बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 86 अंक लुढ़का, निफ्टी 11,552 पर बंद

0
830

नई दिल्ली। अधिकांश समय हरे निशान में कारोबार करने के बाद अंतिम समय में छाई बिकवाली के कारण घरेलू शेयर बाजार एक बार फिर लाल निशान में बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 86 अंकों की गिरावट के साथ 38,736 अंकों पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 30 अंकों की गिरावट के साथ 11,552 अंकों पर बंद हुआ।

सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल
सेंसेक्स में शुक्रवार को दिनभर के कारोबार में मिला-जुला रुख दिखा। दिनभर के कारोबार के बाद मिडकैप और स्मॉलकैप कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। वहीं, बैंकिंग, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर बिकवाली के कारण 100 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए। मेटल, कंज्यूमर ड्यूरेबल, आईटी, हेल्थकेयर सेक्टर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। निफ्टी में बैंक, प्राइवेट बैंक, फाइनेंस सर्विसेंज, एफएमसीजी सेक्टर के शेयर लाल और ऑटो, आईटी, मीडिया, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, रियल्टी सेक्टर के शेयर हरे निशान में बंद हुए।

ये हैं टॉप गेनर
सेंसेक्स में बलरामपुर चीनी मिल्स 10.72 फीसदी, क्वैस 9.14 फीसदी, वीगार्ड 6.65 फीसदी, फिलिप्स कार्बन ब्लैक लिमिटेड 5.69, इंटेलेक्ट डिजाइन एरिना लिमिटेड 5.50 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे। निफ्टी में जी एंटरटेनमेंट 7.59 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील 4.96 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प 4.59 फीसदी, इंड्सइंड बैंक 3.61 फीसदी, टाटा मोटर्स 3.20 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे।

ये हैं टॉप लूजर
इरिस लाइफसाइंसेस लिमिटेड 7.79 फीसदी, कॉक्स एंड किंग्स 4.96 फीसदी, नौकरी डॉट कॉम 4.96, मनपसंद वेबरेजेस 4.87 फीसदी, डीएचएफएल में 4.14 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे। निफ्टी मं टेक महिंद्रा, 1.41 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 1.17 फीसदी, आईओसी 0.78 फीसदी, यूपीएल 0.54 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप गेनर रहे।