रामगंज मंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में बुधवार को धनिया की आवक 10 हजार बोरी की रही। कमजोर उठाव से धनिया का भाव 100 से 150 रुपये प्रति क्विंटल मंदा रहा। कारोबारी सूत्रों के अनुसार धनिया के भाव 100 रुपये की मंदी के साथ खुले थे। कमजोर लेवाली के चलते भाव में मंदी देखी गई।
नीलामी के अंत मे जाकर बाजार कुछेक माल में समान तथा अन्य सभी माल में 100 से 150 रुपये की मंदी के साथ बंद हुए। लेवाली शुरुआत में ठीक दिखाई दी व लगभग सभी माल रेंज में बिकते दिखाई दिए। लेकिन ज्यो-ज्यो नीलामी आगे बढ़ती गई बाद में लेवाल कमजोर होते गए। जिसके चलते अच्छे बादामी ईगल व मीडियम क्वालिटी के माल में बाजार 100 से 150 रुपये मंदे दिखाई दिए।धनिया की प्रमुख किस्मों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे-
धनिया बादामी चालू 10000 से 10400 रुपये, बादामी बेस्ट 10500 से 10750 रुपये, चालू ईगल 10600 से 11000 रुपये, बेस्ट ईगल 11200 से 11400 रुपये, स्कुटर 11600 से 12300 रुपये, रंगदार 12500 से 13500 रुपये, बेस्ट ग्रीन 14000 से 15000 रुपये, धनिया पुराना 9500 से 10500 रुपये प्रति क्विंटल।