वाया भरतपुर साबरमती-बनारस महाकुंभ मेला स्पेशल का एक ट्रिप बढ़ाया

0
10

कोटा। Sabarmati-Banaras Maha Kumbh Mela Special Train: रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए महाकुंभ मेला-2025 के लिए साबरमती-बनारस-साबरमती महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में एक अतिरिक्त ट्रिप का विस्तार किया जा रहा है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि गाड़ी संख्या 09453, साबरमती-बनारस महाकुंभ मेला स्पेशल 22 फरवरी को (01 ट्रिप) साबरमती से 11.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 16.00 बजे बनारस पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09454, बनारस-साबरमती महाकुंभ मेला स्पेशल 23 फरवरी को (01 ट्रिप) बनारस से 19.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 00.30 बजे साबरमती पहुँचेगी।

ठहराव स्टेशन- यह स्पेशल ट्रेन महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाडा, फालना, रानी, मारवाड, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर , आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज (वाया प्रयागराज रामबाग) व ज्ञानपुर रोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस ट्रेन में 1 सैकण्ड एसी, 5 थर्ड एसी, 14 द्वितीय शयनयान, 2 साधारण श्रेणी व 2 एसएलआर सहित कुल 24 कोच होगे।