हाड़ौती एवं सवाई माधोपुर जोन के पर्यटन विकास के लिए संयुक्त प्रयास होंगे

0
20

होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में सहमति बनी

कोटा संभाग एवं सवाई माधोपुर जिले की संयुक्त बैठक 8 नवंबर को बांरा में

कोटा। हाड़ौती के पर्यटन विकास को लेकर चल रहे प्रयासों के तहत होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान की प्रदेश कार्यकारिणी की जयपुर में आयोजित बैठक में हाड़ौती एवं सवाई माधोपुर क्षेत्र के पर्यटन विकास के लिए संयुक्त प्रयास करने एवं संयुक्त आइटनरी बनाने पर सहमति हुई। यह जानकारी होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं महासचिव संदीप पाडिया ने दी।

होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान, संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणविजय सिंह ने बताया कि बैठक में होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान ने हाड़ौती को बेहतरीन नई डेस्टिनेशन मानते हुए हाड़ौती के पर्यटन विकास के लिए कारगर कदम उठाने का निर्णय लिया।

होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान ने कहा कि कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़ एवं सवाई माधोपुर 100 किलोमीटर के दायरे में स्थित है। इस क्षेत्र में राज्य के सबसे बेहतरीन 4 अभ्यारण्य के साथ ऐतिहासिक धरोहर, किले, आधुनिक शैली के रिवर फ्रंट, सिटी पार्क, धार्मिक पर्यटन, चंबल सफारी एडवेंचर ट्रैकिंग जैसे भरपूर पर्यटन स्थल हैं।

बैठक में होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा संभाग के पदाधिकारी अमित माहेश्वरी वह अंकुर चितलंग्या ने बताया कि सवाई माधोपुर में पर्यटन भ्रमण व अवलोकन के लिए दो दिन का समय होता है। अगर इसे 5 से 7 दिन की आइटनरी बनाई जाए तो इस क्षेत्र में आने वाला पर्यटक हाड़ौती क्षेत्र के पर्यटन स्थलों का भी भ्रमण कर सकता है।

साथ ही हाड़ौती में आने वाले पर्यटकों को सवाई माधोपुर का भ्रमण कराया जा सकता है। क्योंकि कोटा एवं सवाई माधोपुर के बीच बेहतर रोड एवं रेल कनेक्टिविटी है। भारत माला एक्सप्रेस वे के बाद कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़ से सवाई माधोपुर सीधा जुड़ जाएगा।

वंदे भारत ट्रेन से मात्र 1 घंटे में ही कोटा से सवाई माधोपुर की दूरी तय की जा सकती है। बैठक में मौजूद सवाई माधोपुर होटल फेडरेशन के जिला अध्यक्ष काजी अहतशामुद्दीन ने कहा कि सवाई माधोपुर में आने वाले पर्यटकों को हाड़ौती के पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी दी जाती है।

अगर संयुक्त आइटनरी बनाई जाती है तो निश्चित ही कोटा सम्भाग व सवाई माधोपुर में आने वाले पर्यटकों की भरमार होगी। ऐसे संयुक्त प्रयासों से पूरे देश- प्रदेश के पर्यटन मानचित्र पर नई डेस्टिनेशन के रूप में इन क्षेत्रों का विकास होगा।

बैठक में राजस्थान के सभी संभागों के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। बैठक में विभिन्न विषयों पर भी चर्चा की गई, जिसमें होटल के लिए फायर लाइसेंस, निगम लाइसेंस, फुड लाइसेंस, ग्रान्ड वाटर लाइसेंस एवं नई पर्यटन नीति 2024 के बारे में भी गहनता से चिंतन हुआ।

होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने बताया कि कोटा संभाग एवं जिला सवाई माधोपुर के पदाधिकारियों के साथ इस विषय की कार्ययोजना बनाने के लिए एक बैठक का आयोजन 8 नवंबर को प्रातः 11:00 बजे जय जगदंबे होटल कोटा -बारां रोड पर किया जायेगा।

होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान बारां इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिओम अग्रवाल और सचिव जगदीश शर्मा ने बताया कि बैठक में कोटा, बूंदी, बांरा, झालावाड़ एवं सवाई माधोपुर के पदाधिकारी भी भाग लेंगे।