कोटा। रोटरी क्लब कोटा नॉर्थ तथा होप समिति के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय आत्महत्या रोकथाम दिवस पर सेमीनार आयोजित किया जाएगा। होप सोसायटी के चेयरमैन डॉ. एमएल अग्रवाल ने बताया कि सेमिनार रविवार को प्रातः 8 बजे से बूंदी रोड स्थित होटल मेनाल रेजीडेंसी में आयोजित होगा। जिसमें “जीवन बहुमूल्य है, इसे सुरक्षित रखें..” विषय पर विस्तृत चर्चा होगी।
सेमीनार अध्यक्ष स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अरुणा अग्रवाल ने बताया कि कनाडा से प्रोफेसर अमरेश श्रीवास्तव वर्चुअल जुड़ेंगे। कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ निर्मल कुनावत, वरिष्ठ मनोचिकित्सक तथा होप समिति के प्रेसीडेंट डॉ. एमएल अग्रवाल, एम्स के पूर्व प्रोफेसर डॉ. निमेश देसाई, पीडीजी प्रद्युमन पाटनी, डीजीई राखी गुप्ता, डीजीएन प्रज्ञा मेहता, होप सोसायटी के सेक्रेटरी डॉ. अविनाश बंसल, सेमीनार चेयरमैन स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अरुणा अग्रवाल, क्लब अध्यक्ष डॉ. रोशनी, सेक्रेटरी सेमीनार रामगोपाल अग्रवाल, क्लब सेक्रेटरी विमल चंद जैन, क्लब कोषाध्यक्ष सुरेश काबरा अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
सेमिनार सेक्रेटरी रामगोपाल अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में एडीएम सिटी राजकुमार सिंह, पंकज श्रीवास्तव, सर्वेश शर्मा, एसपी कोटा सिटी शरद चौधरी, एडिशनल एसपी उमा शर्मा अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। क्लब अध्यक्ष डॉ. रोशनी ने बताया की सेमिनार में डॉ. आकाश परिहार, प्रदीप सिंह गौर, नवीन मित्तल, डॉ. मिनी शर्मा, जसपाल सिंह, अनिल अग्रवाल भी मौजूद रहेंगे।