अजमेर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board) की ओर से आयोजित होने वाले कंपटीशन एग्जाम्स में अभ्यर्थियों को अब कुर्ता-पजामा पहनकर एग्जाम देने पहुंचना होगा। बोर्ड की ओर से ड्रेस कोड में बदलाव किया गया है।
बोर्ड अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने सभी कैंडिडेट्स को मेटल चेन और मेटल जिप वाले जींस, पैंट या जैकेट पहनने पर रोक लगाई है। यदि अभ्यर्थी ऐसे कपड़े पहनकर परीक्षा केंद्र पहुंचेगा, तो उसे परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षा में शामिल होने से पहले अभ्यर्थी को अब कुर्ता-पजामा की शॉपिंग करनी होगी। दरअसल, हाल ही में आयोजित कराई गई जूनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट को रोकने और पारदर्शी परीक्षा के उद्देश्य से डीटेल्ड फ्रिस्किंग, बायोमेट्रिक और सीसीटीवी लाइव कवरेज की शुरुआत की गई थी।
डीटेल्ड फ्रिस्किंग के दौरान अभ्यर्थियों की मुख्य द्वार पर ही मेटल डिटेक्टर से जांच की गई, जिसमें छात्रों की ओर से पहने गए जैकेट, जींस और पेंट में लगी जिप और चेन की वजह से मेटल डिटेक्टर में बीप की आवाज आई।
ऐसे में अभ्यर्थियों की और गहनता से जांच करनी पड़ी कि कहीं उनके पास कोई ऐसा उपकरण तो नहीं जिससे परीक्षा में नकल या अनियमितता की जा सके। परीक्षा के बाद हुई बोर्ड की इंटरनल समीक्षा में इस पर चर्चा की गई कि सभी पुरुष अभ्यर्थी पेंट और जींस पहनकर ही परीक्षा देने पहुंचते हैं।
कुछ महिला अभ्यर्थी भी जींस पहन कर एग्जाम देने आती हैं। इसी तरह सर्दी का मौसम होने के चलते महिला और पुरुष अभ्यर्थी जैकेट का इस्तेमाल भी करते हैं. ऐसे में अब डीटेल्ड फ्रिस्किंग के दौरान अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना न करना पड़े। इसलिए बोर्ड ने ड्रेस कोड में ही बदलाव करने का ऐलान किया है।
उन्होंने परीक्षार्थियों को निर्देश दिए हैं कि वो परीक्षा के दौरान मेटल चेन और मेटल जिप वाले जींस, पैंट या जैकेट न पहने। अन्यथा उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने इस संबंध में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी संदेश प्रसारित किया। साथ ही इस मैसेज को ज्यादा से ज्यादा अभ्यर्थियों को शेयर करने को कहा है।