इंदौर मंडी में नई मसूर की आवक शुरू, मुहूर्त में 4821 रुपये बिकी

0
956

इंदौर। स्थानीय संयोगितागंज अनाज मंडी में शुक्रवार को नई मसूर की आवक हुई जो मुहूर्त में 4821 रुपये प्रति क्विंटल बिकी। आज 14 बोरी नया चना कांटा भी आया जिसमें 4111.25 रुपये पर सौदे हुए। कामकाज में चना कांटा के भाव में 25 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी गुरुवार की तुलना में हुई। आज मूंग दाल 100 रुपये, मूंग मोगर 100 रुपये और उड़द की दाल 100 रुपये प्रति क्विंटल महंगी बिकी। कारोबारियों के अनुमान के मुताबिक संयोगितागंज अनाज मंडी में शुक्रवार को 500 बोरी गेहूं एवं 70 बोरी मक्का की आवक हुई।

दलहन चना (कांटा) 4100 से 4125, चना (देसी) 4000 से 4025, डबल डॉलर 5200 से 5500, मसूर 4725 से 4750, हल्की 4450 से 4500, मूंग 7600 से 7800, हल्की 6200 से 6500, तुअर निमाड़ी (अरहर) 4700 से 4900, महाराष्ट्र तुअर (अरहर) 5100 से 5250, उड़द 7200 से 7500, हल्की 5000 से 5500 रुपये प्रति क्विंटल।

दाल तुअर (अरहर) दाल सवा नंबर 7150 से 7250, तुअर दाल फूल 7900 से 8000, तुअर दाल बोल्ड 8200 से 8600, आयातित तुअर दाल 7300 से 7400चना दाल 5200 से 5500मसूर दाल 5600 से 5800मूंग दाल 9100 से 9300, मूंग मोगर 9300 से 9500 उड़द दाल 8200 से 8600, उड़द मोगर 9000 से 9400 रुपये प्रति क्विंटल।

अनाज गेहूं 2150 से 2200, 147. 2250 से 2300, 147 बेस्ट 2350 से 2450, लोकवन 2200 से 2300, लोकवन बेस्ट 2350 से 2450, चंद्रौसी 3300 से 3400 रुपये प्रति क्विंटल। ज्वार दागी 1700 से 1800, मीडियम 2000 से 2100, बेस्ट 2500 से 2700, मक्का पीली 1700 से 1750, गज्जर 1700 से 1720 रुपये प्रति क्विंटल।

चावल बासमती 9000 से 9500, तिबार 7500 से 8000, दुबार 6500 से 7000, मिनी दुबार 5500 से 6000, मोगरा 3500 से 5500, बासमती सैला 5500 से 7500, कालीमूंछ 5900 से 6000, राजभोग 4900 से 5000, दूबराज 3500 से 4000, परमल 2600 से 2700, हंसा सैला 2600 से 2650, हंसा सफेद 2300 से 2500, पोहा 3400 से 3800 रुपये प्रति क्विंटल।