रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप डी का एडमिट कार्ड 13 सितंबर को जारी होगा

0
986

नई दिल्ली। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रुप डी की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक यह परीक्षा 17 सितंबर को आयोजित की जाएगी। साथ ही परीक्षा केंद्र और शिफ्ट डिटेल 9 सितंबर को जारी किया जाएगा। खास बात यह है कि ग्रुप डी का ऐडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले यानी 13 सिंतबर को जारी किया जाएगा।

पहले ऐसी सूचना थी कि ऐडमिट कार्ड परीक्षा से 10 दिन पहले यानी 7 सितंबर को जारी कर दिया जाएगा लेकिन अब यह परीक्षा से 4 दिन पहले ही उपलब्ध होगा। उम्मीदवार अपना ऐडमिट कार्ड रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर पाएंगे।

RRB एग्जाम शेड्यूल

  • परीक्षा 17 सितंबर से शुरू होगी।
  • ऑनलाइन एग्जाम के लिए मॉक टेस्ट का लिंक 10 सितंबर को ऐक्टिवेट होगा।
  • परीक्षा केंद्र और शिफ्ट डिटेल 9 सितंबर को जारी होगा।
    -SC/ST कैंडिडेट ट्रेन ट्रेवल अथॉरिटी 10 तारीख को डाउनलोड कर पाएंगे।
  • ई-कॉल लेटर परीक्षा से 4 दिन पहले जारी होगा।

ये है एग्जाम का पैटर्न

  • उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए 90 मिनट दिए जाएगे। दिव्यांग उम्मीदवारों को 120 मिनट दिए जाएंगे।
  • पहले चरण की कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा (CBT) ऑब्जेक्टिव टाइप होगी।
  • RRB Exam में 100 सवाल पूछे जाएंगे।
  • परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी 3 सवाल गलत होने पर 1 अंक काटा जाएगा।

सबसे अहम बात यह है कि उम्मीदवारों को अपना ऑरिजनल पहचान पत्र लेकर जाना होगा। फोटोकॉपी वाले पहचान पत्र मान्य नहीं होंगे।

एग्जाम क्रैक करने के खास टिप्स

  1. अभी तक आपने जो पढ़ा है, अब उसके रिविजन का समय है। जो टॉपिक रह गए हैं, उनको 10 सितंबर तक कंप्लीट कर लें क्योंकि एक हफ्ते रिविजन के लिए चाहिए।
  2. अब नियमित रूप से मॉक टेस्ट को अपने स्टडी प्लान का हिस्सा बनाएं। हर मॉक टेस्ट देने के बाद अपने परफॉर्मेंस का विश्लेषण करें।
  3. जैसा कि आप जानते हैं जीके और जनरल साइंस को काफी याद करने की जरूरत पड़ती है। इन टॉपिक पर अच्छी पकड़ बनाने के लिए बार-बार दोहराना जरूरी है। ये सेक्शन काफी अहम हैं क्योंकि सफलता में इनकी बहुत बड़ी भूमिका होती है।
  4. गणित के सवालों की बार-बार प्रैक्टिस करें। शॉर्टकट नियमों पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करें।
  5. प्रैक्टिस सेट का जवाब देने की कोशिश करें।