Sunday, December 21, 2025
Home Blog Page 2883

सेंसेक्स 53,000 से ऊपर खुला; निफ्टी 15,900 के पार, बैंकों के शेयरों में तेजी

मुंबई। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजारों की शुरुआत मजबूत रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 100 पॉइंट की बढ़त के साथ 53,126 पर खुला। एनएसई के 50 शेयरों वाले निफ्टी ने भी आज मजबूत शुरुआत दी। वह पिछले बंद स्तर से 55 पॉइंट ऊपर 15,915 पर खुला। घरेलू बाजारों पर अमेरिकी बाजारों के मजबूत बंद रुझानों का असर रहा है। हालांकि, एशियाई बाजार आज कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

शुक्रवार को शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन मजबूती के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स 226 पॉइंट यानी 0.43% चढ़कर 52,925 पर रहा था। निफ्टी 72.55 पॉइंट (0.46%) चढ़कर 15,863 पर बंद हुआ था। निवेशकों ने छोटे और मझोले शेयरों में भी अच्छी-खासी खरीदारी की थी। निफ्टी मिड कैप इंडेक्स में 1.10% का उछाल आया था जबकि स्मॉल कैप में 0.54% की तेजी रही थी।

Vivo X60T Pro+ स्मार्टफोन 55W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च, जानिए फीचर्स

नई दिल्ली। पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने फ्लैगशिप Vivo S60 Series का एक नया स्मार्टफोन Vivo X60T Pro+ लॉन्च किया है, जो कि लुक और फीचर्स के मामले में बेहद जबरदस्त है। लेकिन कहा जा रहा है कि यह Vivo X60 Pro+ से कुछ मामलों में कमजोर है। दरअसल, वीवो एक्स60 सीरीज स्मार्टफोन्स की बंपर डिमांड देखते हुए कंपनी ने OnePlus कंपनी के स्मार्टफोन्स की तर्ज पर वीवो एक्स60टी प्रो प्लस लॉन्च किया है।

वीवो के इस फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला क्वॉड रियर कैमरा, क्वॉलकॉम का सबसे पावरफुल Snapdragon 888 प्रोसेसर और 55W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट समेत कई खास फीचर्स हैं। Vivo X60T Pro+ के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को चीन में करीब 57,400 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं इसके 12 GB RAM वेरिएंट की कीमत 68,900 रुपये है। जल्द ही इसे भारत में भी लॉन्च कर दिया जाएगा। वीवो एक्स60 सीरीज में इस नई एंट्री से यह सीरीज और ज्यादा पावरफुल हो गई है और लोगों के सामने एक नया विकल्प भी आ गया है। हालांकि, यह फोन वीवो एक्स60 सीरीज के बाकी स्मार्टफोन्स से बेहतर है या डाउनग्रेड, पढ़ें डीटेल।

Vivo X60T Pro+ और Vivo X60 Pro+ लुक के मामले में एक जैसा है और इसके फीचर्स भी कमोवेश एक जैसे हैं। लेकिन एक अंतर जो इन दोनों स्मार्टफोन्स में है, वो है इसका कैमरा। दरअसल, वीवो एक्स60टी प्रो प्लस के पोर्ट्रेट सेंसर को 12 मेगापिक्सल तक सीमित कर दिया गया है, जबकि वीवो एक्स60 प्रो प्लस में यह 32 मेगापिक्सल का है। ऐसे में कहा जा सकता है कि जब आप वीवो एक्स60टी प्रो प्लस से पोर्ट्रेट फोटोग्राफी करेंगे तो आपको इस सीरीज के बाकी प्रीमियम स्मार्टफोन्स की अपेक्षा कुछ कमी दिखेगी। बाकी कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसके क्वॉड रियर कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस है, जो कि 5X ऑप्टिकल जूम के साथ है।

खूबियां देख लें: Vivo X60T Pro+ की बाकी खूबियों की बात करें तो इस फोन में 6.56 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले लगा है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। HDR10+ सपोर्ट वाले इस फोन का स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1080×2376 पिक्सल है। Android 11 के Funtouch 11.1 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस इस फोन में Qualcomm Snapdragon 888 5G प्रोसेसर लगा है। वीवो ने इस फोन को 8 जीबी और 12 जीबी रैम ऑप्शन के साथ ही 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया है। वीवो एक्स60टी प्रो प्लस में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं बैटरी की बात करें तो इस फोन में 4200 mAh की बैटरी है, जो कि 55W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

अगले महीने से बदल जाएगा सिंडीकेट बैंक का IFSC Code

नई दिल्ली। अगर आप सिंडीकेट बैंक के कस्टमर हैं तो आपके लिए यह बहुत जरूरी खबर है। अगले महीने की पहली तारीख से सिंडीकेट बैंक के IFSC कोड बदल जाएंगे। यह बदलाव इसलिए किया जा रहा है क्योंकि सिंडीकेट बैंक का विलय केनरा बैंक हो रहा है। अब कस्टमर को NEFT, RTGS के लिए नए IFSC कोड का प्रयोग करना होगा।

केनरा बैंक ने इस बदलाव पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ऑफिशियल वेबसाइट पर लिखा, ‘सिंडीकेट बैंक के केनरा बैंक में विलय होने की वजह से सभी IFSC कोड्स जो SYNB से शुरू हो रहे थे, उन्हें बदल दिया जा रहा है। SYNB से शुरू होने वाली सभी IFSC कोड्स 1 जुलाई से निष्क्रिय हो जाएंगे।’

उन्होंने बताया, ‘हाल-फिलहाल के सरेंडर्स नए IFSC कोड की जगह CNRB का प्रयोग करें।’ केनरा बैंक ने नए IFSC कोड्स की पूरी लिस्ट अपनी वेबसाइट पर जारी की है। 1 जुलाई से पुराने चेकबुक की जगह नए चेकबुक भी सिंडीकेट बैंक के कस्टमर को इश्यू किए जाएंगे।

नया IFSC कोड Canarabank.com/IFSC.html या केनरा बैंक की वेबसाइट पर जाकर हासिल किया जा सकेगा। बैंक ने ग्राहकों से कहा है कि नए आईएफसी कोड को अपडेट कर लें, नहीं तो 1 जुलाई से एनईएफटी/आरटीजीएस/आईएमपीएस जैसी सुविधाओं का लाभ नहीं मिलेगा।

क्यों बदल रहा है आईएफएससी कोड
अगस्त 2019 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 10 पब्लिक बैंकों के विलय का निर्णय किया था। अब इन बैंकों के आईएफएससी कोड और एमआईसीआर कोड बदलने जा रहा है।

राजस्थान में आज से पहला टीका लगवाने वालों को ही सार्वजनिक स्थानों पर एंट्री

जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार कमी को देखने हुए अनलॉक में कुछ और राहत प्रदान की है। गहलोत सरकार ने 28 जून यानी आज से कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले चुके लोगों को ही बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन समेत सार्वजनिक जगहों पर प्रवेश करने की अनुमति दी है।

कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए गहलोत सरकार ने शनिवार को नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। नए दिशानिर्देशों में राजस्थान सरकार ने 28 जून से लोगों के सार्वजनिक स्थानों पर प्रवेश करने के लिए वैक्सीन की कम से कम एक डोज लेना अनिवार्य कर दिया। 

गहलोत सरकार की ओर से जारी नए दिशानिर्देशों के मुताबिक, अब राज्य में सरकारी कार्यालय शाम 6 बजे तक खुल सकेंगे। वहीं जिन व्यावसायिक  प्रतिष्ठानों के कर्मचारियों का टीकाकरण हो चुका है, वे अतिरिक्त तीन घंटे तक खोल सकते हैं। वहीं धार्मिक स्थल भी सशर्त खुलेंगे, जबकि विवाह कार्यक्रम आयोजित करने के लिए मैरिज पैलेस 1 जुलाई से खुल सकते हैं।

इन कार्यालयों में 100 फीसदी कर्मचारी
दिशानिर्देशों के मुताबिक, जिन सरकारी कार्यालय में कर्मचारियों की संख्या 25 से कम है, वहां पूर्व स्टाफ को आने की इजाजत होगी, जबकि जिन कार्यालयों में कर्मियों की संख्या 25 या 25 से अधिक है, वहां 50 प्रतिशत कर्मियों को अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा जिन कार्यालयों में 60 फीसदी कर्मचारियों का वैक्सीनेशन हो चुका है यानी वैक्सीन की पहली डोज ले ली है, वहां 100 फीसदी कर्मियों को आने की अनुमति दी गई है। नए नियमों के तहत कार्यालयों के खुलने का समय सुबह 9:30 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। 

दिशानिर्देशों के मुताबिक, चालक व परिचालकों के वैक्सीन की कम से कम पहली खुराक मिल जाने के बाद ही शहर में मिनी बसों का संचालन करने की अनुमति होगी। सोमवार से शनिवार के बीच निजी वाहनों को सुबह 5 से रात 8 बजे तक यातायात की अनुमति होगी। 

सशर्त खुले पार्क, रेस्तरां और जिम
गहलोत सरकार ने सार्वजनिक पार्क, रेस्तरां और जिम को सशर्त खोल दिया है। पार्क सुबह 5 से 8 के बीच खुले रहेंगे। वहीं वे जिम और रेस्तरां जिनके 60 प्रतिशत कर्मचारियों का टीकाकरण हो चुका है, उन्हें  शाम 4 बजे से शाम 7 बजे तक अतिरिक्त 3 घंटे खोले जाने की अनुमति होगी। 

कोविन पोर्टल पर टीकाकरण प्रमाण पत्र को पासपोर्ट से कर सकेंगे अब लिंक

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के कोविन वेब पोर्टल के जरिए टीकाकरण प्रमाण पत्र को पासपोर्ट से लिंक कराने की सुविधा प्रदान की है। आरोग्य सेतु एप के आधिकारिक हैंडल ने प्रमाणपत्र में पासपोर्ट विवरण को अपडेट करने या सुधारने की प्रक्रिया को साझा करते हुए एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि अब, आप अपने टीकाकरण प्रमाणपत्र में अपना पासपोर्ट नंबर अपडेट कर सकते हैं। अगर आप आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वाले हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

पासपोर्ट को अपने वैक्सीन प्रमाणपत्र से लिंक करने के लिए यह स्टेप फॉलो करें –

  • यदि आप पहले से ही एक अलग फोटो आईडी का उपयोग करके टीकाकरण करा चुके हैं, तो आपको कोविन की आधिकारिक वेबसाइट www.cowin.gov.in पर लॉग इन करना होगा।
  • लॉग इन करने के बाद, “खाता विवरण (अकाउंट डिटेल्स)” अनुभाग में “समस्या(रेज इश्यू)” बटन पर क्लिक करें।
  • यहां आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे। आपको सबसे आखिरी विकल्प – पासपोर्ट विवरण जोड़ें पर क्लिक करना है।
  • आपको एक पृष्ठ पर पुनः निर्देशित किया जाएगा जहां आप उस सदस्य के नाम का चयन कर सकते हैं जिसका पासपोर्ट विवरण आप जोड़ना चाहते हैं।
  • ड्रॉप डाउन मेनू से सदस्य का चयन करें और “लाभार्थी का पासपोर्ट नंबर दर्ज करें” अनुभाग में अपना पासपोर्ट नंबर दर्ज करें।
  • दर्ज पासपोर्ट नंबर को एक बार फिर से चेक कर लें। क्योंकि कोविन पोर्टल के माध्यम से केवल एक बार ही प्रमाणपत्र से लिंक फोटो आईडी विवरण को बदलने का मौका दिया जाता है।
  • इसके बाद उस बॉक्स पर टिक करें जो कहता है “मैं घोषणा करता हूं कि यह पासपोर्ट लाभार्थी का है। पासपोर्ट धारक का नाम वही है जो टीके के प्रमाण पत्र पर अंकित है।” इसके बाद “सबमिट रिक्वेस्ट” बटन पर क्लिक करें।
  • आपको पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा जो इस बात की पुष्टि करेगा कि आपका अनुरोध जमा हो गया है। प्रमाणपत्र से पासपोर्ट जुड़ने में में कुछ समय लगता है। एक बार प्रमाणपत्र से पासपोर्ट जुड़ जाएगा तो आपको एक और मैसेज आएगा। जिसमें लिखा होगा कि आपका अनुरोध “सफलतापूर्वक अपडेट हो गया है”।
  • खाता विवरण पृष्ठ पर वापस जाएं और उस खाते के नाम के आगे “प्रमाणपत्र” बटन पर क्लिक करें। यहां से आप अपने पासपोर्ट से जुड़ा नया टीका प्रमाणपत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

केंद्र सरकार की भू अभिलेखों को ई-कोर्ट से जोड़ने की योजना

0

नई दिल्ली। केंद्र सरकार जमीन संपत्तियों के पंजीकरण की प्रक्रिया को आसान-सरल बनाने के लिए भूमि अभिलेखों को ई-कोर्ट से जोड़ने की योजना बना रही है। सरकार का मामना है कि इससे संदिग्ध हस्तांतरण, विवाद नियंत्रित करने और अदालतों पर बोझ कम करने में मदद करेगा।

ई-कोर्ट को भूमि अभिलेखों और पंजीकरण डाटाबेस से जोड़ने की पायलट परियोजना को उत्तर प्रदेश और हरियाणा के साथ महाराष्ट्र में सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है और जल्द ही इसे पूरे देश में लांच किया जाएगा।

सरकार की योजना ई-कोर्ट को भूमि अभिलेखों और पंजीकरण डाटाबेस को जोड़ने की है जिससे वास्तविक खरीदारों को यह जानने में मदद मिलेगी कि वे जिस जमीन को खरीदने की योजना बना रहे हैं क्या वह किसी कानूनी विवाद में तो नहीं है। कानून मंत्रालय में न्याय विभाग ने सभी हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल से संपत्ति विवादों के त्वरित निपटारे के लिए राज्य सरकारों को भूमि अभिलेखों और पंजीकरण डाटाबेस को ई-कोर्ट और राष्ट्रीय न्यायिक डाटा ग्रिड (एनजेडीजी) के साथ एकीकृत करने के लिए मंजूरी प्रदान करने का आग्रह किया है। 

इस पर अभी आठ हाईकोर्ट ने जवाब दिया है। ये त्रिपुरा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, असम, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, नगालैंड और हिमाचल प्रदेश हैं। इस साल अप्रैल में न्याय विभाग द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया था कि इस संदर्भ में, यह सराहनीय होगा यदि आप अपनी तरफ से राज्य सरकारों को अन्य कार्यों के साथ भूमि अभिलेखों और पंजीकरण डाटाबेस को ई-कोर्ट से जोड़ने के लिए राज्य सरकार को आवश्यक मंजूरी प्रदान करने में त्वरित कार्रवाई की सुविधा मुहैया करा सकते हैं ताकि ई-कोर्ट के राष्ट्रव्यापी लांच को सफल बनाया जा सके। 

पत्र के मुताबिक, संपत्ति का आसान तथा पारदर्शी तरीके से पंजीकरण करना उन मानकों में से एक है जिसके आधार पर विश्व बैंक कारोबार करने की सुगमता के सूचकांक पर 190 वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं के प्रदर्शन का आकलन करता है। भूमि संसाधन विभाग संपत्ति सूचकांक पंजीकरण के लिए जिम्मेदार नोडल विभाग है और उसे भूमि प्रशासन सूचकांक की गुणवत्ता के लिए कुल 13 अंकों में से केवल 3.5 अंक मिले हैं।

समिति का गठन
पत्र में कहा गया है कि भूमि पंजीकरण को आसान बनाने के लिए ई-कोर्ट को भूमि अभिलेख तथा पंजीकरण डाटाबेस से जोड़ने के लिए सुप्रीम कोर्ट की ई-समिति के साथ एक समिति बनाई गई थी। इसके पीछे तर्क था कि अगर किसी भूमि/भूखंड की कानूनी स्थिति का सही तरीके से पता चलता है और लोगों को इसकी जानकारी दी जाती है तो इससे वास्तविक खरीदारों को यह पता लगाने में मदद मिलेगी कि इस जमीन पर कोई विवाद तो नहीं है।

राजस्थान में ब्रह्मा जी और सांवलिया सेठ के आज से दर्शन शुरू

जयपुर। राजस्थान सरकार की नई गाइडलाइंस में सभी धार्मिक स्थलों को शाम 4 बजे तक खाेलने की मंजूरी दे दी है। ऐसे में कई धार्मिक स्थल सोमवार से खुल जाएंगे, जबकि कुछ पर अभी फैसला होना बाकी है।

बता दें कि पुष्कर का ब्रह्मा मंदिर और सांवलिया सेठ के द्वारा सोमवार से खुल जाएंगे। जबकि खाटूश्याम, जीणमाता, सालासर बालाजी, मेंहदीपुर बालाजी और ऋषभदेव मंदिर के लिए भक्तों को अभी इंतजार करना पड़ेगा। ऋषभदेव मंदिर 31 जुलाई तक बंद रहेगा। जबकि सालासर बालाजी मंदिर प्रशासन के साथ बैठक व कमेटी के निरीक्षण के बाद 1 जुलाई से खुल सकता है।

ऋषभदेव मंदिर: 31 जुलाई तक द्वार बंद रहेंगे। श्रद्धालु वेबसाइट https:www.rishabhdeo.org पर ऑनलाइन दर्शन कर सकते हैं। इस साल 27 मार्च से इस मंदिर के पट बंद हैं।

ब्रह्मा मंदिर: 73 दिन बाद आज से खुल जाएगा। मंदिर सुबह 5 बजे मंगला आरती के साथ खुलेगा तथा दोपहर 1.30 से 3 बजे तक विश्राम के दौरान बंद रहेगा। फिर 3 से शाम 4 बजे तक मंदिर खुला रहेगा। 4 बजे बाद मंदिर में दर्शनार्थियों के प्रवेश पर रोक रहेगी। यह 16 अप्रैल को बंद हुआ था।

सालासर मंदिर:सालासर सहित जिले के बड़े धार्मिक स्थलों में फिलहाल दर्शन नहीं हो सकेंगे। एक जुलाई से यह मंदिर खुलने की उम्मीद है।

सांवलिया सेठ: यहां सोमवार से दर्शन शुरू हो जाएंगे। श्रद्धालु सुबह मंगला आरती से लेकर शाम 4 बजे तक दर्शन कर सकेंगे। श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश से पहले वैक्सीनेशन का प्रमाण-पत्र दिखाना जरूरी होगा। साथ ही मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे प्रोटोकॉल की पालना करनी होगी।

थर्मल की दो यूनिट बंद करने का निर्णय अर्थव्यवस्था के लिए घातक : महासंघ

कोटा। थर्मल की पहली और दूसरी इकाई को 30 जून से बंद करने के आदेश जारी होने के बाद से ही शहर के व्यापारी, राजनीतिक दल के लोग सहित जनता में विरोध के स्वर उठने लगे है। कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन व महासचिव अशोक माहेश्वरी ने दो इकाइयों के बंद करने के निर्णय को कोटा की अर्थव्यवस्था के लिए घातक बताया।उन्होने इस निर्णय पर राज्य सरकार से पुनर्विचार करने की मांग की है।

व्यापार महासंघ ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि कोटा की अर्थव्यवस्था पर कुठाराघात करने वाली कोई भी नीति स्वीकार नहीं होगी। महासंघ इस मसले पर एकजुट है,जल्द ही इस विषय को लेकर एक सर्वदलीय बैठक बुलाई जाएगी। जिसमें सरकार द्वारा लिए गए इस निर्णय को रोका जा सके। महासंघ ने सभी वर्गो से भी अपील की है कि राजनीति से ऊपर उठकर इस मसले पर एकजुट हो।

जैन एवं माहेश्वरी ने कहा कि पिछले 15 माह से कोटा में कोचिंग बंद होने से करीब 5 लाख लोग प्रभावित हुए। कोरोना काल के चलते पहले से कोटा की अर्थव्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है, कोटा का औद्योगिक वातावरण पूरी तरह से चौपट हो चुका है। ऐसे में सरकार को कोटा सुपर थर्मल पावर की इकाइया बंद करने के बजाय कोटा के औद्योगिक विकास पर ध्यान देना चाहिए। जिससे बिजली का सही उपयोग होगा।

Realme Narzo 30 5G सिर्फ 600 रुपये में खरीद सकते है आप, जानिए ऑफर

नई दिल्ली। हाल ही में रियलमी ने नारजो 30 सीरीज के स्मार्टफोन Realme Narzo 30 5G और Realme Narzo 30 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया। बता दें कि रियलमी नारजो 30 5G की पहली सेल 30 जून से शुरू होगी जबकि नारजो 30 की पहली सेल 29 जून से शुरू होगी। अगर आप सीरीज के सस्ते फोन यानी रियलमी नारजो 30 खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां हम आपको ऐसे ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप फोन को सिर्फ 600 रुपये में अपना बना सकते हैं। जानिए कैसे –

Realme Narzo 30 की खासियत
Realme Narzo 30 डुअल-सिम (नैनो) स्लॉट को भी सपोर्ट करता है और Realme UI 2.0 के साथ Android 11 पर चलता है। इसमें 6.5 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट, 90.5 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 405ppi पिक्सल डेनसिटी और 580 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर है, साथ ही 6GB तक रैम है। Realme ने 128GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज प्रदान किया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Realme Narzo 30 में Realme Narzo 30 5G जैसा ही कैमरा सेटअप है। ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2-मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है। इसमें फ्रंट में f/2.1 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का Sony IMX471 सेल्फी कैमरा है।

इसके अलावा, Realme Narzo 30 हैंडसेट में 30W डार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में 32 दिनों तक का स्टैंडबाय या 48 घंटे की कॉलिंग या 16 घंटे की ऑनलाइन मूवी स्ट्रीमिंग या 11 घंटे तक गेमिंग टाइम मिलता है।

फोन 4G एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वी5, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है। इसमें एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी शामिल है। डाइमेंशन 162.3×75.4×9.4mm और फोन का वजन 192 ग्राम है। सेंसर में लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, मैग्नेटिक इंडक्शन सेंसर, एक्सेलेरेशन सेंसर और जायरो सेंसर शामिल हैं।

फोन की वेरिएंट वाइज कीमत
रियलमी नारजो 30 को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये है जबकि 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये है। फोन रेसिंग ब्लू और रेसिंग सिल्वर कलर में उपलब्ध है। फोन की पहली सेल 29 जून से शुरू हो रही है। कंपनी लॉन्चिंग ऑफर के तहत बेस वेरिएंट पर कंपनी 500 रुपये का डिस्काउंट दे रही है, जिसकी बाद फोन की शुरुआती कीमत 11,999 रुपये हो गई है।

600 रुपये में कैसे खरीद पाएंगे?
अगर आप फ्लिपकार्ट से खरीदारी करते हैं तो रियलमी नारजो 30 को सिर्फ 600 रुपये में खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट फोन के 4GB+64GB वेरिएंट पर 11,900 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दे रही है जबकि 6GB+128GB वेरिएंट पर 13700 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दे रही है। यानी अगर सिर्फ एक्सचेंज बोनस का ही पूरा लाभ मिल जाए, तो 4GB+64GB वेरिएंट को 599 रुपये और 6GB+128GB वेरिएंट को सिर्फ 799 रुपये में खरीदा जा सकता है। है ना कमाल का ऑफर। फ्लिपकार्ट पर इसके अलावा भी कई तरह के इंस्टेंट कैशबैक ऑफर दिए जा रहे हैं।

अप्रैल-मई में कई गुना बढ़ गया सोने का आयात, जानिए कितना रहा

नई दिल्ली। देश में सोने का आयात चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-मई के दौरान पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में कई गुना बढ़कर 6.91 अरब डॉलर रहा। कोविड-19 महामारी और देश व्यापी कठोर सार्वजनिक प्रतिबंधों के चलते पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में सोने का आयात बहुत नीचे चला गया था। स्वर्ण आयात का असर चालू खाते के घाटे पर पड़ता है। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 की इसी अवधि में इस मूल्यवान धातु का आयात 7.91 करोड़ डॉलर का था।

चांदी का आयात भी चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-मई के दौरान 93.7 प्रतिशत घटकर 2.76 करोड़ डॉलर रहा। सोने के आयात में वृद्धि से व्यापार घाटा (आयात एवं निर्यात का अंतर) 2020-21 के अप्रैल-मई में 21.38 अरब डॉलर तक पहुंच गया। एक साल पहले इसी अवधि में यह 9.9 अरब डॉलर था।

आभूषण की जोरदार मांग
भारत सोने का सबसे बड़ा आयातक है। मुख्य रूप से आभूषण उद्योग की मांग को पूरा करने के लिये सोने का आयात किया जाता है। मात्रा के हिसाब से सोने का आयात सालाना 800 से 900 टन तक रहता है। चालू वित्त वर्ष के पहले दो महीनों में रत्न एवं आभूषण निर्यात कई गुना बढ़कर 6.34 अरब डॉलर रहा जो इससे पिछले वर्ष की इसी अवधि में 1.1 अरब डॉलर था।

मई में सोने का आयात
अगर बात मई 2021 की करें तो इस महीने में करीब 5000 करोड़ रुपये के सोने का आयात किया गया। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। साल 2020 के मई में सिर्फ 7.63 करोड डॉलर का सोना आयात किया गया था। अगर बात चांदी के आयात की करें तो चालू वित्त वर्ष के अप्रैल मई महीने में यह इसका बिल $7 अरब के करीब का रहा है। देश में मांग बढ़ने की वजह से सोने के आयात में तेजी आई है, जबकि मांग कमजोर होने की वजह से चांदी के आयात में कमजोरी दर्ज की गई है।