नई दिल्ली। रिलायंस जिओ मार्च के अंत तक एक और बड़ा धमाका कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो रिलायंस जिओ मार्च के अंत तक (JioFiber broadband) की शुरुआत कर सकता है। वहीं, इससे पहले कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि रिलायंस जियो पिछले साल (2017) में Jiofiber broadband की शुरुआत करेगा।
Jiofiber broadband के बारे में रिपोर्ट में बताया गया है कि यह 100 जीबी डाटा 100एमबीपीएस की स्पीड से यूजर्स को देगा। यह जियो फाइबर ब्रॉडबैंड का प्रीव्यू ऑफर होगा। वहीं, इस समय रिलायंस जियो देश के दस मुख्य शहरों में जियो फाइबर सेवा की टेस्टिंग कर रहा है।
पिछले साल आई एक और रिपोर्ट में बताया गया था कि साल 2018 की शुरुआत में रिलायंस जियो 30 शहरों में जियो फाइबर ब्रैंड की शुरू करेगा। रिपोर्ट में बताया गया है कि जियो फाइबर ब्रॉडबैंड सेवा में ही टीवी सर्विस भी ग्राहकों को मिलेगी। कंपनी टीयर टू और टीयर 3 शहरों में यह सेवा शुरू करेगी।