Moto E32s स्मार्टफोन शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च, जानिए कीमत

0
151

नई दिल्ली। मोटोरोला (Motorola) कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन Moto E32s को यूरोप में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 149 यूरो (करीब 12,400 रुपये) है। भारत में कंपनी इस फोन को 27 मई को लॉन्च कर सकती है। मोटोरोला का यह नया फोन मिस्टी सिल्वर और स्लेट ग्रे कलर ऑप्शन में आता है। इसमें 90Hz डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh बैटरी जैसे शानदार फीचर दिए गए हैं।

फीचर और स्पेसिफिकेशन: फोन में कंपनी 720×1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले पंच-होल डिजाइन और थिक चिन के साथ आता है। फोन को कंपनी ने दो वेरिएंट- 3जीबी+32जीबी और 4जीबी+64जीबी में लॉन्च किया है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें कंपनी मीडियाटेक हीलियो G37 चिपसेट दे रही है।

तीन रियर कैमरे: फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे लगे हैं। इनमें 16 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के अलावा एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलेगा।

5000mAh की बैटरी : साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस-अनलॉक से लैस इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए कंपनी इस फोन में वाई-फाई, VoLTE और ब्लूटूथ 5.0 जैसे ऑप्शन दे रही है। ओएस की जहां तक बात है, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर काम करता है।