कोटा। रोटरी क्लब पद्मिनी कोटा में 3056 के प्रांतपाल निर्मल कुमावत की अधिकारिक यात्रा मंगलवार को सम्पन्न हुई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्रिएट होप इन द वर्ल्ड प्रोगाम के तहत कोटा के विद्यार्थियों की मदद की जाएगी।
उन्होंने कहा कि एंग्जायटी और अकेलापन का शिकार होकर बच्चे अपने जीवन से निराश होकर अपना जीवन समाप्त कर रहे हैं। ऐसे में विद्यार्थियों के लिए मोटीवेशनल प्रोग्राम आयोजित किए जायेंगे। हॉस्टल व स्कूलों तथा कोचिंग में जाकर उन्हें मेंटर की मदद से सकारात्मक माहौल में लाकर मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा।
प्रांतपाल ने इस दौरान क्लब के कार्यों का मौका मुआयना किया। उन्हें देखा, समझा और क्लब के कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि महिलाओं का क्लब होते हुए भी पद्मिनी ने हर सेवाकार्यों को बेहतरीन ढंग से अंजाम दिया है। क्लब अध्यक्ष सुषमा बंसल ने बताया कि इस कार्य को जनवरी माह से प्रारंभ किया जाएगा। क्लब का प्रयास होगा कि वन टू वन बच्चों तक क्लब पहुंचे और निराशा के भाव से बच्चों को बाहर निकालें।
सचिव दीप्ति राजावत ने बताया कि बोर्ड में दो सदस्य को पीएचएफ बनाया गया तथा दो नए सदस्य भावना ठाकुर और मंजेश शर्मा को रोटरी की सदस्यता प्रदान कर रोटरी पिन पहनाया गया। सचिव दीप्ति राजावत ने सभी सदस्यों को जुलाई माह से जारी सेवा कार्यों को डिजिटल प्रजेंटेशन करके बताया। इस अवसर पर स्काउट गाईड की गर्ल्स को यूनिफार्म दी गई और रा.उ.मा.विद्यालय घोड़ेवाला बाबा के बच्चों के लिए स्वेटर भेंट किए गए।
राजावत ने बताया कि महिला स्वालम्बन योजना के तहत बालिकाओं को ब्यूटीपार्लर का कोर्स करवाकर उन्हे सर्टिफिकेट भेंट किए। क्लब की ओर से इस कार्य के लिए 11 हजार की धनराशि भेंट की। शशि अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर प्रांतपाल निर्मल कुमावत ने ‘रोटरी टीच’ प्रोग्राम व पद्मावत बुकलेट का विमोचन किया। कार्यक्रम के पीडी महिमा चौधरी, रंजना सेठी, उषा गुप्ता, रेणु दीपचंदानी व नीता सिंह गौड़ रही।
कार्यक्रम में हंसी की फुवार अपने अंदाज में प्राची शारदा ने दौड़ाई और सभी सदस्यों के कार्यों को मराठी भाषा में आमोद -प्रमोद के साथ उच्चारित कर माहौल को खुशनुमाकर दिया। एमओसी मोनिका नुवाल व शशि अग्रवाल रही। पूर्व अध्यक्ष प्रीति आनन्द, नीता मित्तल, संगीता माहेश्वरी, डॉ. प्रीति शर्मा सहित कई लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
प्रांतपाल सीए निर्मल कुमावत ने रोटरी पद्मिनी के सदस्यों के सेवाकार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें नए प्रोजेक्ट लाकर कार्य करने की सीख भी दी। उन्होंने कहा कि रोटरी पद्मिनी का नाम किसी स्थाई प्रोजेक्ट के साथ जुड़े। कुछ बड़े प्रोजेक्ट लाकर कोटा की जनता की सेवा की जाए।
इस अवसर पर उन्होंने फैलोशिप पर बोलते हुए कहा कि हम नए सदस्य बनाने की होड़ में पुराने सदस्यों को भूल ना जाएं। प्राय: अध्यक्ष के हटने के साथ कुछ सदस्य भी हट जाते हैं। हमें सदस्यों के रीटेंशन रेशो पर ध्यान देना होगा। नए सदस्य बनाने से ज्यादा पुराने सदस्यों को क्लब से जोडना ज्यादा महत्वपूर्ण है।