Sunday, December 21, 2025
Home Blog Page 2846

एलन के 509 स्टूडेंट्स NTSE स्काॅलरशिप के लिए चयनित

कोटा। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) द्वारा राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई-2020) द्वितीय चरण के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। परिणामों में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने एक बार फिर श्रेष्ठता सिद्ध की है।

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक नवीन माहेश्वरी ने बताया कि एनसीईआरटी द्वारा जारी परिणामों में देशभर में कुल 2060 विद्यार्थियों को चयनित घोषित किया गया है। जिसमें एलन के़ 509 विद्यार्थियों का चयन स्काॅलरशिप के लिए सुनिश्चित हुआ है। इसमें क्लासरूम कोचिंग के 351, वर्कशाॅप के 130 तथा दूरस्थ शिक्षा से 28 विद्यार्थी एलन से जुड़े हुए हैं ।

इसके लिए सामान्य श्रेणी की कटऑफ़ 132, ओबीसी की कटऑफ़ 110, एससी की 98, एसटी की 89 एवं इडब्ल्यूएस की 81 रही। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा द्वितीय चरण में चुने जाने वाले विद्यार्थियों को मासिक स्काॅलरशिप दी जाती है। इसके प्रथम चरण की परीक्षा स्टेट बोर्ड द्वारा आयोजित की जाती है।

द्वितीय चरण की परीक्षा इसी वर्ष फरवरी माह में हुई थी। इस परीक्षा के बाद कटऑफ़ मार्क्स के आधार पर छात्रवृत्ति के लिए विद्यार्थियों का चयन किया गया है। राष्ट्रीय स्तर पर चयनित विद्यार्थियों को 11वीं और 12वीं में प्रतिमाह स्काॅलरशिप 1250 रूपए मिलेगी। ग्रेजुएशन और पीजी स्तर पर उन्हें 2 हजार रूपए प्रतिमाह यानी सालाना 24 हजार स्काॅलरशिप मिलेगी।

संसद के मानसून सत्र की सरगर्मियां तेज, लोकसभाध्यक्ष से मिले संसदीय कार्य मंत्री

नई दिल्ली। संसद के सोमवार से प्रारंभ हो रहे मानसून सत्र को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। संसदीय कार्यमंत्री प्रल्हाद जोशी तथा संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल और वी. मुरलीधरन ने शनिवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से उनके आवास जाकर भेंट की।

लोकसभा अध्यक्ष बिरला और तीनों मंत्रियों के बीच सत्र की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। सत्र के दौरान सदन में कोविड गाइडलाइंस की पालना, सोशल डिस्टेंसिंग, स्वास्थ्य सुरक्षा संबंधी तैयारियों के साथ सदन में कामकाज को लेकर लोकसभा अध्यक्ष और मंत्रियों ने करीब 35 मिनट मंथन किया।

इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें आशा है कि सत्र के दौरान पूर्व की भांति पक्ष और विपक्ष से सहयोग मिलेगा तथा हम जनता की आशाओं व अपेक्षाओं के पूरा करने की दिशा में सक्रियता से कार्य करेंगे।

इससे पूर्व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड़ा तथा पंकज चैधरी के साथ लोकसभा अध्यक्ष बिरला से उनके घर जाकर मिलीं। इस दौरान बिरला और मंत्रियों के बीच विविध विषयों में बात हुई। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि निर्मला जी के नेतृत्व में वित्त मंत्रालय यूंही देश की प्रगति में अपनी भूमिका निभाता रहेगा। विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी भी शनिवार को लोकसभा अध्यक्ष बिरला से मिलीं तथा मार्गदर्शन प्राप्त किया।

नवीन व नवीकरणरीय ऊर्जा क्षेत्र में असीम संभावनाएं
केंद्रीय विद्युत तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय मंत्री आरके सिंह ने भी लोकसभा अध्यक्ष बिरला से शनिवार दोपहर उनके घर जाकर बात की। इस दौरान बिरला ने उन्हें नए दायित्व की शुभकामना देते हुए कहा कि परम्परागत ऊर्जा के साथ नवीन और नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में आज असीम संभावनाएं हैं। पूरे विश्व में आज नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा के अधिकतम उत्पादन और उपयोग पर बल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे आशा है कि आरके सिंह के नेतृत्व में इस दिशा में तेजी से कार्य होगा।

नए दायित्व भी कुशलता से निभाएंगे गोयल
केंद्रीय कपड़ा, वाणिज्य एवं उद्योग, उपभोक्ता मामले तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री पीयूष गोयल भी शनिवार रात लोकसभा अध्यक्ष बिरला से मिले। बिरला ने ने उन्हें दायित्व के लिए शुभकामनाएं दीं तथा उम्मीद जताई कि जिस कुशलता से उन्होंने पिछली जिम्मेदारियों को पूरा किया, उसी तरह नए दायित्वाों के निर्वहन में भी वे सफल रहेंगे।

पारुल ने दुर्लभ ग्रुप A नेगेटिव रक्त देकर मरीज की बचाई जान, 7वीं बार किया रक्तदान

कोटा। शहर में रक्तदान करने में महिलाओं का योगदान भी अनुकरणीय बनता जा रहा है। हीमोग्लोबिन व वजन के मापदंड को पूरा करने वाली महिलाएं कमोबेश कम ही होती है। किंतु बढ़-चढ कर हिस्सा लेना और अपने उत्साह से अन्य को प्रेरित करने में वे कभी पीछे नही रही है। अमुमन यही कारण है कि शहर में रक्तदान की जागरूकता को निरन्तर बढ़ावा मिल रहा है।

टीम जीवनदाता के संयोजक भुवनेश गुप्ता बताते है कि टीम के सदस्य मनोज जैन की भतीजी बजरंगनगर निवासी पारुल जैन (24) वर्ष में दो बार स्वेच्छिक रक्तदान करती है। इन बार निजी अस्पताल में भर्ती मरीज को दुर्लभ ग्रुप ऐ नेगेटीव की आवश्यकता थी। मनोज जैन ने टीम जीवनदाता के ग्रुप में सोशल मीडिया के संदेश को देख पारुल से चर्चा की । सदैव से रक्तदान को लेकर सकारात्मक एचडीएफ़सी बैंक में कार्यरत पारुल के रक्तदान करने के तीन माह पूर्ण ही हुए थे ।

रोगी की स्थिति को देखकर तुरंत चाचा के साथ ब्लड बैंक आ गयी और सातवीं बार खुशी से रक्तदान किया। रक्तदान के लिये सदैव अपने आपको शारारिक रूप से फिट रखने वाली पारुल का कहना है कि वो चाहती है कि रक्तदान में महिलाओं का प्रतिशत बढ़े । बिटिया रक्तदान के इस संस्कार को परिवार के संस्कार की भांति अपना ले ताकि हर क्षेत्र में अग्रणी महिला इस क्षेत्र में भी अपना दबदबा बनाये। मौक़े पर तीमारदार ने बिटिया के इस ज़ज़्बे को देखकर स्वयं भी रक्तदान करने का संकल्प लिया।

इंदौर बाजार/ सोयाबीन रिफाइंड में तेजी, शक्कर नरम

इंदौर। खाद्य तेल बाजार में शनिवार को सोयाबीन रिफाइंड 10 रुपये और पाम तेल के भाव में 10 रुपये प्रति 10 किलोग्राम की तेजी हुई। किराना बाजार में शक्कर के भाव में 20 रुपये प्रति क्विंटल की कमी हुई। कारोबारियों के अनुमान के मुताबिक शक्कर में 10 गाड़ी की आवक हुई।

तिलहन : सोयाबीन 7000 से 7200, सरसों (निमाड़ी) 6100 से 6200 रुपये प्रति क्विंटल। तेल: मूंगफली तेल इंदौर 1420 से 1440, सोयाबीन रिफाइंड इंदौर 1380 से 1385, सोयाबीन साल्वेंट 1305 से 1310, पाम तेल 1275 से 1280 रुपये प्रति 10 किलोग्राम।

कपास्या खली :कपास्या खली इंदौर 1975, कपास्या खली देवास 1975, कपास्या खली उज्जैन 1975, कपास्या खली खंडवा 1950, कपास्या खली बुरहानपुर 1950 रुपये प्रति 60 किलोग्राम बोरी। कपास्या खली अकोला 2800 रुपये प्रति क्विंटल।

इंदौर किराना बाजार: शक्कर 3350 से 3400, शक्कर मोटा दाना 3450 से 3500 रुपये प्रति क्विंटल। गुड़ भेली 3500 से 3550, गुड़ कटोरा 3700 से 3750, गुड़ लड्डू 3800 से 3850, गुड़ मालवी 4000 से 4050 रुपये प्रति क्विंटल।

खोपरा गोला: खोपरा गोला 185 से 200 रुपये प्रति किलोग्राम खोपरा बूरा 2400 से 3550 रुपये प्रति 15 किलोग्राम। हल्दी: हल्दी (खड़ी) सांगली 158 से 160, हल्दी (खड़ी) निजामाबाद 110 से 130, पिसी हल्दी 165 से 185 रुपये प्रति किलोग्राम। साबूदाना: साबूदाना 4400 से 5300, पैकिंग में 5700 से 5800 रुपये प्रति क्विंटल।

इंदौर मंडी/ मसूर, तुअर, उड़द के भाव में कमी में गिरावट

इंदौर। स्थानीय संयोगितागंज अनाज मंडी में शनिवार को कमजोर लिवाली से मसूर 50 रुपये, तुअर (अरहर) 100 रुपये एवं उड़द के भाव में 100 रुपये प्रति क्विंटल की कमी हुई। कारोबारियो के अनुसार स्टॉक सीमा के विरोध के चलते आज व्यापारियों ने खरीदी नहीं की।

दलहन: चना (कांटा) 4900 से 4925, मसूर 6200 से 6250, तुअर (अरहर) निमाड़ी 5500 से 6100, तुअर सफेद (महाराष्ट्र) 6350 से 6400, तुअर (कर्नाटक) 6500 से 6700, मूंग 6300 से 6350, मूंग हल्की 5700 से 5900, उड़द 6000 से 6400, हल्की 5500 से 5800 रुपये प्रति क्विंटल।

दाल: तुअर (अरहर) दाल सवा नंबर 8500 से 8600, तुअर दाल फूल 8700 से 8900, तुअर दाल बोल्ड 9100 से 9500, आयातित तुअर दाल 8300 से 8400,
चना दाल 5950 से 6550, मसूर दाल 7150 से 7450, मूंग दाल 6900 से 7200, मूंग मोगर 8000 से 8300, उड़द दाल 8700 से 9000, उड़द मोगर 9200 से 9600 रुपये प्रति क्विंटल।

चावल: बासमती (921) 9000 से 9500, तिबार 7500 से 8000, दुबार 6500 से 7000, मिनी दुबार 5500 से 6000, मोगरा 3500 से 5500, बासमती सैला 5000 से 7000, कालीमूंछ 6800 से 7000, राजभोग 5800 से 6000, दूबराज 3500 से 4000, परमल 2700 से 2850, हंसा सैला 2600 से 2750, हंसा सफेद 2400 से 2500, पोहा 3200 से 3700 रुपये प्रति क्विंटल।

कोटा मंडी/ आवक की कमी से सोयाबीन और सरसों में उछाल

कोटा। भामाशाह अनाज मंडी शनिवार को आवक की कमी से सोयाबीन 100 रुपये प्रति क्विंटल और सरसों 250 रुपये प्रति क्विंटल तेज बिकी । कमजोर उठाव से लहसुन मिडियम 300 रुपये प्रति क्विंटल मंदा रहा। मंडी में सभी जिंसों की मिलाकर करीब 20 हजार कट्टे की आवक रही। लहसुन की आवक लगभग 9000 कट्टे की रही। जिंसों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे-

गेहूं मिल क्वालिटी 1600 से 1725 गेहूं टुकड़ी एवरेज 1720 से 1825 गेहूं बेस्ट टुकड़ी 1825 से 1931 मक्का 1700 से 1850 जौ 1300 से 1500 ज्वार 1100 से 3500 धान (1509 ) 1800 से 2300 धान पूसा (1) 2300 से 2530 धान (1121) 2100 से 2601 धान सुगंधा 1800 से 2200 सोयाबीन मिल क्वालिटी 5500 से 7820 सरसों 6000 से 6920 अलसी 6300 से 6500 तिल्ली 6500 से 7500 रुपये प्रति क्विंटल।

मसूर 4800 से 5000 चना 4200 से 4550 चना गुलाबी 4200 से 4550 चना मौसमी 4200 से 4400 चना कांटा 4000 से 4350 उड़द 3000 से 6250 ग्वार 3000 से 3750 मैथी 5500 से 5950 कलौंजी 18000 से 19300 धनिया पुराना 4500 से 5600 धनिया नया बादामी 5500 से 5700 ईगल 5800 से 6000 रंगदार 6000 से 7000 रुपये प्रति क्विंटल रहा। लहसुन 1600 से 9000 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

व्यापार महासंघ की पहल पर वैक्सीनेशन कैंपों में 843 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई

कोटा। कोटा व्यापार महासंघ की पहल पर शनिवार को वैक्सीनेशन कैंपों में 843 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई गई। दी होलसेल क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन द्वारा आयोजित शिविर में 523 व्यक्तियों को प्रथम डोज एवं अग्रवाल दिगंबर जैन समाज द्वारा आयोजित कैंप में 320 व्यक्तियों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई।

कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने शिविरों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वास्थ विभाग मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएस तंवर के नेतृत्व में इन कैंपों को व्यवस्थित रूप से अंजाम देकर व्यापार महासंघ के साथ मिलकर जनहित का कार्य कर रही है। इन स्वास्थ्य विभाग की टीमों एवं कोटा व्यापार महासंघ के कार्यकर्ताओं के संयुक्त प्रयासों से इन कैंपों का सफलतापूर्वक पिछले 4 माह से संचालन किया जा रहा है।

कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन महासचिव अशोक माहेश्वरी, श्री सर्राफा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष चेतन जैन, न्यू क्लॉथ मार्केट के सचिव राजेंद्र जैन, अग्रवाल दिगंबर जैन समाज के सचिव विकास जैन, शिव जैन दमदमा वाला ने आज कैम्प में स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम का माला पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया एवं उनका उत्साहवर्धन किया ।

किसान को लात मारने वाले SDM का तबादला, दफ्तर पर किसानों का धरना

सांचौर। जालोर जिले के सांचौर क्षेत्र के प्रतापपुरा में गांव में गुरुवार को एक किसान को एसडीएम भूपेंद्र यादव द्वारा लात मारने के मामले को तूल पकड़ते देख राज्य सरकार ने देर रात को आदेश जारी कर उनका स्थानांतरण सांचौर से जोधपुर में जोधपुर विकास प्राधिकरण में उपायुक्त पद पर किया। लेकिन उसके बाद भी किसानों का धरना जारी रहा।

किसानों की मांग हैं कि उन्हें डीएलसी दर से 20 गुणा अधिक दर से रेट दी जाए। तथा एसडीएम यादव को सस्पेंड करने, किसान परिवार पर दर्ज किया गया मामला वापस लेने आदि मांगों को लेकर शनिवार को भी धरना जारी रखेंगे। किसान नेताओं ने बड़ी संख्या में शनिवार को सांचौर एसडीएम कार्यालय के बाहर किसानों को एकत्रित होने की अपील की।

ज्ञात रहे कि जालोर जिले के सांचौर क्षेत्र के प्रतापपुरा में गांव में गुरुवार को एसडीएम भूपेंद्र यादव ने किसान नरसिंह राम चौधरी झगड़ा हो गए। एसडीएम याद ने नरसिंहराम को लात मार दी। वीडियो में वे किसानों की तरफ लात बढ़ाते भी साफ दिख रहे हैं। आक्रोशित किसानों और पुलिस के बीच धक्कामुक्की और हाथापाई की नौबत आ गई।

भारत माला परियोजना के तहत अमृतसर से जामनगर तक बनने वाले एक्सप्रेस-वे 754के का निर्माण प्रतापपुरा की सरहद में गुरुवार को ही शुरू हुआ और ग्रामीणों ने रुकवा दिया। जिस पर एसडीएम मौके पर पहुंचे थे तथा वहां उन्होंने किसान को लात मारी थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

मामले में किसानों के खिलाफ हमला, राजकार्य में बाधा का मामला सांचौर पुलिस थाने में दर्ज करवाया है। इधर एसडीएम द्वारा लात मारने के विरोध में किसानों ने शुक्रवार सुबह से ही सांचौर एसडीएम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए थे।

कॉलेज एवं यूनिवर्सिटीज में 1 अगस्त से शुरू होंगे एडमिशन, नया सेशन 1 अक्टूबर से

नई दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने 2021-22 सेशन के लिए एकेडमिक कैलेंडर और एग्जाम के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। इसमें कहा गया है कि सभी विश्वविद्यालयों को 31 अगस्त 2021 से पहले फाइनल ईयर और सेमेस्टर के एग्जाम करवाने होंगे। नए एडमिशन को लेकर भी UGC ने निर्देश दिए हैं।

गाइडलाइंस के मुताबिक 2021 में अंडर ग्रेजुएट्स के एडमिशन में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करने को कहा गया है। इसके तहत एडमिशन की शुरुआत CBSE, ICSE और दूसरे स्टेट बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट जारी होने के बाद यानी 1 अगस्त से की जाएगी। नया एकेडमिक सेशन 1 अक्टूबर 2021 से शुरू होगा।

सभी विश्विद्यालयों को एडमिशन प्रोसेस 30 सितंबर 2021 तक खत्म करने के निर्देश दिए गए हैं। खाली सीटें भरने के लिए 31 अक्टूबर तक का समय दिया गया है। किन्हीं वजहों से 12वीं के किसी बोर्ड का रिजल्ट देरी से आता है तो नया सेशन 18 अक्टूबर से शुरू किया जा सकता है।

गाइडलाइन

  • कोरोना संक्रमण को देखते हुए 31 अक्टूबर तक एडमिशन कैंसिल कराने वाले छात्रों से यूनिवर्सिटी कैंसिलेशन फीस नहीं ले सकेगी।
  • 31 दिसंबर तक एडमिशन कैंसिल कराने वाले छात्र से अधिकतम 1 हजार रुपए प्रोसेसिंग फीस के रूप में लिए जा सकते हैं।
  • सेशन ऑनलाइन चलेगा या ऑफलाइन, इसका फैसला UGC ने राज्यों पर ही छोड़ दिया है।
  • एकेडमिक कैलेंडर और गाइडलाइंस NICTE, NCTE, BCI, NMC, DCI, NIC, PCI और आयुष जैसी एजुकेशनल बॉडी से सलाह के बाद जारी की गई हैं।

UGC ने क्या कहा?
कुछ राज्यों के स्टेट बोर्ड पहले ही 12वीं बोर्ड के रिजल्ट जारी कर चुके हैं। इनमें हिमाचल प्रदेश और बिहार जैसे राज्य शामिल हैं, जबकि कई राज्यों में प्रोसेस जारी है। उम्मीद है कि ज्यादातर स्टेट बोर्ड 31 जुलाई से पहले 12वीं बोर्ड के रिजल्ट जारी कर देंगे। UGC ने उम्मीद जताई है कि CBSE और ICSE बोर्ड भी तय समय तक रिजल्ट जारी कर देंगे।

रविकिशन जन्मदिन: रामलीला में महिला का रोल करने पर पड़ी थी पिता से बहुत मार

मुंबई। भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार कहे जाने वाले रवि किशन 52 साल के हो गए हैं। 17 जुलाई 1971 को उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के बिसुईं गांव में जन्मे रवि ने जहां भोजपुरी सिनेमा में अपना एक अलग मुकाम बनाया है। वहीं, बॉलीवुड फिल्मों में भी उन्होंने अपने अभिनय की छाप छोड़ी है।

एक दौर ऐसा भी था जब रवि को अपनी अदाकारी के शौक को पूरा करने के लिए पिता से छिपकर घर से निकलना पड़ता था। रवि के पिता गांव के पुजारी थे। रवि ने एक इंटरव्यू के दौरान खुद स्वीकारा था कि उनके पिता नहीं चाहते थे कि वे एक्टर बनें।

मैं गांव में कभी-कभी रामलीला में महिलाओं का रोल करता था। पिताजी को पसंद नहीं था कि बेटा पढ़ने-लिखने की जगह नाटक करे। उन्हें लगता था कि बेटा नालायक हो गया है। वह जीवन में कुछ नहीं कर पाएगा। इससे नाराज पिताजी अक्सर मेरी पिटाई कर देते थे। यह कहना है एक्टर रविकिशन का।

रवि किशन का पूरा नाम रवि किशन शुक्ला है। रवि न एक इंटरव्यू में बताया था, “पिताजी छोटी-छोटी बातों पर मुझसे गुस्सा हो जाते थे, मेरी पिटाई करने लगते थे। मां मुझे अक्सर बचाने की कोशिश करती थी, लेकिन वे नहीं मानते थे। एक बार पिताजी ने जब मेरी जमकर पिटाई की तो मां ने कहा बेटा जान बचाकर यहां से भाग जा। मां की बात मान मैंने घर छोड़ दिया और मुंबई पहुंच गया।”

रवि ने उस दौर में भोजपुरी फिल्मों में काम किया, जब उनका करियर हिंदी फिल्मों में तकरीबन खत्म होता जा रहा था। रवि किशन ने बॉलीवुड में नाकामी के बाद भोजपुरी फिल्म ‘सईंया हमार’ साइन की। यह फिल्म जबरदस्त हिट साबित हुई और रवि भोजपुरी के स्टार के रूप में स्थापित हो गए।

इसके बाद भोजपुरी फिल्मों से रवि का नाता और मजबूत होता चला गया। हालांकि, उनपर भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी ने एक समय पर यह आरोप भी लगाए थे कि वह खुद को भोजपुरी अभिनेता मानने में शर्म महसूस करते हैं। भोजपुरी फिल्मों के बढ़ते प्रभाव का ही असर था कि रवि हिंदी फिल्मों में भी फिर से सक्रिय हुए। रवि किशन की शादी हो चुकी है और वे चार बच्चों के पिता हैं। रवि की पत्नी का नाम प्रीति है। रवि पत्नी और चारों बच्चों (बेटा रेवा, बेटियां तनिष्क, इशिता और सक्षम) के साथ मुंबई में रहते हैं।