100 अंकों की तेजी के साथ खुला सेंसेक्स, निफ्टी में भी उछाल

0
918

मुंबई। शेयर बाजार बुधवार को तेजी के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 107.75 अंकों (0.28%) की तेजी के साथ 38,672.63 पर खुला। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 25.55 अंकों (0.22%) की मजबूती के साथ 11,601.50 पर खुला।

कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने की चिंता से मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरकर बंद हुए। सेंसेक्स करीब 80.30 अंक यानी 0.21 प्रतिशत घटकर 38,564.88 अंक पर बंद हुआ तो एनएसई निफ्टी भी 18.50 अंक यानी 0.16 प्रतिशत गिरकर 11,575.95 अंक पर बंद हुआ।

सुबह 9:45 बजे सेंसेक्स पर ओएनजीसी, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट, यशबैंक, भारती एयरटेल, रिलायंस, एचडीएफसी, पावरग्रिड, बजाज फाइनैंस, इन्फोसिस, एलटी, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएलटेक के शेयरों में तेजी थी तो हिंदुस्तान यूनिलिवर, एम&एम, एसबीआईएन, एक्सिस बैंक, कोल इंडिया, बजाज ऑटो, आईटीसी, एनटीपीसी, सन फार्मा, कोटक बैंक, टाटा स्टील, वेदांता लिमिटेड, मारुति, हीरो मोटो कॉर्प, टाटा मोटर्स लाल निशान में थे।

सुबह 9:55 बजे निफ्टी पर ओएनजीसी, बीपीसीएल, आईओसी, इंडसइंड बैंक और टाइटन के शेयर टॉप गेनर्स थे तो टाटा मोटर्स, हीरो मोटर्स, हीरो मोटो कॉर्प, वेदांता लिमिटेड, ग्रासिम, मारुति के शेयर टॉप लूजर्स थे। सुबह 10 बजे सेंसेक्स 75.88 अंकों की तेजी के साथ 38,640.76 पर था तो निफ्टी 24 अंकों की वृद्धि के साथ 11,599.95 पर कारोबार कर रहा था।