एक लाख के बजट में टॉप 5 बाइक्स, देखिए वीडियो

1168

भारतीय टू वीलर्स मार्केट में एक से बढ़कर एक बाइक्स हैं। अगर आप भी बाइक को लेकर क्रेजी हैं और अफोर्डबल कैटिगरी में दमदार इंजन वाली बाइक चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ बाइक्स लाए हैं। देखें…

होंडा सीबी हॉर्नेट 160आर- होंडा ने अपनी नई सीबी हॉर्नेट 160आर को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसका स्टाइल पुराने मॉडल जैसा ही है। इसमें एलईडी हेडलाइट है। पूरी तरह डिजिटल कंसोल वाली इस बाइक में 162.7 सीसी का एयर कूल्ड इंजन दिया गया है।

यह इंजन 14.9 हॉर्सपावर की ताकत और 14.5 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किय गया है। 160सीसी सेगमेंट में होंडा की पहली बाइक है जिसमें एबीएस है। कीमत Rs 84,675 (STD), Rs 89,175 (CBS), Rs 90,175 (ABS STD), Rs 92,675 (ABS DLX)

बजाज अवेंजर 220-बजाज की यह क्रूजर एक लाख रुपए से कम कीमत में आपको मिल सकती है। इसमें एलईडी डीआरएल्स हैं। 2005 में बाइक का पहला मॉडल लॉन्च किया गया था। उसके बाद से अब तक यह लोगों की पसंद बनी हुई है। बजाज अवेंजर 220 क्रूजर और स्ट्रीट दो विकल्प में मौजूद है। दोनों में 220 सीसी का सिंगल सिलिंडर इंजन है, जो 19.03 हॉर्सपावर की ताकत और 17.5 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें अभी एबीएस की कमी खटकती है। कीमत: Rs 94,464 (एक्स शोरूम)

टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी
टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी में 197.75 सीसी का सिंगल सिलिंडर एयर और आॅइल कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 4 वॉल्व के साथ आता है। इसके कार्ब्युरेटेड वर्जन में इंजन 20.5 हॉर्सपावर की ताकत और 18.1 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। कीमत: 95,185 रुपए

बजाज पल्सर 200एनएस
यह लिस्ट में बजाज की दूसरी बाइक है। इसमें 199.5 सीसी का सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन लगा है। यह इंजन 23.5 हार्सपावर की ताकत और 18.3 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 98,714 रुपए है।

सुजुकी जिक्सर एसएफ
इस बाइक में सुजुकी ने 154.9 सीसी इंजन दिया गया है। यह इंजन 14.8 हॉर्सपावर की ताकत और 14 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 96,386 रुपए है।