सेंसेक्स 551 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 10380 के पार

0
826

नई दिल्ली। बुधवार को शेयर बाजार में गिरावट थमी। दोपहर बाद आईटी, फाइनेंशियल और फार्मा सेक्टर में जोरदार खरीददारी से बाजार तेजी लौटी जो अंत तक बरकरार रही। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 551 अंकों की मजबूती के साथ 34,442 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 188 अंक चढ़कर 10,387 के स्तर पर क्लोज हुआ।

कारोबार में NSE पर सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी आईटी इंडेक्स में 4% से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई। फार्मा इंडेक्स, फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स, पीएसयू बैंक इंडेक्स 2.5 फीसदी तक बढ़े। दिग्गज शेयरों में HDFC, इंफोसिस और इंडसइंड बैंक में भी तेजी रही।

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में तेजी लौटी
शुरुआती गिरावट के बाद मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी तेजी लौट आई है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.16 फीसदी बढ़ा है जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1.26 फीसदी चढ़ा है। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.98 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में यस बैंक, इंफोसिस, HDFC, सन फार्मा, एसबीआई, ओएनजीसी, RIL, मारुति, TCS, एचयूएल में बढ़त है। वहीं कोल इंडिया, टाटा स्टील, एलएंडटी, HDFC बैंक, आईटीसी, ICICI बैंक गिरे है।

Q2 नतीजे से पहले टाटा मोटर्स में गिरावट
कार मेकर कंपनी टाटा मोटर्स के तिमाही नतीजे जारी होने से पहले कारोबार के दौरान शेयर 1.7 फीसदी गिरकर 174.20 रुपए के स्तर पर आ गया।

Q2 नतीजे के बाद कुमिंस इंडिया का शेयर 14% चढ़ा
पुणे बेस्ड कंबशन इंजन मेकर कुमिंस इंडिया का शेयर बुधवार को 14.27 फीसदी बढ़कर 769.40 रुपए के भाव पर पहुंच गया। सितंबर तिमाही में बेहतर नतीजे से शेयर में तेजी आई है। वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 38.4 फीसदी बढ़कर 211.6 करोड़ रुपए हो गया। वहीं इस दौरान आय 28.9 फीसदी उछलकर 1,486.9 करोड़ रुपए रही।

Coal India का शेयर 4 फीसदी से ज्यादा टूटा
सरकार ऑफर फॉर सेल (OFS) रूट के माध्यम से कोल इंडिया (Coal India) की 3 फीसदी हिस्सेदारी बेच रही है। इसके लिए 266 रुपए प्रति शेयर फ्लोर प्राइस भी तय किया गया है। दो दिन तक चलने वाला ओएफएस इंस्टीट्यूशनल बिडर्स के लिए बुधवार को खुलेगा। वहीं रिटेल इन्वेस्टर्स गुरुवार को ही बिड लगा सकेंगे और उनको 5 फीसदी अतिरिक्त डिस्काउंट पर शेयर मिलेंगे।