कमजोर मांग से हल्दी वायदा कीमत में गिरावट

0
945

नयी दिल्ली। हाजिर बाजार में घरेलू के साथ साथ निर्यात मांग कमजोर होने के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे मंगलवार को वायदा कारोबार में हल्दी की कीमत में 1.99 प्रतिशत तक की गिरावट आई।

एनसीडीईएक्स में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले हल्दी अनुबंध के भाव 128 रुपये यानी 1.99 प्रतिशत की हानि के साथ 6,298 रुपये प्रति क्विन्टल रह गये जिसमें 175 लॉट का कारोबार हुआ।

इसी प्रकार हल्दी के मई महीने में डिलिवरी वाले अनुबंध के भाव 60 रुपये यानी 0.94 प्रतिशत की हानि के साथ 6,324 रुपये प्रति क्विन्टल रह गये जिसमें 18,120 लॉट का कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू हाजिर बाजार की मांग में गिरावट के कारण व्यापारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से मुख्यत: यहां वायदा कारोबार में हल्दी कीमतों पर दबाव रहा।