Monday, December 22, 2025
Home Blog Page 1440

Moto G54 5G फोन आज दमदार कैमरा के साथ भारत में होगा लॉन्च

नई दिल्ली। Moto G54 5G स्मार्टफोन कल चीन में लॉन्च हो गया । यह डिवाइस आज यानी 6 सितंबर को भारत में भी लॉन्च होने वाला है। इसमें 6.5-इंच IPS LCD डिस्प्ले है जिसमें फुल HD+ रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट है। स्मार्टफोन डाइमेंशन 7020 SoC प्रोसेसर है। हैंडसेट में डुअल-कैमरा सेटअप, 16MP सेल्फी कैमरा और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है।

कीमत और कलर वैरिएंट: Moto G54 5G नीले, हरे और मैजेंटा कलर में पेश किया गया है और इन सभी में वेगन लेदर बैक है। चीन में स्मार्टफोन की कीमत CNY 1,099 (लगभग 12,500 रुपये) है।

फीचर्स: Moto G54 5G आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 13 चलाता है। हुड के तहत, डिवाइस एक ऑक्टा-कोर डाइमेंशन 7020 SoC द्वारा संचालित है जो 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आया है। डिवाइस में 6.5-इंच IPS LCD डिस्प्ले है जिसमें फुल HD+ रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट है।

कैमरा सेटअप : स्मार्टफोन में डुअल-कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर है। फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा है। Moto G54 5G चाइना वेरिएंट में 5,000mAh की बैटरी है जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

बैटरी : भारत में लॉन्च होने वाले वेरिएंट में 6,000mAh की बैटरी होगी जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देगी। इसके अतिरिक्त, भारत वेरिएंट में 8GB/12GB रैम और 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज होगी। भारतीय वर्जन में 2MP डेप्थ सेंसर के बजाय 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस भी होगा। यह स्मार्टफोन भारत में मिंट ग्रीन, पर्ल ब्लू और मिडनाइट ब्लू रंग में उपलब्ध होगा।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर आज इस्कॉन का छप्पन भोग में भव्य आयोजन

कोटा। इस्कॉन द्वारा सृष्टि के अधिपति भगवान श्री कृष्ण के प्राकट्य उत्सव 7 सितंबर को मनाया जाएगा। इस्कॉन कोटा के प्रभारी मायापुरी दास प्रभु ने बताया कि किशोरपुरा स्थित छप्पन भोग प्रांगण में प्रातः 5:00 बजे से मंगल दर्शन होंगे 7:30 से 9:00 बजे तक श्रंगार उसके बाद माखन भोग के दर्शन होंगे।

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर भगवान को 1000 तरह के भोग अर्पित किये जायेगें । 200 से अधिक भक्तों द्वारा भगवान का मंत्रोचारण के साथ अभिषेक किया जायेगा। आनन्दमयी वातावरण में लगातार संर्कीतन होगा।

युवाओं द्वारा कृष्ण लीलाओं पर नाटक का मंचन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, गीता के श्लोकों का सामूहिक पठन, बच्चों के लिए अलग से किडस जोन और प्रतियोगिताएं रखी गई है। छात्रों के लिए आयोजित श्लोक गायन, भजन गायन, संर्कीतन व आध्यात्मिक ज्ञान के लिए आयोजित प्रतियोगिता के लिए पुरस्कार वितरण भी किये जायेंगे। कार्यक्रम स्थल की फूलों से विशेष सजावट की जाएगी।

कोटा में वर्षा के लिए टोने-टोटकों का सहारा, गड़े भेरू जी की पूजा-अर्चना की

मौसम विभाग पहले ही घोषणा कर चुका है कि राजस्थान में कोटा संभाग सहित विभिन्न इलाकों में 6 सितम्बर से हल्के से लेकर मध्यम दर्जे की बरसात होने की संभावना है। यह बरसात निश्चित रूप से मौजूदा कृषि सत्र खरीफ की फसलों के लिए जीवनदाई साबित हो होगी।

-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। राजस्थान के कोटा में अच्छी बरसात की कामना के लिए टोने-टोटकों का सहारा लिया जा रहा है और इसमें कोटा नगर निगम (उत्तर) भी अपनी भागीदारी निभा रहा है।
हाडोती संभाग के शहरी और ग्रामीण अंचलों में यह धार्मिक मान्यता प्रचलित है कि यदि मानसून के सत्र में समय पर बरसात नहीं हो तो गड़े भेरू जी को निकालकर उनकी पूजा-अर्चना करने से अच्छी बरसात होती है।

वर्तमान में कोटा संभाग में इस मानसून सत्र में पिछले करीब एक माह से भी अधिक समय से लगभग सूखे के हालात रहने के बाद इस धार्मिक! रीति रिवाज को जगह-जगह निभाया भी जा रहा है क्योंकि सूखे के हालात के कारण खरीफ़ के मौजूदा सत्र की फसलों को नुकसान हो रहा है जिससे किसानों में गहरी निराशा व्याप्त है।

कोटा शहर में भी कमोबेश यही हालात हैं। पिछले एक माह से भी अधिक समय से कोटा शहर भी वर्षा से लगभग पूरी तरह से वंचित है जिसके कारण कोटा का बीते दिनों में न केवल तापमान बढ़ा है बल्कि भारी उमस के कारण लोगों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ा है। बारिश नहीं होने के कारण पंखे ही नहीं बल्कि कूलर तक लोगों को राहत पहुंचा पाने में विफल साबित हो गए हैं। धर्म-कर्म में विश्वास रखने वाले लोगों का यह भी मानना है कि कोटा शहर में भी पाटनपोल में गड़े भेरुजी को निकालकर विधि-विधान से उनकी पूजा-अर्चना की जानी चाहिए।

अगर यह पूजा-अर्चना की गई तो बरसात होने की कामना का पूरा होना तय है। इसके लिए कुछ राजनीतिक-सामाजिक कार्यकर्ताओं की ओर से कोटा नगर निगम प्रशासन से मांग की जा रही थी लेकिन इस मांग की लगातार अनदेखी होने के बाद पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी के एक पूर्व पार्षद ने तो यह तक चेतावनी दे दी थी कि यदि पाटनपोल के गड़े भेरुजी को निकालकर वर्षा की कामना के साथ पूजा-अर्चना नगर निगम के स्तर पर नहीं की गई तो वे खुद पाटनपोल में गड़े भेरुजी को निकालकर विधि-विधान से उनकी पूजा-अर्चना करेंगे।

इस बीच कोटा नगर निगम के स्तर पर भी तैयारी की गई और मंगलवार को अधिकारिक तौर पर प्रेसनोट जारी कर बताया गया कि बरसात की कामना के मंगलवार को कोटा शहर में अच्छी बारिश की कामना को लेकर मंगलवार को नगर निगम कोटा (उत्तर) ने पाटनपोल स्थित ऐतिहासिक व प्रसिद्ध गड़े भैरू जी की मूर्ति को विधिवत रूप से भूमि से निकाला गया और बड़ी संख्या में जन समूह के साथ महापौर मंजू मेहरा ने भैरवनाथ की पूजा-अर्चना की और अच्छी बारिश की कामना की।

इस मौके पर भैरवनाथ की ज्योत प्रज्जवलित की गई और उनके समक्ष धूपेड़ा लगाया गया। भैरूजी की पूजा-अर्चना के बाद महापौर ने उनकी महा आरती की। गड़े भैरूजी की पूजा-अर्चना कार्यक्रम के अवसर पर महापौर मंजू मेहरा के साथ पार्षद जमना बाई, अजय सुमन, सहवरित पार्षद संजय यादव, पूर्व पार्षद महेश गौतम लल्ली व रूखसाना, कोटा उत्तर निगम के अधिशाषी अभियन्ता कुलदीप प्रेमी, सहायक अभियन्ता मोतीलाल चौधरी, कनिष्ठ अभियन्ता राकेश कुमार, समाजसेवी कैलाश पटवा, रिंकू व खेमराज सिंह टीटू सहित बड़ी संख्या में गणमाण्य नागरिक उपस्थित थे।

कोटा में मंगलवार को कुछ इलाकों में मामूली बूंदाबांदी भी हुई और यह बात भी प्रचारित करने की कोशिश की गई कि इसे चमत्कार के रूप में प्रचारित करने भी कोशिश भी की गई है जबकि मौसम विभाग पिछले सप्ताह से ही लगातार यह बात कहता आ रहा है कि राजस्थान में कोटा संभाग सहित विभिन्न इलाकों में 6 सितंबर से आने वाले कुछ दिनों तक हल्की से मध्यम बरसात होगी।

मौसम विभाग ने जयपुर में यह भविष्यवाणी जारी की थी कि राज्य के कई संभागों में वर्षा का दौर शुरू होने वाला है और यह उम्मीद जताई थी 5 सितंबर से कई इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बरसात होगी। इसके आधार पर मौसम और कृषि विज्ञानियों का यह भी मानना था कि इस बरसात से ग्रामीण अंचलों में खरीफ़ की मौजूदा सत्र की फसल को जीवनदान मिलेगा जो बरसात नहीं होने के कारण नष्ट हो रही है।

जानकार सूत्रों का कहना है कि कुछ इलाकों में तो सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिलने के कारण जब फसलें खास तौर से धान की फसल सूखने लगी तो किसानों को जमीन को हांकने के लिए मजबूर होना पड़ा है। कोटा जिले में पिछले दिनों अपनी 5 बीघा कृषि भूमि में सोयाबीन की फसल की तबाही को देखकर एक किसान ने तो आत्महत्या तक कर ली थी।

इसके अलावा यह भी कहा गया है कि कोटा में बीते दिनों से डेंगू सहित विभिन्न मौसमी बीमारियों की बड़ी वजह बरसात का नहीं होना है। बरसात नहीं होने के कारण शहरी इलाकों में विभिन्न स्थानों पर स्थिर भरे पानी में डेंगू-मलेरिया आदि मौसमी बीमारियों के मच्छर पनप रहे हैं जिसके कारण यह बीमारियां अपना विकराल रूप दिखा रही है।

अस्पतालों में दिन भर मौसमी बीमारियों से पीड़ित मरीजों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही है। अब तक कोटा में डेंगू से कुछ मरीजों की मौत की भी खबरें आई है और राजनीति के स्तर पर यह भी आरोप लगे हैं कि कोटा में डेंगू सहित अन्य मौसमी बीमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या के आंकड़ों को सरकारी-विभागीय स्तर पर छुपाया जा रहा है।

मौसमी बीमारियों और मच्छरों से छुटकारा दिलाने के लिए जिम्मेदार सरकारी महकमों के अधिकारी और कर्मचारी बेखबर बने हुए हैं जबकि यह मांग लगातार की जा रही है कि कोटा शहर में डोर टू डोर सर्वे करवाकर डेंगू सहित अन्य मौसमी बीमारियों के पीड़ितों का पता लगाया जाए और उन्हें जरूरी उपचार उपलब्ध करवाइए। हालांकि इस बारे में कोटा के जिला कलक्टर ओमप्रकाश बुनकर ने भी पिछले दिनों गंभीरता से प्रयास शुरू किए थे।

खासतौर से नए कोटा शहर में डेंगू और अन्य मौसमी बीमारियों का प्रकोप अधिक होने के कारण श्री बुनकर की अगुवाई में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों अधिकारियों के साथ कोटा शहर के विभिन्न इलाकों का दौरा किया था और संबंधित विभाग के अधिकारियों को हिदायतें दी थी कि मलेरिया-डेंगू जैसी बीमारियों की रोकथाम और मच्छर-लार्वा को नष्ट करने के लिए सभी जरूरी उपाय किए जाएं।

श्री बुनकर ने नए कोटा शहर के कई कोचिंग संस्थानों और होस्टलों आदि का भी दौरा किया था और वहां के हालात का जायजा लेते हुए हॉस्टल संचालकों को सख्त हिदायत दी थी थी मच्छरों को मारने कूलरों, पानी की टंकियों सहित अन्य जल संग्रह के पात्रों की नियमित सफाई करवाई जाए ताकि मच्छर-लार्वा नहीं पनप सकें।

जन्माष्टमी पर कोटा-मथुरा-कोटा के मध्य चलेगी स्पेशल मेमू ट्रेन

कोटा। रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने एवं यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कोटा–मथुरा–कोटा के मध्य 6 सितम्बर से 9 सितम्बर तक चार- चार ट्रिप श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेला स्पेशल मेमू ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में इन्द्रगढ़ सुमेरगंजमंडी, सवाई माधोपुर, मलारना, गंगापुर सिटी, श्री महावीरजी, हिंडौन सिटी, बयाना एवं भरतपुर स्टेशन से होकर गन्तव्य को जाएगी।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि गाड़ी संख्या 09819 कोटा से मथुरा मेमू स्पेशल ट्रेन 6 सितम्बर से 9 सितम्बर तक कोटा स्टेशन से प्रातः 07.00 बजे प्रस्थान कर 07.59 बजे इन्द्रगढ़ सुमेरगंजमंडी, 08.38 बजे सवाई माधोपुर, 09.03 बजे मलारना, 09.40 बजे गंगापुर सिटी, 10.10 बजे श्री महावीरजी, 10.23 बजे हिंडौन सिटी, 10.53 बजे बयाना, 11.43 बजे भरतपुर एवं दिन में 12.50 बजे मथुरा स्टेशन पहुँचेगी ।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09820 मथुरा से कोटा ट्रेन मेमू स्पेशल ट्रेन 6 सितम्बर से 9 सितम्बर तक मथुरा स्टेशन से दोपहर 13.30 बजे प्रस्थान कर 13.58 बजे भरतपुर, 14.29 बजे बयाना, 14.54 बजे हिंडौन सिटी, 15.06 बजे श्री महावीरजी, 15.45 बजे गंगापुर सिटी, 16.20 बजे मलारना, 17.23 बजे सवाई माधोपुर, 17.50 बजे इन्द्रगढ़ सुमेरगंजमंडी एवं रात 19.25 बजे कोटा स्टेशन पहुँचेगी । इस गाड़ी में 8 मेमू कार सहित कुल 8 कोच रहेंगे।

हाल्ट स्टेशन: यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में इन्द्रगढ़ सुमेरगंजमंडी, सवाई माधोपुर, मलारना, गंगापुर सिटी, श्री महावीरजी, हिंडौन सिटी, बयाना एवं भरतपुर स्टेशनों पर रुकेगी।

जम्मू जैन श्री सर्राफा बोर्ड के निर्विरोध अध्यक्ष बने, कार्यकरिणी की घोषणा

कोटा। श्री सर्राफा बोर्ड कोटा की आमसभा और चुनाव एक निजी होटल में सम्पन्न हुए। इस दौरान सत्र 2023- 24 के लिए चुनाव अधिकारी कैलाश अग्रवाल ने चुनाव सम्पन्न कराए।

चुनाव में अध्यक्ष पद पर जम्मू जैन दमदमा, उपाध्यक्ष पद पर दीपक जैन मेवाड़ा, सचिव गौरव सोनी, सहसचिव उत्सव बड़जात्या, कोषाध्यक्ष वेद प्रकाश आर्य को मनोनीत किया गया। कार्यकारिणी सदस्यों में पुरुषोत्तम पुरोहित, नरेंद्र जैन दमदमा, नितिन चित्तोड़ा, पंकज जैन, प्रदीप अग्रवाल, राधेश्याम मित्तल को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया।

मथुराधीश प्रभु के जयकारों के साथ गूंजा विश्व कल्याण की कामना का मंत्र

श्री गोपाल मंत्र पर दी 10 हजार आहुतियां, महारोग निवारण का आह्वान किया

कोटा। शुद्धाद्वैत प्रथम पीठ श्री बड़े मथुराधीश मंदिर पर पाटनपोल पर समस्त पुष्टिमार्गीय प्रथमगृह की सृष्टि पर श्रीगोपाल यज्ञ किया गया। इस दौरान श्री गोपाल मंत्र पर प्रथम पीठ युवराज गोस्वामी मिलन कुमार बावा ने पुष्टिमार्ग वल्लभ संप्रदाय की परंपरा के अनुसार 10 हजार आहुतियां दी।

मिलन बावा ने यज्ञ में अग्नि देवता का आह्वान किया और समिधा अर्पित की। वहां उपस्थित भक्तों ने मथुराधीश प्रभु के जयकारे लगाते हुए विश्व शांति, गौरक्षा, सनातन धर्म रक्षा, विश्व कल्याण की कामना की। यज्ञ में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और पूर्व महाराज कुंवर इज्येराज सिंह ने भी पहुंचकर लाभ प्राप्त किया।

यज्ञ के दौरान भगवान श्री कृष्ण के सहस्त्रनाम का जाप करते हुए समिधा समर्पित की। इससे पहले नवग्रह पूजन, वरुण पूजन, कलश पूजन, षोडश उपचार पूजन, मातृका पूजन, स्वस्ति पुण्य वाचन के साथ सूक्ष्म रूप से गणेश पूजन, कलश स्थापना के कार्य रीति से संपन्न किए गए।

वहीं सर्वतोभद्र मंडल का पूजन भी किया गया। गोपाल मंत्र के साथ हवन सामग्री की 10 हजार आहुतियां दी गई। वहीं पलाश, पायस, मिश्री, कमल, सफेद तिल समेत विभिन्न सामग्री की समिधा को यज्ञवेदी में अर्पित किया गया।

इस अवसर पर मिलन कुमार बावा ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण का गोपाल नाम अद्भुत और चमत्कारी है। पुष्टिमार्ग में श्रीकृष्ण की उपासना गोपाल मंत्र की दीक्षा के द्वारा भी की गई है। गोपाल नाम से श्री कृष्ण के हजारों नामों की स्तुति की गई है।

गोपाल मंत्र के जाप से अपने आराध्य की उपासना के साथ ही भक्तजनों का लौकिक दुख भी दूर किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि शुद्धाद्वैत प्रथम पीठ के पूर्व पीठाधीश नित्य लीलास्थ प्रथमेश महाराज ने 1980 में गोपाल यज्ञ किया था। अब उनके पौत्र मिलन कुमार बावा के द्वारा 42 साल बाद गोपाल यज्ञ संपन्न कराया है।

आर्थिक सहयोग समाज का ऋण है, सक्षम बनकर वापस लौटाना है

अग्रसेन शिक्षण ट्रस्ट का स्थापना दिवस: 7 लाभार्थियों को सौंपे 2.52 लाख के चैक

कोटा। अग्रसेन शिक्षण ट्रस्ट का स्थापना दिवस समारोह रविवार को अग्रवाल सेवा सदन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व्यवसायी सुरेशचंद बंसल थे। वहीं अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. महेंद्र कुमार गर्ग ने की।

समारोह के विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी व व्यवसायी मदन मोहन गुप्ता तथा कैलाशचंद सर्राफ रहे। इस दौरान 7 लाभार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए 2 लाख 52 हजार के चेक सौंपे गए। समारोह के दौरान प्रेरणा पाकर 5 अन्य भामाशाहों ने भी 21 लाख 41 हजार की आर्थिक सहायता ट्रस्ट के फंड में समर्पित की।

समारोह में अध्यक्ष महेंद्र गर्ग ने कहा कि ट्रस्ट का गठन महाराजा अग्रसेन के 1 रुपया, एक ईंट के सिद्धांत से प्रेरित होकर ही किया गया है। समाज के संपन्न लोग मदद करने के लिए पात्र जरुरतमंद को तलाशते रहते हैं। जबकि ऐसे बहुत से लोग हैं, जिन्हें आर्थिक सहायता की जरूरत है। ऐसे लोगों के लिए ट्रस्ट उचित माध्यम बन रहा है। इससे समाज में बढ़ रही आर्थिक असमानता को दूर कर समरसता स्थापित करने में मदद मिलेगी। एक परिवार के किसी बच्चे को पढ़ाने पर तीन पीढियां सुधर सकती हैं।

मुख्य अतिथि सुरेशचंद बंसल ने कहा कि अग्रवाल समाज पर माता लक्ष्मी की विशेष कृपा है। हमने जो लक्ष्य तय किए हैं, उसी के अनुरूप कार्य करते रहना है। उन्होंने कहा कि समृद्धि केवल धन से नहीं आती, बल्कि शारीरिक, पारिवारिक और मानसिक रूप से भी समृद्ध होना जरूरी है। हमें ईश्वर से संपूर्ण समृद्धि की ही कामना करनी चाहिए।

कैलाशचंद सर्राफ ने कहा कि शैक्षिक उत्थान से ही सामाजिक उत्थान संभव है। समाज के बच्चे पढ़ेंगे तो समाज आगे बढ़ेगा। मदन मोहन गुप्ता ने कहा कि समाज में जिस व्यक्ति को सहायोग की आवश्यकता हो। वह निस्संकोच ट्रस्ट से संपर्क कर सके। हमें ऐसी कार्य प्रणाली विकसित करनी है। समाज का संपन्न वर्ग आगे आएगा तो समाज का कोई भी बच्चा आर्थिक कारणों से पीछे नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि यह समाज का ऋण है, कोई सहायता नहीं है। इस ऋण को सक्षम बनकर वापस लौटाना है। जो लोग अभी दे रहे हैं, वह भी समाज का ही ऋण लौटा रहे हैं।

संदीप चांदीवाला ने कहा कि यह ट्रस्ट इस प्रकार का भारत का पहला प्रकल्प है। सभी समाजों को इस दिशा में पहल करनी चाहिए। सहयोग देने वालों की कोई कमी नहीं है। यदि हम समाज के सामने विश्वसनीयता प्रस्तुत करेंगे, तो धन की कोई कमी नहीं आने वाली है।

उन्होंने बताया कि स्व. हरीश चांदीवाला की पुण्यस्मृति में 13 सितंबर को अग्रवाल सेवा सदन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। सचिव विष्णु प्रकाश मित्तल ने संस्था के संबंध में जानकारी दी। मंच संचालन हेमराज चित्तौड़ा तथा अर्चना जैन ने किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार गुप्ता, सहसचिव रतन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, त्रिलोकचंद गर्ग, देवेंद्र कुमार गर्ग, सुरज्ञान गुप्ता, सुरेश जिंदल, हुकुम मंगल, परमानंद गर्ग सहित कईं लोग उपस्थित रहे।

ऐसे होती है जरूरतमंद की पात्रता की जांच
उन्होंने बताया कि विभिन्न स्थानों पर समाज की ओर से चल रहे प्रकल्प, समाज के प्रबुद्धजन, विभिन्न आयाम, कॉलेज और अन्य स्टूडेंट्स आदि से जरूरतमंद अल्प आय वर्ग के व्यक्ति के लाभार्थी के बारे में जानकारी जुटाई जाती है। उसके बाद ही उसे सहयोग राशि के लिए पात्र माना जाता है।

प्रतिवर्ष 20 परिवारों को लाभान्वित करने की योजना
ट्रस्ट की ओर से प्रतिवर्ष 20 परिवारों के बच्चों की आर्थिक सहायता की जाएगी। जिसके लिए तकरीबन 1.20 करोड़ रुपए की जरुरत होगी। ट्रस्ट ने शुरुआत में 4 से 5 करोड़ रुपए का फंड सहयोग के लिए जुटाने का लक्ष्य तय किया है। ट्रस्ट को दी गई सहयोग राशि आयकर अधिनियम की धारा 80जी के तहत छूट प्राप्त है।

वाया कोटा कई जोड़ी गाड़ियों के प्रायोगिक ठहराव अवधि को बढ़ाया गया

महिदपुर, मांडलगढ़, सुन्दलक स्टेशनों के यात्रियों को सुविधा

कोटा। रेल प्रशासन द्वारा अधिकांश ट्रेनों के दिए गये प्रायोगिक छः माह के ठहराव अवधि को आगामी छः माह के तक के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इसमे कोटा मंडल होकर जाने वाली गाड़ियों का अन्य मंडल के स्टेशनों पर ठहराव एवं कोटा मंडल के महिदपुर रोड़, मांडलगढ़, सुन्दलक स्टेशनों पर ठहराव वाली गाड़ियाँ शामिल है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि गाड़ी संख्या 12466 जोधपुर-इंदौर का दिनांक 03 मार्च, 2024 तक महिदपुर रोड़ स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव बढ़ा दिया गया है।

गाड़ी संख्या 12415/12416 इंदौर-नई दिल्ली-इंदौर का 3 मार्च, 2024 तक महिदपुर रोड़ स्टेशन पर दोनों दिशाओं में प्रायोगिक ठहराव बढ़ा दिया गया है। गाड़ी संख्या 22983/22984 कोटा-इंदौर-कोटा का 4 मार्च, 2024 तक सारंगपुर स्टेशन पर दोनों दिशाओं में प्रायोगिक ठहराव बढ़ा दिया गया है।

गाड़ी संख्या 12969/12970 कोयंबटूर-जयपुर-कोयंबटूर का कोयंबटूर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी 5 मार्च, 2024 तक एवं जयपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी 9 मार्च, 2024 तक संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर ठहराव करेगी।

गाड़ी संख्या 22631/22632 मदुरई-बीकानेर-मदुरई का मदुरई से प्रस्थान करने वाली गाड़ी 11 मार्च, 2024 तक एवं बीकानेर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी 7 मार्च, 2024 तक संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर ठहराव करेगी।

गाड़ी संख्या 12963/12964 हजरत निजामुद्दीन-उदयपुर सिटी-हजरत निजामुद्दीन का 28 मार्च, 2024 तक मांडलगढ़ स्टेशन पर दोनों दिशाओं में प्रायोगिक ठहराव बढ़ा दिया गया है।

गाड़ी संख्या 11603/11604 कोटा-बीना-कोटा मेमो का भोपाल मंडल के रहेटवास एवं कोटा मंडल के सुन्दलक स्टेशनों पर प्रायोगिक ठहराव को 22 सितम्बर 2023 से बढ़ाकर 20 मार्च 2024 तक दोनो दिशाओं में छः माह के लिए किया गया है ।

डिग्री और सर्टिफिकेट पर प्रिंट न करें स्टूडेंट्स का आधार कार्ड नंबर: UGC के निर्देश

0

नई दिल्ली। यूजीसी ने आधार कार्ड के संबंध में एक अहम सूचना जारी की है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सभी विश्वविद्यालयों को निर्देश दिया है कि वे छात्रों को जारी की जाने वाली डिग्री और प्रमाणपत्रों पर आधार कार्ड नंबर प्रिंट न करें। छात्रों के निजी डेटाबेस को सार्वजनिक करना स्वीकार्य नहीं है।

यूजीसी ने कहा कि सभी यूनिवर्सिटीज को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) नियमों का पालन करना चाहिए। इस संबंध में यूजीसी ने आधिकारिक वेबसाइट https://www.ugc.gov.in/ पर एक नोटिस भी जारी किया है।

अब ऐसे में सभी यूनिवर्सिटीज और कॉलेज सहित उच्च शिक्षण संस्थान पोर्टल पर जाकर नोटिफिकेशन की जांच कर सकते हैं। उच्च शिक्षण संस्थानों की सहूलियत के लिए नीचे डायरेक्ट लिंक दिया गया है, इस पर क्लिक करके आधिकारिक सूचना को पढ़ सकते हैं।

आधिकारिक वेसबाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक

इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके पढ़ें आधिकारिक सूचना

इससे इतर अगर बात करें तो जल्द ही यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा 2023 के लिए जल्द नोटिफिकेशन जारी होगा। इसके बाद ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन इसी महीने के अंत तक जारी हो सकता है।

अगर ऐसा होता है तो फिर अक्टूबर में एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाएंगे। हालांकि, इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक सूचना तो जारी नहीं की गई है इसलिए कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट https://www.ugc.gov.in/पर विजिट कर लें।

मातेश्वरी समाज सेवा संस्थान पर आमजन को मिलेगी निशुल्क दवा और इलाज

कोटा। मातेश्वरी समाज सेवा संस्थान की ओर से शनिवार को लखावा क्षेत्र में निशुल्क आमजन क्लिनिक का शुभारंभ विधायक कल्पना देवी ने किया।

संस्थान के निदेशक गोविन्द राम मित्तल ने बताया कि यहां वानप्रस्थ धाम के वृद्धाश्रम के निवासियों व लखावा की जनता को निशुल्क उपचार, परामर्श व दवाइयां दी जाएंगी। रामपुरा सेटेलाईट शहर चिकित्सा केन्द्र से रिटायर्ड डा. उषा गुप्ता यहां प्रतिदिन सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक अपनी सेवाएं देंगी।

इस अवसर पर कार्यक्रम में पूर्व कलक्टर अमरसिंह, विष्णु साबू, श्रीराम रेयंस के सीईओ वीके जेटली, कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद थे। मित्तल ने बताया कि जल्दी ही जहां पर खून व पेशाब की जांच की व्यवस्था की जाएगी। लोग अपना सेम्पल दे सकेंगे और लेबोरेटरी में जांच के बाद उन्हें रिपोर्ट सौंप दी जाएगी।

कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि लखावा क्षेत्र में सरकारी दवाखाना नहीं होने से यहां की आम जनता के लिए यह क्लिनिक बहुत लाभकारी साबित होगा। चिकित्सा की दृष्टि से लखावा व आसपास के मरीजों के लिए यह क्लिनिक वरदान साबित होगा।

इस अवसर पर लाडपुरा विधायक कल्पना देवी ने कहा कि गोविंद राम मित्तल वानप्रस्थ धाम में निशुल्क वृद्धाश्रम चलाते हैं जिसमें आवास, भोजन के बाद अब चिकित्सा की सुविधा भी मिलेगी। इस चिकित्सा केन्द्र से आमजन भी लाभान्वित होंगे।

उन्होंने कहा कि लखावा में बड़े भूभाग पर वृद्धाश्रम बनाना प्रशंसनीय है। हमें भी समाज हित में अपनी शक्ति व सामर्थ्य के अनुसार जन सेवा करनी चाहिए। उन्होने कहा कि हम अपने बच्चों में अच्छे संस्कार डालना चाहते हैं तो हमें उनके सामने ऐसे उदाहरण पेश करने होंगे, जिन पर चलकर वह समाज व देश हित में कार्य कर सके।

इस अवसर पर टैक्स एडवोकेट अनिल काला, संजय चतुर्वेदी ,राजकुमार गर्ग, अनिल मूंदडा, विपिन सूद, यशपाल भाटिया सहित कई व्यापारी, उद्यमी एव गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।