्तर है।

टाटा मोटर्स 6 साल के निचले स्तर पर लुढ़का
लग्जरी कार जैगुआर लैंड रोवर की मेकर कंपनी टाटा मोटर्स का शेयर 9.40 फीसदी टूटकर 192.70 रुपए के भाव पर आ गया, जो 6 साल का निचला स्तर है। सालाना आधार पर सितंबर में JLR की बिक्री 12.3 फीसदी घटकर 57,114 यूनिट्स रही। JLR की बिक्री में गिरावट से शेयर टूट गए।

Q2 में टाटा एलेक्सी का मुनाफा बढ़ा
फाइनेंशियल ईयर 2019 के दूसरे क्वार्टर में आईटी कंपनी टाटा एलेक्सी का मुनाफा 71 करोड़ रुपए से बढ़कर 82 करोड़ रुपए रहा है। आय 382 करोड़ रुपए से बढ़कर 403 करोड़ रुपए रही है। एबिडटा मार्जिन की बात करें तो ये 27.9 फीसदी से घटकर 26.6 फीसदी रही।