नई दिल्ली। कमजोर ग्लोबल संकेतों और एफएंडओ की एक्पायरी की वजह से भारतीय शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई। कमजोर शुरुआत के बाद आईटी को छोड़ सेक्टोरल इंडेक्स में कमजोरी से बाजार में गिरावट बढ़ गई और सेंसेक्स 150 अंकों से ज्यादा गिर गया।
वहीं निफ्टी 10350 के नीचे फिसल गया। वहीं हैवीवेट शेयरों ओएनजीसी, मारुति, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, एचयूएल, एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक में बिकवाली से बाजार पर दबाव बढ़ गया है। सेंसेक्स 25 अंक गिरकर 33,819 अंक पर और निफ्टी 15 अंक टूटकर 10,383 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स 28 अंक गिरकर 33,817 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 43 अंक टूटकर 10,354 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में आईटी को छोड़ सभी सेक्टोर इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है।
मिडकैप-स्मॉलकैप शेयर्स भी गिरे
– लार्जकैप शेयरों के साथ मिडकैप औऱ स्मॉलकैप शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.28 फीसदी टूटा है। मिडकैप शेयरों में वक्रांगी, एनबीसीसी, वर्लपूल, सन टीवी, टोरेंट फार्मा, कमिंस इंडिया, अजंता फार्मा, सेंट्रल बैंक, 4.99-1.28 फीसदी तक गिरे है।
– वहीं बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.35 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
आईटी को छोड़ सभी सेक्टोरल इंडेक्ट गिरे
– सेक्टोरल इंडेक्स में सिर्फ निफ्टी आईटी इंडेक्स में तेजी नजर आ रही है। डॉलर में मजबूती से आईटी शेयरों में खरीददारी से इंडेक्स मजबूत हुआ है। वहीं बैंक निफ्टी इंडेक्स में 0.37 फीसदी की गिरावट है।
– इसके अलावा निफ्टी ऑटो इंडेक्स में 1.01, एफएमसीजी में 0.50 फीसदी, निफ्टी मेटल में 1.13 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.66 फीसदी और निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 0.67 फीसदी तक गिरावट देखने को मिली।
Update
12:37 PM
रोटोमैक में फंसे 516.79 करोड़, स्टॉक 3.16% गिरा
– रोटोमैक कंपनी में इलाहाबाद बैंक के 516.79 करोड़ रुपए फंसे हुए है। इस खबर से गुरूवार के कारोबार में इलाहाबाद बैक के स्टॉक्स में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट हुई। कारोबार के दौरान 3.16 फीसदी गिरकर 50.50 रुपए के निचले स्तर पर आ गया।
12:11 PM
BSE को क्रास करेंसी डेरिवेटिव्स ट्रेड की सेबी की मंजूरी
– सेबी ने बीएसई को यूरो-अमेरिकी डॉलर (यूएसडी), पाउंड स्टर्लिग (जीबीपी)-यूएसडी और यूएसडी-जापानी येन (जेपीवाई) में क्रॉस-करेंसी डेरिवेटिव्स कारोबार की मंजूरी दी है।
10:48 AM
निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स से हुआ बाहर PNB
– 11,400 रुपए का घोटाला उजागर होने के बाद पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को रोजाना झटके पर झटके लग रहे हैं। अब नेशनल स्टॉक्स एक्सचेंज (एनएसई) ने घोटाले से जूझ रही पीएनबी को झटका दिया है। एक्सचेंज ने पीएनबी को निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स से बाहर कर दिया है। एनएसई की इंडिया इंडेक्स
09:21 AM
रुपया 29 पैसे टूटकर खुला
– सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरूवार को रुपए की शुरुआज कमजोरी के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 29 पैसे टूटकर 65.05 के स्तर पर खुला। वहीं बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे बढ़कर 64.76 के स्तर पर बंद हुआ था। रुपए में मंगलवार को भारी गिरावट देखने को मिली थी। डॉलर के मुकाबले रुपया कल 58 पैसे टूटकर 64.79 के
09:20 AM
अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद
– बुधवार के कारोबार में अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली। डाओ जोंस 167 अंक गिरकर 24,798 अंक पर बंद हुआ। नैस्डैक 16 अंक टूटकर 7,218 अंक पर बंद हुआ है। एसएंडपी 500 इंडेक्स 15 अंक की गिरावट के साथ 2,701 अंक पर बंद हुआ।