कोटा मंडी: लिवाली निकलने से धनिया और चने में उछाल

0
1166

कोटा। भामाशाह अनाज मंडी में सोमवार को आवक की कमी से गेहूं और चना 50-50 रुपये प्रति क्विंटल तेज रहे। लिवाली निकलने से धनिया 100 रुपये प्रति क्विंटल उछल गया। आवक 1200 बोरी की रही। लहसुन 250 रुपये प्रति क्विंटल ऊँचा बोला गया। कमजोर उठाव से धान 150 रुपये क्विंटल लुढ़क गया। सोयाबीन 50 रुपये क्विंटल मंदा रहा। लहसुन की आवक 3500 की कट्टे की रही।

मंडी में बारिश के कारण आवक घटकर15000 बोरी की रही। गेहूं लस्टर 1700 से 1850 गेहूं मिल क्वालिटी 1775 से 1901एवरेज 1850 से 1950 लोकवान 1850 से 1950 पीडी 1850 से 2000 गेहूं टुकडी 1950 से 2021 मक्का 1900 से 2350 जौ 1500 से 1750 ज्वार 1500 से 4500 रुपये प्रति क्विंटल।

धान सुगंधा 2400 से 2800 पूसा 1 2500 से 2801 पूसा 4 (1121) 3200 से 3500 धान लाजवाब (1509 ) 2800 से 3005 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन 3200 से 3651सरसों 3400 से 3601अलसी 4000 से 4501तिल्ली 9000 से 10000 रुपये प्रति क्विंटल।

मैथी 4000 से 4200 कलौजी 8500 से 10000 धनिया बादामी 5500 से 6150 ईगल 6200 से 6501 रंगदार नया 6500 से 7500 रुपये प्रति क्विंटल। लहसुन 2000 से 8250 रुपये प्रति क्विंटल रहा ।

मूंग 5500 से 6000 उड़द 2000 से 4250 चना 3600 से 4085 चना कांटिया 3900 चना काबुली 3500 से 4500 चना पेप्सी 3800 से 4050 चना मौसमी 3000 से 4100 मसूर 3800 से 4550 रुपये प्रति क्विंटल। ग्वार 2500 से 3800 रुपये प्रति क्विंटल।