Poco C31 13MP ट्रिपल कैमरे के साथ भारत में लॉन्च, जानिए कीमत

0
293

नई दिल्ली। Poco C31 launch: POCO C31 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह एक बजट स्मार्टफोन है। जिसे दो कलर ऑप्शन Royal Blue और Shadow Grey में आएगा। Poco C31 स्मार्टफोन को दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। इसके 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये है। जबकि 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट 9,499 रुपये में आता है।

हालांकि लॉन्च ऑफर में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट 7,999 रुपये में आएगा। वही 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 8,999 रुपये में खरीद पाएंगे। फोन को ICICI बैंक कार्ड से खरीद पर 10 फीसदी का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। फोन की बिक्री Flipkart Big Billion Days सेल में होगी।

स्पेसिफिकेशन्स: Poco C31 स्मार्टफोन में 6.53 इंच की HD+ LCD पैनल दिया गया है। इसका रेजॉल्यूशन 720×1,600 पिक्सल है। फोन में वाटर ड्रॉप नॉच स्टाइल डिस्प्ले दिया गया है। इसका ऑस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। फोन लो-लाइट सर्टिफिकेशन्स के साथ आएगा। Poco C31 स्मार्टफोन को MediaTek Helio G35 SoC चिपसेट सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। फोन में 512GB का डेडिकेटेड माइक्रो एसडी-कार्ड सपोर्ट दिया गया है।

कैमरा :Poco C31 स्मार्टफोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 13MP का है। इसके अलावा 2MP के दो कैमरे दिये गये हैं। फोन में ऑटो फोकस, HDR, AI पोर्ट्रेट मोड जैसे कैमरा फीचर्स दिये गये हैं। साथ ही नाइट मोड दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में एक 5MP का कैमरा दिया गया है।

बैटरी : Poco C31 स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि फोन दो दिनों की बैटरी लाइफ के साथ आएगा। फोन में एक रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। साथ ही फोन फेस-अनलॉक सपोर्ट के साथ आएगा। कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर फोन में ड्यूल VoLTE और VoWiFi, 3.5mm ऑडियो जैक, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v5 और माइक्रो USB पोर्ट दिया गया है।