नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से मजबूती के संकेतों के बीच भारतीय स्टॉक मार्केट भी अच्छी तेजी के साथ खुले। सप्ताह के पहले दिन सेंसेक्स की ओपनिंग 164 अंकों की मजबूती के साथ 33471.77 पर हुई। वहीं निफ्टी 75 अंक चढ़कर 10301.60 पर खुला। फिलहाल सेंसेक्स 260 और निफ्टी 90 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था।
ब्लूचिप स्टॉक्स में तेजी से मिला सपोर्ट
मार्केट को ब्लूचिप स्टॉक्स में तेजी से खासा सपोर्ट मिला। इन्फोसिस,एलएंडटी, आईटीसी, आरआईएल और टीसीएस में तेजी देखने को मिल रही है, जिनमें 1 से 3 फीसदी की मजबूती बनी हुई थी।
इन हैवीवेट स्टॉक्स में आईटीसी लीड कर रहा है, जो लगभग 3 फीसदी की तेजी देखने के साथ 266 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।
बड़े ऑर्डर से एलएंडटी में तेजी
2597 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिलने से लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) में तेजी देखने को मिल रही है। एलएंडटी का स्टॉक लगभग 1 फीसदी चढ़कर 1,304 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।
एशियाई बाजार भी मजबूत
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को एशियाई बाजार भी काफी मजबूती के साथ खुले। जापान का बाजार निक्केई 368.26 अंक की मजबूती के साथ 21837.46 अंक पर कारोबार कर रहा है।
हैंगसेंग 484.25 अंक की उछाल के साथ 31480.46अंक पर कारोबार कर रहा है। कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 27.98 अंक की मजबूती के साथ 2487.75 अंक पर कारोबार कर है। शंघाई कम्पोजिट में 17.01 अंक की मजबूती दिख रही है। यह 3324.17 पर कारोबार कर रहा है।