Saturday, December 20, 2025
Home Blog Page 2884

रामगंजमंडी/ कमजोर उठाव से धनिया के भाव स्थिर

रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में शनिवार को धनिया की आवक 2500 बोरी रही। कमजोर उठाव से धनिया के भाव पूर्व स्तर पर बने रहे। कारोबारी सूत्रों के अनुसार धनिये के भाव पूर्व स्तर पर खुले। आज की नीलामी खत्म होने तक भाव समान बने रहे। लेवाली भी एवरेज बनी रही।

मंडी में अच्छी क्वालिटी के मालों की कमी बनी हुई है। अधिकतर आवक हल्के चालू व पुराने मालों की हो रही है। धनिया की विभिन्न किस्मों के भाव इस प्रकार रहे-

धनिया बादामी 5850 से 6100 रुपये, धनिया 6250 से 6500 रुपये, धनिया स्कूटर 6650 से 7000 रुपये, धनिया रंगदार 7250 से 8200 रुपये, धनिया बेस्ट ग्रीन 8500 से 9800 रुपये, धनिया पुराना 5700 से 6350 रुपये प्रति क्विंटल।

कोटा मंडी/ लिवाली कमजोर रहने से सोयाबीन; सरसों मंदी, धनिया ढीला रहा

कोटा। भामाशाह अनाज मंडी में शनिवार को लिवाली कमजोर रहने और तेलों की धार पतली होने से सोयाबीन 150 रुपए प्रति क्विंटल और सरसों 100 रुपए प्रति क्विंटल मंदी बिकी। स्टाकिस्टों का समर्थन नहीं मिलने से धनिया 100 रुपए प्रति क्विंटल ढीला रहा। मंडी में सभी जिंसों की मिलाकर करीब 30 हजार कट्टे की आवक रही। लहसुन की आवक लगभग 8000 कट्टे की रही। जिंसों के भाव रुपए प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे-

गेहूं मिल क्वालिटी 1600 से 1675 गेहूं टुकड़ी एवरेज 1700 से 1800 गेहूं बेस्ट टुकड़ी 1800 से 1901 जौ 1300 से 1500 मक्का 1300 से 1500 ज्वार 1100 से 4000 सोयाबीन मिल क्वालिटी 5500 से 7100 सोयाबीन बीज क्वालिटी 7000 से 8050 सरसो 6000 से 6350 धान सुगंधा 1800 से 2200 धान (1509 )1800 से 2300 धान पूसा- 1 2300 से 2530 धान (1121) 2100से 2601 अलसी 6300 से 6500 तिल्ली 6500 से 7500 रुपए प्रति क्विंटल।

ग्वार 3000 से 3550 मैथी 5500 से 6100 मसूर 4800 से 5000 चना 4400 से 4800 चना गुलाबी 4400 से 4850 चना मौसमी 4400 से 4750 उड़द 3000 से 6500 धनिया पुराना 4500 से 5600 धनिया नया बादामी 5500 से 6000 ईगल 6000 से 6300 रंगदार 6700 से 7500 रुपए प्रति क्विंटल रहा। लहसुन 1600 से 9500 रुपए प्रति क्विंटल रहा।

निवेश : इस साल के अंत तक 55 हजार बिक सकता है गोल्ड

नई दिल्ली। IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता कहते हैं कि सोने की इस गिरावट से निवेशकों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। ये गिरावट ज्यादा लम्बी चलने वाली नहीं है और इस साल के आखिर तक सोना 55 हजार रुपए तक जा सकता है।

केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया कहते हैं कि कोराना महामारी के कारण देश में महंगाई तेजी से बढ़ी है। जब भी महंगाई बढ़ती है तो इसका फायदा सोने को मिलता है। इसके अलावा अब लॉकडाउन भी खुल गया है इससे शादी और अन्य समारोह भी शुरू होंगे। इससे सराफा बाजार में भी सोने की मांग बढ़ेगी। दिवाली तक सोना फिर 50 हजार रुपए तक जा सकता है।

सोने-चांदी की चमक इस हफ्ते लगातार दूसरी बार कम हुई है। ज्वैलरी संगठन इंडियन बुलियन एंड जूलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार इस हफ्ते सोना 61 रुपए सस्ता होकर 47,205 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है जो इस हफ्ते से पहले 47,266 रुपए पर था। वहीं चांदी के दाम में भी 220 रुपए की कमी आई। पिछले हफ्ते जब मार्केट बंद हुआ था यानी 18 जून को ये 68,685 रुपए पर थी जो अब 68,467 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है।

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार जून महीने की बात करें तो इस महीने सोना अब तक 2217 रुपए सस्ता होकर हुआ है। इस महीने की शुरुआत में यानी 1 जून को सोना 49,422 रुपए पर था जो अब 47,205 पर आ गया है। वहीं चांदी की बात करें तो ये 3,961 रुपए सस्ती होकर 72,428 से 68,467 रुपए पर आ गई है।

थाने के रीडर ने मांगी 1.10 लाख की घूस; 50 हजार में सौदा, साला रकम लेकर फरार

कोटा। एंटी करप्शन ब्यूरों (ACB) की टीम ने सांगोद थाने में तैनात कांस्टेबल दिनेश मीणा (30) को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। कांस्टेबल ने यह रकम सह परिवादी जय कुमार शर्मा से थाने में दर्ज मामले में गिरफ्तार नहीं करने के एवज में मांगी थी। देर रात रिश्वत की रकम लेने दिनेश मीणा अपने साथ साले के साथ बाइक पर कोटा आया था। जिसे एसीबी ने दबोच लिया। अंधेरा का फायदा उठाकर कांस्टेबल का साला रिश्वत की 11 हजार की राशि लेकर मौके से फरार हो गया। मामले में सांगोद थाना सीआई जयराम की भूमिका भी संदिग्ध सामने आई है। सीआई फिलहाल फरार है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चंद्रशील ने बताया कि परिवादी लक्ष्मी नारायण का मंगू बाई नामक महिला से प्लॉट को लेकर विवाद चल रहा था। ये प्लाट बाद में सह परिवादी जय कुमार ने खरीदा था। मामले में लक्ष्मीनारायण ने हाई कोर्ट से स्टे ले रखा था। सांगोद थाने में तैनात कांस्टेबल दिनेश मीणा जो रीडर का काम कर रहा था।

मुकदमे में गिरफ्तार करने की धमकी देकर पहले परिवादी लक्ष्मीनारायण से 10 हजार रुपए ले चुका था। परिवादी की गिरफ्तारी पर हाई कोर्ट द्वारा रोक के आदेश होने के बाद गिरफ्तार करने की धमकी देकर लक्ष्मीनारायण से 10 हजार व सह परिवादी जयकुमार को गिरफ्तार नहीं करने की एवज में 1 लाख की मांग कर रहा था। जयकुमार के कहने पर 50 हजार में सहमति बनी। जिसमें 10 हजार खुद के लिए और 40 हजार सीआई के लिए लेना बताया।

10 जून को आरोपी ने सांगोद थाने में परिवादी से रिश्वत के मामले में बात की। लेकिन रिश्वत नहीं ली। रिश्वत लेने के लिए कोटा आने की कहा। जिसके बाद 25 जून शुक्रवार को आरोपी कांस्टेबल ने सह परिवादी जयकुमार से फोन पर बात की।जिसमें उसने सीआई के साथ कोटा आने की बात बताई। सह परिवादी के घर की तरफ मिलने को कहा।

इसके बाद ACB टीम ने जाल बिछाया। ACB की टीम सह परिवादी के घर के आसपास अलर्ट हो गई। कांस्टेबल ने अपने साले मोहित को रिश्वत की रकम लेने भेजा। लेकिन सह परिवादी ने कांस्टेबल से मिलकर रिश्वत देने की बात कहीं। ओर मेन रोड पर बुलाया। ACB की टीम ने 11 हजार की रकम देकर सह परिवादी को आरोपी कांस्टेबल के पास भेजा।

कांस्टेबल बाइक पर उसके साले मोहित के साथ आया। सह परिवादी को गली में ले गया। कांस्टेबल ने रिश्वत की रकम उसके साले मोहित को दिलवाई। बाकी 40 हजार रुपए बाद में देने को कहा। सह परिवादी का इशारा मिलते ही ACB की टीम ने बाइक सहित कांस्टेबल को दबोचा। जबकि कांस्टेबल का साला मोहित रिश्वत की रकम लेकर अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गया।

रिलायंस सोलर इनर्जी के क्षेत्र में 75,000 करोड़ का निवेश करेगा

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआइएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने भारत सोलर इनर्जी के क्षेत्र में पूरी तरह से आत्मनिर्भर बनाने की महत्वाकांक्षी योजना व 75,000 करोड़ रुपये के निवेश का एलान किया। उसी दिन अमेरिका ने चीन की एक कंपनी से सोलर पैनल आयात पर रोक लगाने की भी घोषणा की है। इन दोनो घटनाओं में सीधे तौर पर कोई संबंध नहीं है। लेकिन इससे पता चलता है कि भारत और अमेरिका सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में चीन के वर्चस्व को अब चुनौती दे रहे हैं।

रिलायंस इंडस्ट्रीज की सोलर एनर्जी से जुड़ी तकनीकी जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि गुजरात के जामनगर में 5,000 एकड़ में स्थापित होने वाला धीरुभाई अंबानी ग्रीन एनर्जी गीगा कंप्लैक्स चीन के सबसे बड़े सोलर उपकरण प्लांट के बराबर या उससे भी बड़ा होगा। यहां सोलर एनर्जी क्षेत्र के सारे उपकरण व उनके कच्चे माल का भी निर्माण किया जाएगा। सोलर सेल्स में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल पॉलीसिलिकान का निर्माण भी होगा।

पॉलीसिलिकान का निर्माण बेहद उच्चस्तरीय तकनीक से होता है जिससे जुड़े प्लांट की स्थापना के लिए रिलायंस दुनिया की कुछ दिग्गज कंपनियों से बात कर ही है। सूत्रों का कहना है कि कच्चा माल समस्या नहीं है बल्कि पॉलीसिलिकान के निर्माण करने वाली बेहद उच्चस्तरीय व अत्याधुनिक तकनीक वाली फैक्ट्री की स्थापना चुनौती है। साथ ही सोलर इनर्जी के ढांचे में खास किस्म के प्लास्टिक का भी इस्तेमाल होता है जो रिलायंस के कच्चे माल से ही हो सकेगा।

सूत्रों ने बताया कि ग्रीन एनर्जी से जुड़े कई तरह के कच्चे माल रिलायंस इंडस्ट्रीज की मौजूदा फैक्ट्री से ही मिलेंगे। एक ही कंप्लेक्स में कच्चे माल से लेकर तैयार माल तक बनने से पूरी लागत को चीन से स्पर्धा में मदद मिलेगी।

भारत वर्ष 2030 तक सौर ऊर्जा से 2.80 लाख मेगावाट बिजली बनाने का लक्ष्य ले कर चल रहा है। पिछले साल तक भारत ने सौर ऊर्जा में इस्तेमाल होने वाले सोलर सेल्स, सोलर पैनल और सोलर मॉडयूल्स का 80 फीसद चीन से आयात किया है। शुक्रवार को क्रिसिल ने एक रिपोर्ट में कहा है कि भारत में सोलर मॉड्यूल्स की कीमत बढ़ने से प्लांट और उससे उत्पादित बिजली की लागत बढ़ रही है। अभी भी भारत में बनाने वाले सोलर उपकरण चीन के मुकाबले 40 फीसद तक महंगे हैं। साथ ही सोलर सेल बनाने में इस्तेमाल होने वाले पोलीसिलिकॉन मटेरियल के 64 फीसद वैश्विक बाजार पर भी चीन का कब्जा है।

रिलायंस की इस योजना की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने बताया कि पूरा एंड टू एंड एप्रोच होगा यानी सोलर एनर्जी सेक्टर में कच्चे माल से तैयार माल तक बनाने का खाका है। असल में आरआइएल के चेयरमैन की घोषणा सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में चीन के वर्चस्व को खत्म करने की दिशा में सबसे अहम कदम साबित हो सकता है। सोलर ऊर्जा निर्माण के लिए जरूरी उपकरण अभी चीन भारत के मुकाबले 30 से 40 फीसद सस्ती देता है लेकिन रिलायंस की पूरी योजना का उद्देश्य यह है कि अगल तीन वर्षों में चीन से भी सस्ते व टिकाऊ उपकरण भारत में तैयार होने लगें।

इमेजिन एक्सपी के स्किल डिग्री प्रोग्राम में छात्र पा रहे हैं 15 लाख सालाना पैकेज

कोटा। भारत का अग्रणी फ्यूचर-स्किल डिग्री प्रोग्राम ( Skill Degree Program) प्रदाता इमेजिन एक्सपी (Imagine XP) विभिन्न क्षेत्रों में यूएक्स, फिनटेक, एआई/एमएल, डेटा साइन्सेज़, आरपीए, डिजिटल मार्केटिंग, साइबर सिक्योरिटी, कम्युनिकेशन डिज़ाइन, इंडस्ट्रियल डिज़ाइन में उद्योग जगत के प्रासंगिक डिग्री प्रोग्रामों के साथ उच्च शिक्षा क्षेत्र में बड़े बदलाव ला रहा है। युवाओं को नौकरियों के लिए तैयार स्नातकों के रूप में प्रशिक्षित कर रहा है। इमेजिन एक्सपी ने कोविड के दौर में भी 8 लाख के औसत पैकेज एवं 15 लाख सालाना के उच्चतम पैकेज के साथ छात्रों को सुरक्षित प्लेसमेन्ट उपलब्ध कराए हैं।

छात्र राजस्थान और देश भर के अन्य कई विश्वविद्यालयों में से अपनी पसंद का विश्वविद्यालय चुन सकते हैं ।उद्योग जगत के अनुकूल ये फ्यूचर-स्किल डिग्री प्रोग्राम डिज़ाइन किए गए हैं ताकि छात्रों को व्यवहारिक लर्निंग का अवसर मिले। छात्रों को अन्तर्राष्ट्रीय परियोजनाओं, लाईव इंडस्ट्री मेंटरशिप और मास्टर क्लासेज़, इंटर्नशिप के अवसर तथा प्रोफाइल निर्माण एवं प्लेसमेन्ट में सहयोग दिया जाता है।

फ्यूचर-स्किल डिग्री प्रोग्राम के बारे में इमेजिन एक्सपी के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘2025 तक भारतीय अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था होगी। युवाओं को आज के दौर के डिजिटल कौशल में प्रशिक्षित करना ज़रूरी है। इमेजिन एक्सपी में फ्यूचर-स्किल डिग्री प्रोग्राम उन्हें भावी नौकरियों के लिए तैयार करते हैं। ये प्रोग्राम बेहद प्रभावी एवं परिष्कृत हैं

डब्लूटीसी फाइनल के लिए आईसीसी के साथ हिमालया मेन का गठजोड़

कोटा। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए हिमालया (Himalaya) मेन मेन्स ग्रूमिंग पार्टनर के रूप में आईसीसी (ICC) के साथ साझेदारी की है। हिमालया मेन ने नया अभिनव अभियान ‘चीयर इन व्हाइट्स’’ (Cheer in Whites) शुरू किया है, जो टेस्ट क्रिकेट में रुचि को विकसित करेगा, क्योंकि क्रिकेट के युवा फैंस के बीच इसकी लोकप्रियता कम हो रही है।

कंपनी के बिजनेस डायरेक्टर राजेश कृष्णमूर्ति ने कहा, क्रिकेट भारत में सबसे ज्यादा देखा व पसंद किया जाने वाला खेल है। हमें पहली आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2021 के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Council) के साथ साझेदारी की है, जिसमें टीम इंडिया एक फाइनलिस्ट है। एक अभिनव वर्चुअल अभियान में क्रिकेट के मौलिक फॉर्मेट का सहयोग करने और टीम इंडिया को चीयर करने के लिए उत्साहित हैं।

‘चीयर इन व्हाइट्स’ अभियान द्वारा हमारा उद्देश्य क्रिकेट के इस खेल को बढ़ावा देना और हर क्रिकेट फैन को वर्चुअल रूप में इसमें हिस्सा लेने का प्रोत्साहन देकर उत्साह को बढ़ाना है। अपनी तरह के इस प्रथम अभियान में हिमालया मेन आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल, 2021 में उपभोक्ताओं से व्हाइट पहनकर टीम इंडिया का उत्साह बढ़ाने का आग्रह कर रहा है। इसमें भाग लेने वाले उपभोक्ताओं को स्पोर्ट्स बाईक, गोल्ड क्वाइन आदि जैसे आकर्षक पुरस्कार जीतने का मौका भी मिलेगा।

हिमालया मेन के ब्रांड एम्बेसडर, विराट कोहली एवं रिषभ पंत के साथ उभरते हुए क्रिकेट खिलाड़ी, ईशान किशन इस अभियान को बढ़ावा देंगे और उपभोक्ताओं से व्हाइट पहनकर टीम इंडिया को चीयर करने के लिए कहेंगे। हिमालया मेन ग्रूमिंग की पूरी श्रृंखला भारत में रिटेल स्टोर्स एवं अग्रणी ई-कॉमर्स स्टोर्स, जैसे अमेजॉन, फ्लिपकार्ट और नाईका पर उपलब्ध है।

किसानों के नाम पर आढ़तियों से MSP पर खरीद की जांच के लिए समिति गठित

कोटा। किसानों से अनाज खरीदकर एफसीआई केंद्रों पर बेचने के मामले को लेकर संभागीय आयुक्त ने जांच समिति का गठन किया है। अतिरिक्त कलक्टर शहर आरडी मीणा की अध्यक्षता में गठित समिति में सचिव कृषि उपज मंडी समिति, क्षेत्रीय प्रबन्धक भारतीय खाद्य निगम, उप निदेशक कृषि विभाग तथा उप पंजीयक सहकारिता विभाग को शामिल किया गया है।

भामाशाह मंडी में तुलाई केंद्र पर व्यापारियों का माल तोलने के मामले को लेकर कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओ ने शुक्रवार को एफसीआई कार्यालय पर अधिकारियों का घेराव किया था।

कांग्रेस नेता व किसान कार्यकर्ता के साथ कुंदन चीता एफसीआई मंडल प्रबंधक का घेराव कर कर्मचारियों पर मिलीभगत के आरोप लगाए थे। मंडी में व्यापारी किसानों का माल खरीद कर एफसीआई को बेच रहे है। किसानों के माल को कई कारणों से नापास कर दिया जाता है।

उसी माल को व्यापारी 1500 रुपये क्विंटल में खरीद कर एफसीआई की मिलीभगत से 1975 में बेच रहा है। जो किसानों के साथ धोखा है।वहीं देहात जिला अध्यक्ष मुकुट नागर भी कार्यकर्ताओं के साथ एफसीआई कार्यालय पहुंचे थे। उन्होंने मंडी में माल पास करने ले लिए लगाए कर्मचारियों को तुरंत सस्पेंड करने की मांग की थी।

वैक्सीन ही कोरोना की तीसरी लहर से बचाव का सबसे बड़ा हथियार : कोटा व्यापार महासंघ

कोटा। कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि वैक्सीन ही कोरोना की तीसरी लहर से बचाव का सबसे बड़ा हथियार है। महासंघ कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए वैक्सीनेशन कैम्प निरंतर लगा रहा है।

जैन में माहेश्वरी ने कहा कि व्यापार महासंघ एवं उसकी सहयोगी संस्थाएं निरंतर शहर में लोगों जनजागृति के माध्यम से वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित कर रही है उन्होंने सभी व्यापारियों, उद्यमियों एवं संस्थाओं से अपील की है कि आने वाली तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए सभी आमजन वैक्सीन लगवाएं। केंद्र सरकार द्वारा निशुल्क वैक्सीन उपलब्ध करवाई जा रही है।

उन्होंने बताया कि कोटा व्यापार महासंघ एवं दी एसएसआई एसोसिएशन की ओर से पुरुषार्थ भवन में शुक्रवार को आयोजित दूसरे कैंप में संगीतमय वातावरण में पहली बार 865 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई गई। इस दौरान 18 से 44 वर्ष एवं 45 वर्ष से ऊपर वालों को पहली एवं दूसरी डोज लगाई ।

दी एसएसआई एसोसिएशन के अध्यक्ष संस्थापक अध्यक्ष गोविंदराम मित्तल, अध्यक्ष जम्बू कुमार जैन एवं सचिव मनीष माहेश्वरी ने बताया कि पुरुषार्थ भवन में पहली बार वैक्सीन के लिए लोगों को आकर्षित करने के लिए संगीत का भी आयोजन किया गया। वेक्सीनेशन के लिए लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला था।

इस दौरान उद्योगों में काम करने वाले श्रमिकों एवं उनके परिवारों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर काम करने वाले स्टाफ और उनके परिजनों ने भी कैम्प मे आकर वैक्सीन लगवाई। एसोसिएशन के अध्यक्ष जैन ने कहा कि आने वाले 10 दिनों के अंदर एसोसिएशन एक और वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन करेगी। ताकि बचे हुए व्यक्तियों को भी वेक्सीन लगवाई जा सके।

Realme C11 (2021) स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, ऑफर के साथ कीमत 6799 रुपये

नई दिल्ली। पॉप्युलर फोन मेकर कंपनी रियलमी ने भारतीय बाजार में एक सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने Realme C11 (2021) को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 7 हजार रुपये से भी कम है। बता दें कि यह फोन पिछले महीने ही ग्लोबल मार्केट में पेश हुआ था। फोन में HD+ डिस्प्ले, सिंगल रियर कैमरा, 5,000mAh की बैटरी, और 10वॉट चार्जिंग जैसे एंट्री-लेवल फीचर्स दिए गए हैं। आइए जानते हैं फोन की ज्यादा डीटेल्स:

कीमत और उपलब्धता:रियलमी का यह फोन एक ही वेरिएंट में आता है। इसमें 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज दी गई है। फोन की कीमत 6,999 रुपये है। हालांकि इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत फोन को 6,799 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी बिक्री ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amazon, कंपनी की ऑफिशियल साइट realme.com, और ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए होगी।

फोन का डिस्प्ले और डिजाइन
Realme C11 (2021) फोन दो कलर ऑप्शन- कूल ब्लू और कूल ग्रे में आया है। इसमें सेल्फी कैमरा के लिए वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है। पीछे वर्गाकार शेप वाला रियर कैमरा मिलता है। फोन में 6.5 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो HD+ रिजोल्यूशन (720×1600 पिक्सल्स) के साथ आता है। इसमें 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ UNISOC SC9863A प्रोसेसर मिलता है।

5,000mAh की बैटरी: फोटोग्राफी के लिए इसमें LED फ्लैश के साथ (f/2.0) अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। एंड्रॉइड 11 आधारित Realme UI पर चलने वाले इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाईफाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, हेडफोन जैक, और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट मिलता है।